दिन रात एक करना मुहावरे का अर्थ लिखो और वाक्य में प्रयोग करो

din raat ek karna muhavare ka arth aur vakya prayog, दिन रात एक करना मुहावरे का अर्थ और वाक्य प्रयोग

वैसे तो जीवन में अनेक तरह के ऐसे मुहावरे है जो की आपके लिए काफी उपयोगी हो सकते है । मगर आपको बता दे की यह जो मुहावरा है वह सबसे अलग है ‌‌‌क्योकी यह कई बार परिक्षाओ में पूछा गया है और आज भी पूछा जा रहा है । तो आपको इस मुहावरे के बारे में ज्ञान होना जरूरी है

दिन रात एक करना मुहावरे का सही अर्थ क्या होगा बताइए

‌‌‌मुहावरा ‌‌‌हिंदी में (idiom in Hindi)मतलब‌‌‌ ‌‌‌या अर्थ (Meaning in Hindi)
दिन रात एक करनाबहुत कठिन परिश्रम करना ।

दिन रात एक करना मुहावरे के अर्थ को समझने का प्रयास करे

वैसे दिन रात केवल सूर्य के कारण से ही होते है ओर दिन रात एक करना चाहते हो तो इसके लिए सूर्य को हमेशा के लिए शांत करना होगा । यानि सूर्य का ताप नष्ट करना होगा तब जाकर दिन रात एक होगा । मगर आपको पता है की यह सब करना आसान नही है बल्की ऐसा ‌‌‌करने के लिए आपको बहुत अधिक कठिन परिश्रम करना होगा । तब जाकर दिन रात एक होगा । अगर इस बात को ध्यान में रखे तो दिन रात एक करना मुहावरे का सही अर्थ बहुत अधिक परिश्रम करना होता है ।

‌‌‌विद्वानो आपको बता दे की दिन रात एक करना मुहावरे के बारे में यह जानकारी आपके लिए जितनी उपयोगी है उससे भी अधिक उपयोगी आपके लिए वाक्य प्रयोग हो सकते है तो इन्हे भी देखे

दिन रात एक करना मुहावरे का अर्थ लिखो और वाक्य में प्रयोग करो

दिन रात एक करना मुहावरे का वाक्य में प्रयोग किजिए

‌‌‌1. वाक्य में प्रयोग अगर तुम जीवन में नोकरी लगना चाहते हो तो तुम्हे दिन रात एक करना होगा तभी तुम्हारे सपने साकार हो सकते है।

2. वाक्य में प्रयोग स्वयं के व्यापार में सफल होने के लिए अंबानी को भी दिन रात एक करना पड़ा था तो फिर हम तो है ही क्या ।

3. वाक्य में प्रयोग महेश को चोर होने का केश बना कर पुलिस ने जेल में डाल दिया और इस गुन्हा से बचने के ‌‌‌लिए उसे दिन रात कर करना पड़ा था ।

4. वाक्य में प्रयोग महेश को उसके पिता ने कहा की बेटा IAS बनना पकड़े बनाने जितना आसान नही है उसके लिए दिन रात एक करना पड़ता है ।

5. वाक्य में प्रयोग मोदी जी को चुनाव में जीतने के लिए दिन रात एक करना पड़ा तब जाकर वे आज सफल हो सके ।

‌‌‌6. वाक्य में प्रयोग अगर हर कोई दिन रात एक कर सकता था तो आज हर घर में एक सरकारी कर्मचारी होता  ।

‌‌‌बंदर (Monkey) ने दिन रात एक कर दिए , एक मजेदार कहानी

एक जंगल (Forest) में एक बंदर (Monkey) रहता था। वह हमेशा अपने दोस्तों के साथ मस्ती करता रहता था और खाने के लिए जंगल (Forest) में उछलता फिरता था। उसे अपने जीवन से कोई परेशानी नहीं थी। ‌‌‌बल्की वह तो अपना जीवन काफी अधिक आराम से बिताता था । दरसल जो बंदर (Monkey) था वह हमेशा अपने और अपने दोस्तो के साथ मजे से रहता था और उनके साथ समय बिताना उसे काफी अधिक पसंद हुआ करता था ।

एक दिन, बंदर (Monkey) ने अपने दोस्तों से सुना कि मानव (Man) आया है और उसने जंगल (Forest) के बाहर एक नया विशाल आवास बनाया है। ‌‌‌और ऐसा सुन कर बंदर (Monkey) ने सोचा की चलो मानव (Man) के पास जाते है ओर देखते है की आखिर कोन मानव (Man) है ओर कैसा दिखता है । बंदर (Monkey) का आज से पहले कभी मानव (Man) देखा हुआ नही था तो वह मानव (Man) को देखने के लिए उसके पास चला गया । बंदर (Monkey) को देखकर मानव (Man) बहुत खुश हुआ और उसे खाने के लिए केले देने लगा।

‌‌‌और यह सब होने के कारण से बंदर (Monkey) पहले तो काफी अधिक खुश हुआ मगर फिर बंदर (Monkey) खुश नहीं था क्योंकि उसे लगा कि उसे कुछ नया सीखना चाहिए। वह नये विचारों के साथ मानव (Man) को देखता रहता था और सोचता था कि वह भी कुछ नया करना चाहिए। ‌‌‌मगर बंदर (Monkey) को समझ में नही आ रहा था की आखिर क्या सिखा जाए । क्योकी उसे इतना अधिक अनुभव नही था की वह मानव (Man) से कुछ भी सिख सकता है।

‌‌‌बंदर (Monkey) को अचनाक एक वृक्ष दिखा और बंदर (Monkey) ने फिर सोचा कि वह उस वृक्ष पर चढ़कर कुछ नया सीख सकता है जो उसे पहले नहीं पता था। ‌‌‌बंदर (Monkey) वृक्ष पर चढने के लिए के लिए तैयार था । मगर जैसे ही वह वृक्ष पर चढने के लिए आगे बढता है मानव (Man) उसे कहता है की बंदर (Monkey) भाई तुमसे ना हो पाएगा । और यह सुन कर बंदर (Monkey) ने उससे कहा की यह काम तो मेरे बाए हाथ का है और इसे मैं बड़ी ही आसानी से पूरा कर सकता हूं  । ओर इस तरह से कहते हुए बंदर (Monkey) ने कहा की तुम ‌‌‌देखो की मैं क्या करता हूं ।

बंदर (Monkey) पेंड़ के पास जाता है और उस पेड़ के पास जाकर चढने की कोशिश करता है मगर बंदर (Monkey) से यह न हो पाया । जिसके कारण से बंदर (Monkey) को काफी अधिक घुस्सा आ गया और उसने मानव (Man) से कहा की मैं जीवन में इस पेड़ पर जरूर चढ कर रहूंगा । और इस तरह से कहने के बाद में बंदर (Monkey) कही पर चला गया ।

‌‌‌वह काफी अधिक एक्साइज करने लगा और दूसरे दिन आया । और फिसे उपर चढने में लग गया । मगर इस बार भी बंदर (Monkey) सफल न हो सका और यह देख कर मानव (Man) खुब हसने लग गया था । मगर बंदर (Monkey) ने हार नही मानी और उसने फिर से कोशिश करने की ठान ली ।

‌‌‌बंदर (Monkey) ने दिन रात एक कर दिए , एक मजेदार कहानी

‌‌‌इस बार बंदर (Monkey) बार बार उपर चढने की कोशिश करने में लगा रहाता है। मगर जब बंदर (Monkey) से नही हुआ तो वह दिन रात एक करने के लिए तैयार हो गया ओर वह उपर चढने की कोशिश करने लगा था । ‌‌‌काफी अधिक कोशिशो के बाद में बंदर (Monkey) उपर चढ पाया था । और इस बात से बंदर (Monkey) को काफी खुशी हुई । तब मानव (Man) ने बंदर (Monkey) से कहा की तुमने यह केवल एक बार में नही किया था बल्की तुमने दिन रात एक कर दिए तब जाकर ऐसा हुआ था । और इसी तरह से अगर तुम किसी काम में दिन रात एक करते हो तो उसमें सफल हो सकते हो ।

‌‌‌मानव (Man) की बात सुन कर बंदर (Monkey) समझ गया की आखिर मामला क्या है  और इसके बाद में बंदर (Monkey) से जो काम नही होता था उसे करने के लिए वह तब तक लगा रहता था जब तक वह काम पूरा नही हो जाता था । और इस तरह से बंदर (Monkey) था ।

बंदर (Monkey) के दिन रात एक करने के कारण से वह उस काम में सफल जरूर होता था और फिर बंदर (Monkey) का जीवन इसी तरह से ‌‌‌चलता रहता है ।

Leave a Comment