मिट्टी का माधो मुहावरे का अर्थ और वाक्य बताइए

mitti ka madho muhavare ka arth, मिट्टी का माधो मुहावरे का अर्थ और वाक्य में प्रयोग

मिट्टी को साधारण भाषा में माटी कहते है जो की असल में मृदा होती है । मगर यह मिट्टी का माधो क्या होता है । तो आपको बात दे की यह एक मुहावरा है जो की काफी अधिक प्रसिद्ध ‌‌‌है जिसे कई बार पूछा भी गया है  । जिसके कारण से आपको इसके बारे में पता होना भी जरूरी है तो आइए जान लेते है –

मिट्टी का माधो मुहावरे का सही अर्थ क्या होगा

‌‌‌मुहावरा ‌‌‌हिंदी में (idiom in Hindi)मतलब‌‌‌ ‌‌‌या अर्थ (Meaning in Hindi)
मिट्टी का माधोमुर्ख होना ।

‌‌‌मिट्टी का माधो मुहावरे के अर्थ को समझने का प्रयास करे

वैसे मिट्टी के बारे में आपको पता है मगर माधो के बारे में आपको पता नही है । तो आपको बता दे की माधो का मतलब पुतला होता है । और इस तरह से मिट्टी का माधो का मतलब हुआ मिट्टी से बना हुआ पुतला । क्योकी आपको पता होगा की जो मिट्टी का पुतला होता है ‌‌‌वह सोच समझ नही सकता है, और आज की इस दुनिया में वह कुछ भी नही कर सकता है । तो ऐसे बहुत सोर लोग भी होते है और उन्हे मुर्ख कहा जाता है । तो इस आधार पर मिट्टी का माधो होना मुहावरे का सही अर्थ मुर्ख होना होता है ।

विद्वानो मुहावरे को सही तरह से समझने के लिए यह जरूरी है की आपको वाक्य में प्रयोग ‌‌‌भी सही तरह से करने आते हो तो आइए वाक्य जानते है

मिट्टी का माधो मुहावरे का अर्थ और वाक्य बताइए

मिट्टी का माधो मुहावरे का वाक्य में प्रयोग किजिए

1. वाक्य में प्रयोग मंत्री सहाब को पता था की वह इस बार चुनाव में विजेता नही बनेगे मगर फिर भी चुनाव में खड़े हो गए, इससे क्या वह अपने आपको मिट्टी का माधो साबित करना चाहते थे ।

2. वाक्य में प्रयोग हमारे प्यारे राहुल गांधी जी भाषण ‌‌‌देते हुए ऐसी ऐसी बाते कर लेते है जिसे सुन कर हर कोई समझेगा की राहुल गांधी जी मिट्टी के माधो है ।

3. वाक्य में प्रयोग सज्जन को एक अच्छी सी कंपनी में 30 हजार महिने की नोकरी मिली थी मगर एक छोटी सी बात के कारण से कंपनी छोड़ कर आ गया इससे पता लगता है की सज्जन मिट्टी का माधो है ।

‌‌‌4. वाक्य में प्रयोग सरोज तो पूरी मिट्टी की माधो निकली उसने तो एक ऐसे लड़के से विवाह किया है जो की सही तरह से चल भी नही सकता है ।

5. वाक्य में प्रयोग सजना के लिए एक डॉक्टर का रिश्ता आया था मगर पता नही उस मिट्टी के माधो ने किस बात के लिए इस रिश्ते के लिए मना कर दिया ।

6. वाक्य में प्रयोग राहुल को पुलिसकर्मी की नोकरी मिली थी मगर वह ठहरा ‌‌‌मिट्टी का माधो नोकरी जॉइन तक नही की ।

7. वाक्य में प्रयोग किशोर को उसके पिता ने काफी समझाया की कॉलेजे करने से अच्छा है की तुम फोज पुलिस की तैयारी करो मगर किशोर ठहरा मिट्टी का माधो पिताजी की एक नही सुनी ।

चीता (Leopard) की मुलाकात मिट्टी के माधो से हुई, एक मजेदार कहानी

एक जंगल में चीता (Leopard) रहता था ‌‌‌चीता (Leopard) ऐसा नही था की वह अपने आप में खुश रहे । बल्की वह अन्य सभी जानवरो से अलग रहता था और हमेशा कुछ नया जानने की कोशिश करता था । दरसल ‌‌‌चीता (Leopard) बहुत ही जिज्ञासु था। वह अपने आसपास के सभी चीजों को जानना चाहता था और हर रोज उसका एक नया प्रयोग होता था।

एक दिन, चीता (Leopard) ने एक बिल्ली (cat) को देखा जो एक पेड़ के ऊपर से कूद रही थी। चीता (Leopard) ने उसे देखते ही अपने आप में मुस्कुरा दिया और सोचा ‌‌‌कि यह देखो की आज के युग का मिट्टी का माधो जो की एक पेड़ पर कुदता जा रहा है ।

चीता (Leopard) ने बिल्ली (cat) से कहा, “हे, बिल्ली (cat), तुम क्या कर रही हो? उस पेड़ से तो तुम्हारा बचाव नहीं हो सकता है।”

बिल्ली (cat) ने उत्तर दिया, “हाँ, मैं जानती हूं, लेकिन मेरा मानना है कि इससे मुझे अधिक चांदी मिलेगी।”

चीता (Leopard) ने बिल्ली (cat) को हंसाते हुए कहा, “चांदी? तुम्हारे पास कैसे चांदी होगी? तुम्हारा तो बस एक गिरता हुआ बटुआ ही होगा।”

बिल्ली (cat) ने उत्तर दिया, “हाँ, मेरे पास तो चांदी नहीं है, लेकिन मैंने सोचा कि यदि मैं गिरते समय अपना मुँह खोल दूँगी तो शायद चांदी ‌‌‌मेरे पास आ जाएगी ।

चीता (Leopard) ने बिल्ली (cat) के उत्तर को सुनते हुए अचंभित होकर कहा, “तुम्हारी इस तरह की सोच को देखकर मुझे लगता है कि तुम बहुत ही ‌‌‌तो पूरी ही मिट्टी का माधो हो । ‌‌‌अरे बिल्ली (cat) जरा यह तो बताओ की चांदी नहीं गिरने वाली है, लेकिन तुम्हें यह कैसे मालूम होगा?”

बिल्ली (cat) ने हँसते हुए जवाब दिया, “वह तो मुझे पता ही नहीं है, लेकिन मैं उम्मीद करती हूं कि गिरते समय आसमान से सोना बरसेगा।”

चीता (Leopard) बहुत ही हंस लगा और बोला, “तुम्हारी जो भी ये सोच हो, यह बेवकूफी है। तुम गिरेंगी और सोना नहीं बरसेगा।” ‌‌‌और इतना कह कर चीता (Leopard) जो था वह जोर जोर से हंसने लग जाता है और बिल्ली (cat) का खुब मजाक बनाने लग जाता है।

बिल्ली (cat) ने कहा, “मुझे जितना पता है, तुम्हें इस विषय में कुछ नहीं पता होगा।” ‌‌‌और इस तरह से बिल्ली (cat) कह कर चीता (Leopard) की तरफ देखती है और अपने आप पर गर्व करती है ।

चीता (Leopard) बहुत ही नाराज हो गया और बिल्ली (cat) से कहा, “तुम मिट्टी का माधो हो। मैं तुम्हें अच्छी तरह से जानता हूं और मुझे पता है कि तुम्हारी जो भी सोच हो, वह सही नहीं हो सकती।” ‌‌‌क्योकी ऐसा असल जीवन में आज तक हुआ ही नही है साथ ही मैंने आज इतनी उम्र ले ली है मगर पुर्वजो के मुंह से भी ऐसा कुछ नही सुना है ।

बिल्ली (cat) ने चीता (Leopard) को देखा और कहा, “मुझे तुम्हारे बारे में कुछ नहीं पता है, लेकिन मुझे यकीन है कि तुम भी मेरी तरह ही मुर्ख हो।” ‌‌‌और ऐसा कह कर बिल्ली (cat) अब स्वयं ही हंसने लगी थी क्योकी वह चीते को मुर्ख कह चुकी थी ।

चीता (Leopard) की मुलाकात मिट्टी के माधो से हुई, एक मजेदार कहानी

‌‌‌यह सुन कर चीता (Leopard) को अच्छा नही लगा और वह वहां से चला गया । कुछ दूरी पर जाने के बाद में उसे बंदर (Monkey) मिला । जिसने चीते का हाल चाल पूछा तो चीते ने कहा की एक बिल्ली (cat) मिली थी जो की ऐसा कुछ कह रही थी ।

यह सुन कर बंदर (Monkey) ने भी कहा की वह बिल्ली (cat) तो मिट्टी का माधो है और काफी दिनो से वही पर है और आने जाने ‌‌‌वालो को ऐसा ही कह रही है । और इस तरह से सुन कर चीता (Leopard) हसने लगा और अपने घर पर चला गया । बंदर (Monkey) भी वहां से चला गया । तो इस तरह से चीता (Leopard) की मुलाकात मिट्टी के माधो से हुई थी ।

हाथ पीले करना मुहावरे का अर्थ और वाक्य लिखकर बताइए

ठहाका लगाना मुहावरे का अर्थ और वाक्य में प्रयोग लिखिए

हाथ पैर मारना मुहावरे का अर्थ और वाक्य में प्रयोग लिखकर बताइए

टेढ़ी खीर मुहावरे का अर्थ लिखकर अच्छी तरह से समझाइए

हाथ मलना मुहावरे का अर्थ और वाक्य में प्रयोग

फूला न समाना मुहावरे का अर्थ लिखते हुए वाक्य में प्रयोग कीजिए

loha lena, लोहा लेना मुहावरे का अर्थ और वाक्य में प्रयोग

गाल बजाना मुहावरे का अर्थ क्या होता है और वाक्य प्रयोग भी बता दिजिए

कोल्हू का बैल मुहावरे का अर्थ और वाक्य में प्रयोग

छठी का दूध याद आना मुहावरे का अर्थ

Leave a Comment