‌‌‌जानिए क्या है बिजली गिरना मुहावरे का अर्थ और वाक्य मे प्रयोग

bijli girna muhavare ka arth, बिजली गिरना मुहावरे का अर्थ और वाक्य मे प्रयोग

वर्षा के समय आसमान में चमकने वाली लाईट को बिजली कहा जाता है और यह आसमान से गिरती भी है । मगर हम यहां पर बिजली गिरना मुहावरे के अर्थ के बारे में बात कर रहे ‌‌‌है । और इस लेख में इस मुहावरे के बारे में अच्छी तरह से जान लेगे तो टेंसन न ले सब कुछ बता देगे तो आइए शुरू करते है

बिजली गिरना मुहावरे का अर्थ क्या होगा बताइए

‌‌‌मुहावरा ‌‌‌हिंदी में (idiom in Hindi)मतलब‌‌‌ ‌‌‌या अर्थ (Meaning in Hindi)
बिजली गिरनाबहुत बडी विपत्ति आना ।

बिजली गिरना मुहावरे का अर्थ को समझने का प्रयास करे

अगर आपने अपने जीवन में बिजली गिरते हुए नही देखा है तो अपने दादा दादी से पूछे वे आपको बताएगे की जब बिजली गिरती है तो सब कुछ तबाह हो जाता है । यानि जो भी होता है वह सब कुछ नष्ट हो जाता है और बिजली गिरना काफी बड़ी विपत्ती होती है ।

‌‌‌और इस तरह से हम कह सकते है की बिजली गिरना मुहावरे का अर्थ बहुत बड़ी विपत्ति आना होता है ।

‌‌‌विद्वानो आपके लिए इतना ज्ञान काफी नही है क्योकी आपको वाक्य में प्रयोग भी जानना चाहिए तो आइए जानते है

बिजली गिरना मुहावरे का अर्थ को समझने का प्रयास करे

बिजली गिरना मुहावरे का वाक्य में प्रयोग किजिए

‌‌‌1. वाक्य में प्रयोग जब भारत के नागरिको को पता चला की उनके देश में कोरोना नामक भयकंर बिमारी आ गई है तो मानो सभी को ऐसा लगा की उन पर बिजली गीर गई ।

‌‌‌2. वाक्य में प्रयोग – पप्पू एक बैंक में मनेजर की नोकरी करता था जिसके कारण से उसका घर अच्छी तरह से चल जाता था मगर जब से उसकी नोकरी छूटी है मानो पुरे परिवार पर बिजली गिर गई हो ।

‌‌‌3. वाक्य में प्रयोग – पहले तो ‌‌‌गाव में पानी की कमी रहती थी और आज अधिक वर्षा होने के कारण से बाढ आ गई जिसके कारण से मानो लोगो पर बिजली गिर गई हो ।

4. वाक्य में प्रयोग – जब सज्जन को बिना किसी वजह के पुलिसकर्मी ने पकड़ लिया तो उनके माता पिता को ऐसा लगा की मानो उनके जीवन में बिजली गिर चुकी हो ।

जंगल के जानवरों पर बिजली गिर गई, एक कहानी

एक बार एक जंगल में जंगल के जानवरों का समूह रहता था। वहां पर हर जानवर अपने अपने जीवन में खुश था और सभी मिलकर एक साथ जंगल में खुशी से रहते थे। ‌‌‌सभी जानवर अपने समुंह की रक्षा करते थे और एक साथ मिलकर काम करते थे । जानवरो का जो समुह था वह कभी भी एक दूसरे के खिलाफ नही जाते थे और हमेशा एक दूसरे के साथ रह कर ही काम करते थे ।

लेकिन एक दिन जंगल में बड़ा संकट आया। वहां बड़े-बड़े जंगली जानवर एक बड़ी जंगली बिल्ली के अटक से बच नहीं पा रहे थे। बिल्ली बहुत ही भयानक थी और सभी जानवर उससे बचने की कोशिश कर रहे थे। लेकिन बिल्ली बहुत ही तेज थी और जानवर उससे बच नहीं पा रहे थे।‌‌‌बिल्ली इतनी बड़ी और भयानक थी वह कई सारे जानवरो को नुकसान पहुंचाने के लिए कोशिश कर रही थी और उसका सामना कोई नही कर पा रहा था ।

जंगल में भय का माहौल छाया हुआ था। जानवर को समझ में नही आ रहा था की क्या किया जाए । जानवरो को तो ऐसा लग रहा था जैसे मानो उनके जीवन पर बिजली ही गिर गई हो । जानवर अपने-अपने जीवन को बचाने के लिए कुछ करने की सोच में थे। फिर एक गधे ने उनसे कहा, “अगर हम सब मिलकर बिल्ली से एक साथ लड़ेंगे तो हम उसे हरा सकते हैं।” गधे की बात सुन कर किसी को यकिन नही होता है की वह बिल्ली को हरा सकते है  इस कारण से किसी ने गधे की बात नही मानी । काफी समय बित जाने के बाद में जानवरो के पास जब कोई रास्ता नही बचा तो उन्होने गधे की बात मानी ।

जानवरों ने इस बात से सहमति दी और सब मिलकर एक साथ बिल्ली से लड़ने निकल पड़े। लड़ाई में बिल्ली भी बहुत ताकतवर थी लेकिन जंगल के जानवर सब मिलकर एक साथ लड़ते रहे और उन्होंने बिल्ली को ‌‌‌हरा दिया था । बिल्ली के हार जोने के कारण से सभी जानवर काफी खुश होते है । मगर उनको पता नही था की उनके साथ और भी कुछ बुरा हो सकता है । क्योकी जैसे ही बिल्ली को हारे हुए एक घंटा बिता तो बिल्ली वापस खड़ी हो गई ओर सभी पर हमला करने लग गई थी । किसी के पास कोई रास्ता नही बच रहा था और किसी को ‌‌‌कुछ समझ में नही आ रहा था की आखिर क्या किया जाए ।

तभी गधा समूह से अलग हो गया और शेर के पास जाता है और शेर से कहता है की शेर जी आप इस जंगल के राजा हो और इस राजा के पद पर कोई और बैठने की कोशिश कर रहा है । जगल में एक बिल्ली आई है जो की सभी को मारने की कोशिश कर रही है । जिसके कारण से हमे तो ‌‌‌ऐसा लग रहा है जैसे मानो की बिजली गिर गई हो । अंत में गधे ने कहा की लगता है की आप इस राजा के पद को ऐसे ही जाने दोगे ।

 अगर आज वह बिल्ली जीत जाती है तो वह इस जंगल पर राज करेगी । और यह सुन कर शेर क्रोधित हो जाता है । तब गधा कहता है की महाराज आपको बिल्ली को इस जंगल से हरा कर भगा देना चाहिए ‌‌‌।

तभी आप इस जंगल के राजा बने रह सकते है । गधे की बात सुन कर शेर बिल्ली के पास जाता है और उसका सामना करने लग जाता है । जिसके कारण से बिल्ली को हार का सामना करना पड़ता है । अत में जब बिल्ली हार जाती है तो वह मजबूरन वहां से भाग जाती है और इस तरह से शेर ने जंगल के जानवरो की जान बचा ली ।

जंगल के जानवरों पर बिजली गिर गई, एक कहानी

तब ‌‌‌सभी जानवर शेर से कहने लगे की आज तो हम पर बिजली गिर गई थी मगर आप राजा थे जो की हमे बचा लिया । और इस तरह से फिर जंगल के जानवरो ने शरे को सच में राजा माना और उसका समान किया । उसे भोजन दिया और यह सब देख कर शेर काफी खुश हो गया ।

तब शेर ने जंगल के जानवरो की रक्षा करने का उनसे वादा कर दिया और ‌‌‌फिर इसी तरह से शेर और जंगल के जानवरो का जीवन चलता रहा ।

Leave a Comment