‌‌‌आसमान टूट पड़ना मुहावरे का अर्थ और वाक्य

aasman tut padna muhavare ka arth, ‌‌‌आसमान टूट पड़ना मुहावरे का अर्थ और वाक्य

अगर कभी आसमान (Sky) टूट कर धरती पर पड़ने लग जाता है तो हो जाएगा आसमान (Sky) टूट पड़ना…………… मजाक कर रहे है ऐसा नही होता है ।

दरसल यह एक मुहावरा है जो की पीछले कुछ दिनो में काफी ‌‌‌प्रसिद्ध बन गया है । और इस मुहावरे का जो अर्थ होता है उसके बारे में हम आज इस लेख में जान लेगे तो पूरा लेख देखे और मुहावरे को अच्छी तरह से जाने –

‌‌‌आसमान टूट पड़ना मुहावरे का सही अर्थ क्या होगा

‌‌‌मुहावरा ‌‌‌हिंदी में (idiom in Hindi)मतलब‌‌‌ ‌‌‌या अर्थ (Meaning in Hindi)
‌‌‌आसमान टूट पड़नाबहुत बडा संकट आना ।

‌‌‌आसमान टूट पड़ना मुहावरे के अर्थ को समझने का प्रयास करे

वैसे आसमान (Sky) जो होता है वह काफी बड़ा होता है और जिसकी हम आम इंसान तो कल्पना तक नही कर सकते है । और इसका टूटना किसी संकट से कम नही होगा । हालाकी हमे पता है की आसमान (Sky) एक परत के रूप में नही है जो की टूट जाती है । बल्की आसमान (Sky) धरती का बाहिृय ‌‌‌भाग होता है ।

मगर फिर भी जब आसमान (Sky) टूटता है तो किसी संकट से कम नही माना जाता है । क्योकी हमने आपको बताया की आसमान (Sky) बहुत बड़ा होता है तो इस तरह से जो संकट आने वाला है वह भी बहुत बड़ा होता है । इस तरह से आसमान (Sky) टूट पड़ना मुहावरे का अर्थ बहुत बड़ा सकंट आना होता है ।

‌‌‌विद्वानो आपको बता दे की आसमान (Sky) टूट पड़ना यह मुहावरा आपको इतना ही ज्ञान नही देता है बल्की आपको कुछ और भी बताता है तो चलिए वाक्य देखते है

‌‌‌आसमान टूट पड़ना मुहावरे का अर्थ और वाक्य

‌‌‌आसमान टूट पड़ना मुहावरे का वाक्य में प्रयोग किजिए

‌‌‌1. वाक्य में प्रयोग दुश्मन देश ने भारत पर हमला किया तो बदले में इंडियन आर्मी ने उनके साथ इस तरह से युद्ध किया की मानो उन पर ‌‌‌आसमान ही टूट पड़ा हो ।

2. वाक्य में प्रयोग इंडियन आर्मी से जो भी युद्ध करता है उस पर आसमान (Sky) टूट पड़ता है ।

3. वाक्य में प्रयोग महेश अकेला ही था जो की पुरे घर के लोगो का पेट भरता था मगर एक छोटे से ऐक्सीडेंट ने उसकी जान ले ली ‌‌‌मानो महेश के परिवार पर आसमान (Sky) टूट पड़ा हो ।

4. वाक्य में प्रयोग सज्जन एक नेक आदमी था मगर जब उसके जीवन में आसमान (Sky) टूट पड़ा तो उसकी मदद के लिए कोई भी आगे नही आया ।

5. वाक्य में प्रयोग रघुवीर ने बरसो पहले कपड़ो का व्यापार शुरू किया था मगर कोविड के चलते उस पर आसमान (Sky) टूट पड़ा ।

6. वाक्य में प्रयोग कोविड 19 के कारण से कई लोगो का काम चोपट हो गया मानो जैसे ‌‌‌की सभी पर आसमान (Sky) टूट पड़ा हो ।

‌‌‌7. वाक्य में प्रयोग सुरज 10 वी कक्षा का एग्जाम देने के लिए जब परिक्षा हॉल में गया तो उसका नाम ही लिस्ट में नही था यह देख कर सुरज को लगा की उस पर आसमान (Sky) टूट पड़ा है मगर फिर अध्यापक ने उसकी मदद की ।

‌‌‌8. वाक्य में प्रयोग भारत के लोग कोविड के चलते बीमार पर बीमार होते जा रहे थे और किसी तरह का उचित इलाज भी नही था तब डॉक्टर भी कहने लगे की भारत पर तो आसमान (Sky) टूट पड़ा है ।

गोरिल्ला (Gorillas) पर आसमान टूट पड़ा, एक अनोखी कहानी

दोस्तो बहुत समय पहले की बात है एक जंगल (Forest) हुआ करता था जो की अपनी हरियाली के कारण से काफी अधिक जगमगाता रहता था । उस जंगल (Forest) में ऐसे ऐसे पेड़ पौधे थे जो की जीवन में खुशबू भरने का काम रकते थे । दरसल वे पेड़ पौधे खुशबू दार थे ।

उनकी रखवाली करने के लिए जंगल (Forest) के ‌‌जानवर (animal) प्रत्येक वर्ष एक नए सरदार को चुनते थे । जो की जंगल (Forest) का राजा (king) भी होता था और जंगल (Forest) की रखवाली करने का काम भी उसकी का होता था । अगर किसी तरह की गलती हो जाती थी तो जंगल (Forest) के सभी जानवर मिल कर राजा (king) को सजा देते थे । वैसे यह एक उल्टा नियम था । मगर जंगल (Forest) में सभी इसी नियम का पालन करते थे ।

एक बार की ‌‌‌ बात है । जंगल (Forest) में रखवाली करने के लिए गोरिल्ला (Gorillas) को चुना गया था । और सभी जानवरो (animals) ने गोरिल्ला (Gorillas) को कहा की जंगल (Forest) के सभी पेड़ पौधो की रक्षा की जिम्मेदारी तुम्हारी है। अगर किसी तरह की लापरवाही होती है तो तुम्हे सजा के रूप में कुछ भी करना पड़ सकता है । गोरिल्ला (Gorillas) यह नियम मानने को तैयार हो गया ‌‌‌था । क्योकी नियम को बनाने वाले और कोई नही बल्की गोरिल्ला (Gorillas) का परिवार ही था ।

जब गोरिल्ला (Gorillas) को जंगल (Forest) का राजा (king) बनाया गया जो की पेड़ पौधो की रक्षा करने वाला था तो उस दिन से गोरिल्ला (Gorillas) का बुरा समय शुरू हो चुका था । क्योकी गोरिल्ला (Gorillas) को केवल एक ही चीज का डर रहता था की कही किसी कारण से पेड़ नष्ट ‌‌‌न हो जाए । अगर ऐसा होता है तो गोरिल्ला (Gorillas) को पता था की उसे सजा मिल सकती है । और यही कारण था की गोरिल्ला (Gorillas) काफी अधिक डरा हुआ था ।

मरग कहते है की जो लोग ज्यादा सोचते है उनके साथ वैसा ही होता है । दरसल गोरिल्ला (Gorillas) जो सोच रहा था उसके साथ कुछ ऐसा ही हो गया था ।

दरसल एक बार की बात है गोरिल्ला (Gorillas) अपने ‌‌‌फुलो के बाग में आराम से बैठा था और फल फ्रुट खा रहा था । तभी गोरिल्ला (Gorillas) को एक ऐसी वस्तु की याद आती है जो की वह हमेशा अपने पास रखता है । दरसल वह बीड़ी थी । जो की गोरिल्ला (Gorillas) पीता था । मगर किसी को इस बारे में पता नही था क्योकी अगर पता होता तो वह जंगल (Forest) का राजा (king) उसे कभी नही बनाते और सजा देते थे ।

अब ‌‌‌गोरिल्ला (Gorillas) को बीडी पीने की इच्छा हुई तो वह तुरन्त अपने हाथ से बीडी को निकालता है और उसे जला कर पीने लग जाता है । इस तरह से कुछ समय के बाद में बीडी समाप्त हो जाती है । जिसके कारण से गोरिल्ला (Gorillas) उसे फैंक देता है ।

मगर अब गोरिल्ला (Gorillas) से गलती हो गई थी क्योकी उसने बीडी को नष्ट नही किया था यानि ‌‌‌उसे जलती हुई ही फैंक दिया था जिसके कारण से पल भर में जंगल (Forest) में आग लग गई थी । और जंगल (Forest) में आग लग जाने के कारण से चारे और जो भी पेड़ पौधे थे वह नष्ट हो गए ।

गोरिल्ला (Gorillas) पर आसमान टूट पड़ा, एक अनोखी कहानी

यह सब देख कर गोरिल्ला (Gorillas) मन ही मन सोचने लगा की आज तो उस पर आसामन टूट पड़ा है । इतने में वहां पर जंगल (Forest) के जानवर आ जाते है और आग को जलते देख कर ‌‌‌गोरिल्ला (Gorillas) को सजा देते है और सजा के रूप में उसे जंगल (Forest) से बहार निकाल दिया जाता है ।

 अब गोरिल्ला (Gorillas) अकेला था और उसके जीवन में आसमान (Sky) टूट पड़ा था जिसके कारण से वह इसी दुख में अपना जीवन जीता रहा । अब वह कभी भी जंगल (Forest) में वापस न आ सका था और उसे जंगल (Forest) से बाहर ही जीवन को बिताना पड़ा था ।

तो इस तरह से गलती ‌‌‌के कारण से पहाड़ टूट पड़ता है ।

Leave a Comment