अंधे के हाथ बटेर लगना मुहावरे का अर्थ क्या होगा बताइए

andhe ke hath bater lagna muhavare ka arth kya hai, अंधे के हाथ बटेर लगना मुहावरे का अर्थ

बटेर एक पक्षी है जिसके बारे में शायद आप जानते होगे । मगर हम यहां पर बात कर रहे है अंधे के हाथ बटेर लगना मुहावरे की । जो की एक प्रसिऋद्ध मुहावरा रह चुका ‌‌‌। वैसे आपको बता दे की यह मुहावरा पीछले वर्ष ही परिक्षाओ में पूछा गया था । तो आइए इसे अच्छी तरह से याद कर लेते है

अंधे के हाथ बटेर लगना मुहावरे का सही अर्थ क्या होगा

‌‌‌मुहावरा ‌‌‌हिंदी में (idiom in Hindi)मतलब‌‌‌ ‌‌‌या अर्थ (Meaning in Hindi)
अंधे के हाथ बटेर लगनाअयोग्य व्यक्ति को अच्छी वस्तु का मिलना ।

अंधे के हाथ बटेर लगना मुहावरे के अर्थ को समझने का प्रयास करे

वैसे अंधा वह होता है जिसके आंखे नही होती है यानि जो आंखो से देख नही सकता है । और वही पर बटेर की बात करे तो यह एक तरह की चिड़िया है जो की तितर की जाती से आती है ।

आपको बता दे की इस समाज में अंधे को कभी भी योग्य नही माना जाता है यानि ‌‌‌इसका मतलब है की अंधा अयोग्य होता है । वही पर बटेर जो होता है वह एक ऐसा पक्षी होता है जिसकी मांग हमेशा से बाजार में बनी हुई है । और एक बटेर को 60 से 80 रूपय तक आसानी से बेचा जा सकता है । तो कुल मिलाकर कहना यह चाहते है की बटेर मुल्यवान है ।‌‌‌और जो मुल्यवान होती है उसे अच्छी वस्तु कहा जाता है ।

तो इस तरह से अंधे को बटेर मिलने का मतलब हुआ की अयोग्य को अच्छी वस्तु का मिलना ।

अंधे के हाथ बटेर लगना मुहावरे का अर्थ क्या होगा बताइए

‌‌‌अंधे के हाथ बटेर लगना मुहावरे का वाक्य में प्रयोग किजिए

‌‌‌1. वाक्य में प्रयोग पर्वत देखने में तवे से भी काला है और उसका जब विवाह हो रहा था तो उसकी होने वाली पत्नी को देख कर सभी हैरान हो गए क्योकी वह दूध की तरह सफेद थी और यह देख कर सभी कहने लगे अंधे के हाथ बटेर लगना ।

‌‌‌2. वाक्य में प्रयोग महेश दसवी फैल है मगर फिर भी उसे बैंक में काम मिल गया इसे कहते हैं अंधे के हाथ बटेर लगना ।

3. वाक्य में प्रयोग आजकल के नेता स्वयं तो ज्यादा पड़े होते नही है और IAS जैसे अधिकारियो को अपने निचे काम करवाने का अधिकार पाए हुए है यही है अंधे के हाथ बटेर लगना ।

‌‌‌4. वाक्य में प्रयोग पप्पू के दादा एक बड़े व्यापारी हुआ करते थे जिसके कारण से बिना किसी योग्यता के ही पप्पू को इतना बड़ा व्यापार चालने को मिल गया यही है अंधे के हाथ बटेर लगना ।

5. वाक्य में प्रयोग आजकल सिफारिस करने पर अयोग्य को भी एक अच्छी नोकरी मिल जाती है उनके लिए यही कहा जाता है अंधे के हाथ बटेर लगना ।

6. वाक्य में प्रयोग सुरज ‌‌‌की जब देश के मंत्री ने सिफारिस की तो उसे आसानी नोकरी मिल गई मगर उसे अनुभव और योग्यता कुछ है यही तो वही बात हुई अंधे के हाथ बटेर लगना ।

‌‌‌बंदर (Monkey) को मिला खजना, जानवरो ने कहा अंधे के हाथ बटेर लग गया ‌‌‌, एक मजेदार कहानी

एक बार एक बंदर (Monkey) जंगल में घूम रहा था। ‌‌‌तभी उसे ऐसा कुछ मिलता है जो की उसे बताने लग जाता है की यहां पर आस पास खजाना हो सकता है । तो बंदर (Monkey) खजाने की खोज करने लगा । खजाने की खोज उसने एक पुराने वृक्ष के नीचे करते हुए की थी। बंदर (Monkey) के आस-पास तलवारों और अंगूठियों से भरे पुराने बंदर (Monkey)गाह का था और वह अपनी खोज के दौरान थोड़ा डर गया था। लेकिन जैसे ही वह खजाने के पास पहुँचा, उसे समझ में आ गया कि यह एक बहुत ही अनमोल वस्तु है। खजाने में सोने के सिक्के, हीरे और मोती थे। ‌‌‌यह देख कर बंदर (Monkey) काफी खुश हो गया क्योकी उसे लगा की उसके पास खजना आ गया है की वह जंगल में सबसे अमीर होगा ।

बंदर (Monkey) ने सोचा कि इसे ले जाने से पहले उसे एक सुरक्षित स्थान में छिपाना होगा। उसने खजाने को ले जाने के लिए एक खुले मैदान में चला गया। वह बहुत ही खुश था और उसने अपनी खुशी का इजहार करने के लिए उसमें नाचने लगा। ‌‌‌बंदर (Monkey) की ऐसी हरकते थे की देखने वाला तो चौक पड़ेगा की बंदर (Monkey) क्या कर रहा है । मगर उसे किसी ने नही देखा था ।

‌‌‌तभी वहां पर एक शेर (Lion) फिर रहा था । बंदर (Monkey) नाच रहा था जिसके कारण से शेर (Lion) को बंदर (Monkey) दिख गया । अचानक एक शेर (Lion) उसे देख लिया और उसकी तरफ दौड़ा। बंदर (Monkey) को शेर (Lion) से बचने के लिए एक जंगली दृश्य में जाकर छिपने की आवश्यकता पड़ी। ‌‌‌बंदर (Monkey) शेर (Lion) के कारण से काफी अधिक डर गया था जिसके कारण से उसने एक सुरक्षित स्थान देखा । बंदर (Monkey) ने खजाने को छुपाने के लिए एक झाड़ी के नीचे जाकर खजाने को रख दिया था। उसने देखा कि शेर (Lion) नहीं आ रहा है तो वह अपनी खुशी के साथ वापस खजाने के पास गया। ‌‌‌

जब शेर (Lion) चला गया तो बंदर (Monkey) काफी खुश हुआ और अपने दोस्तो के पास जाता है और अपनो दोस्तो को कहता है की कैसे हो प्यारे प्यारे बच्चो । मैं आपको एक ऐसी वस्तु दिखाने वाला हूं जो की आपने पहले नही देखी है । इस तरह से कह कर बंदर (Monkey) उन सभी को अपने साथ लेकर चला आता है ।

बंदर (Monkey) ने अपने दोस्तों को खजाने के बारे में बताया और वे सभी मिलकर खजाने को देखने चले गए। वे खजाने को देखते ही हैरान थे। खजाने में इतनी अनमोल वस्तुएं थीं कि उन्हें कुछ समझ में नहीं आ रहा था। बंदर (Monkey) और उसके दोस्तों ने खजाने को अपने पास रखा और वे उसे खुशी के साथ नाचते-गाते घर लौट आए। उन्होंने अपने परिवार के साथ खजाने को खोला और उसकी वस्तुओं को देखा।

‌‌‌बंदर (Monkey) का परिवार यह सब देख कर हैरान था क्योकी खजाना काफी अनमोल था । मगर यह जो बंदर (Monkey) था वह सही नही था । दरसल बंदर (Monkey) एक तरह का लापरवाह जानवर था और वह कभी भी किसी चिज का महत्व नही समझता था । बल्की उसे खजाने के बोर में भी इतना ही पता था की यह अनमोल है । मगर वह खजना प्राप्त करने के योग्य नही था ।

‌‌‌तब बंदर (Monkey) के परिवार ने उससे कहा की अरे मुर्ख यह तो ही बात हुई अंधे के हाथ बटेर लगना ।

‌‌‌बंदर (Monkey) को मिला खजना, जानवरो ने कहा अंधे के हाथ बटेर लग गया ‌‌‌, एक मजेदार कहानी

यह सुन कर बंदर (Monkey) नाराज हो गया और अपने दोस्तो के पास चला गया । अब बंदर (Monkey) के दोस्त भी उससे जलने लगे थे । जिसके कारण से उन्होने भी कहा की अंधे के हाथ बटेर लग गया । ‌‌‌और इस तरह से बंदर (Monkey) को अयोग्य बनाने लग गए थे । तब आखिर में बंदर (Monkey) ने यह सारा का सारा खजना शेर (Lion) को दे दिया और कहा की तुम मेरा जीवन में कभी भी अंत नही करना । शेर (Lion) खजाना ले लेता है और बंदर (Monkey) को वादा करता है की वह उसका कभी अंत नही करेगा ।

इस तरह से अब जाकर खजना योग्य जानवर के पास पहुंचा था । शेर (Lion) जंगल का ‌‌‌राजा अपने खजाने को काफी महत्व देता था और अपना जीवन खजाने के साथ बिताता था । ‌‌‌इस तरह से शेर (Lion) का जीवन बितता चला गया ।

Leave a Comment