कच्चा चिट्ठा खोलना मुहावरे का अर्थ और वाक्य में प्रयोग

kachcha chittha kholna ka muhavare ka arth, कच्चा चिट्ठा खोलना मुहावरे का अर्थ और वाक्य

वैसे यह मुहावरा काफी प्रसिद्ध है और यही कारण है की कई बार इसे एग्जाम में पूछा भी गया है । वैसे आपको बता दे की लेख में हम केवल इसी मुहावरे के बारे में ‌‌‌अच्छी तरह से बात करने वाले है तो आइए शुरू करते है –

कच्चा चिट्ठा खोलना मुहावरे का सही अर्थ क्या होगा

‌‌‌मुहावरा ‌‌‌हिंदी में (idiom in Hindi)मतलब‌‌‌ ‌‌‌या अर्थ (Meaning in Hindi)
कच्चा चिट्ठा खोलनागुप्त भेद खोलना ।

‌‌‌कच्चा चिट्ठा खोलना मुहावरे के अर्थ को समझने का प्रयास करे –

दोस्तो चिट्ठा खात या आय-व्यय आदि का वार्षिक विवरण जो होता है उसे कहा जाता है । जैसे की किसी तरह के किताबी पन्ने में वार्षिक आय का विवरण लिखा हुआ है तो वह चिट्ठा होता है । मगर इस बारे में ज्यादा लोगो को पता नही है तो यह ‌‌‌कच्चा होता है और यह भी कह सकते है की यह अभी गुप्त है । मगर जब यह कच्चा चिट्ठा खुल जाता है तो जो कुछ होता है उसके बारे में सभी को पता चल जाता है । यानि जो पहले गुप्त था उसके बारे में सभी को पता चल जाएगा । अत कच्चा चिट्ठा खोलना मुहावरे का अर्थ गुप्त भेद खोलना होता है ।

विद्वानो आपके लिए ‌‌‌शायद ही यह ज्ञान काफी होगा । क्योकी अगर आप विद्वान हो तो आपके लिए हमेशा ज्ञान की कमी रहेगी । तो आइए वाक्य में प्रयोग जान कर ज्ञान विकशित करे –

कच्चा चिट्ठा खोलना मुहावरे का अर्थ और वाक्य में प्रयोग

कच्चा चिट्ठा खोलना मुहावरे का वाक्य में प्रयोग

‌‌‌1. वाक्य में प्रयोग जब महेश अपने मित्र रामू की मदद नही की तो रामू ने कहा की तुमने मेरा साथ नही दिया इस कारण से मैं तुम्हारा कच्चा चिट्ठा खोल दूगा ।

2. वाक्य में प्रयोग किसन अध्यापक के सामने इस तरह से रहता था जैसे मानो की किसन काफी भोला हो, मगर एक दिन कुछ बच्चो ने अध्यापक को किसन के झगड़ो के बारे में बता कर कच्चा चिट्ठा ‌‌‌खोल दिया ।

3. वाक्य में प्रयोग पप्पू अनेक बार अपनी मांता के बीमार होने का बहाना बना कर अध्यापक से छुटी लेता रहता था मगर एक दिन उसके ही मित्र ने अध्यापक को सच बता कर पप्पू का कच्चा चिट्ठा खोल दिया ।

4. वाक्य में प्रयोग जब सज्जन और सुरेश में झगड़ा हुआ तो सुरेश ने सज्जन का सरा कच्चा चिट्ठा लोगो के सामने खोल दिया ।

‌‌‌5. वाक्य में प्रयोग कल ही आजतक न्यूज चैनल वाले कह रहे थे की हमारा बस चले तो हम सारे मंत्रियो का कच्चा चिट्ठा खोल दे ।

6. वाक्य में प्रयोग कल ही एक रिटायर फोजी भाई ने क्रप्ट मंत्रियो का कच्चा चिट्टा खोल दिया ।

7. वाक्य में प्रयोग नायक मूवी में अनिल कपूर ने एक दिन में कई क्रप्ट अधिकारियो को नोकरी से निकाल दिया ।

‌‌‌जानिए क्यो चीता (Leopard) ने शेर (Lion) का कच्चा चिट्ठा खोला एक मजेदार कहानी

एक बार जंगल में एक शेर (Lion) और एक चीता (Leopard) रहते थे। शेर (Lion) बहुत शानदार था और वह जंगल के राजा के रूप में जाना जाता था। ‌‌‌शेर (Lion) से हर कोई डरता था क्या कहे जंगल में शेर (Lion) के बारे में इतना अधिक फैला हुआ था की वह जब भी किसी को दिख जाता तो वह डर के मारे भाग जाते थे । चीता (Leopard) भी बहुत तेज था और वह शेर (Lion) से बहुत चालाक भी था। ‌‌‌जिसका मतलब है की शेर (Lion) जितना अधिक चालक था उससे भी कई गुणा चालाक तो हमारा प्यारा चिता हुआ करता था ।

एक दिन, चीता (Leopard) ने शेर (Lion) से पूछा कि आपके पास कोई गुप्त भेद है क्या? शेर (Lion) ने उत्तर देने से पहले सोचा कि चीता (Leopard) उसे क्यों पूछ रहा है। शेर (Lion) को अपने गुप्त भेद के बारे में डर लगता था, लेकिन चीता (Leopard) के सामने उसे इस बात का अंदाजा नहीं था कि वह उसे क्या पूछ रहा है। ‌‌‌शेर (Lion) को लगा की चीता (Leopard) तो उसका अपना है वह उसे किसी तरह का नुकसान नही पहुंचा पएगा तो शेर (Lion) ने भी  चीता (Leopard) को एक गुप्त भेद बता दिया।

चीता (Leopard) अब किसी का हो नही सकता था क्योकी शेर (Lion) जो था वह उसके मुकाबला करता रहता था जिसके कारण से कई बार चीता (Leopard) को अपनी ताक्त साबित करनी होती थी । चीता (Leopard) ने शेर (Lion) के गुप्त भेद को जानते हुए उसे चालू करने के लिए अपने दोस्तों से मदद मांगी और शेर (Lion) ‌‌‌का कच्चा चिट्ठा खोल दिया था । ‌‌‌और जंगल में जो भी कोई रहता था उसे शेर (Lion) के इस गुप्त रखी हुई बात के बारे में पता चल गया था । जब शेर (Lion) को इस बारे में पता चला तो शेर (Lion) अपने गुप्त भेद को खोलने से अत्यंत नाराज हुआ और चीता (Leopard) को धोखा देने के लिए उससे बदला लेने का फैसला किया।

अगले दिन, शेर (Lion) ने देखा की चीता (Leopard) के पास अच्छी मात्रा में चारा है और अपना बदला लेने के लिए शेर (Lion) ने चीते का चारा जला दिया। चीता (Leopard) बहुत ही परेशान था और उसने शेर (Lion) को कभी माफ नहीं किया।

चीता (Leopard) ने शेर (Lion) से बदला लेने का फैसला किया और उसने एक मुख्या चाल रची। वह शेर (Lion) को दिनभर घेरता रहता था, जिससे शेर (Lion) को कोई भी मौका नहीं मिलता था उसे चीते पर हमला करने के लिए। चीता (Leopard) थोड़ी देर तक शेर (Lion) को घेरते रहता था, लेकिन शेर (Lion) को कोई अवसर नहीं मिलता था उसे हमला करने का।

अंततः, शेर (Lion) ने इस चीते के चक्कर में नहीं लगना चाहा और वह जंगल में अपने आवास की ओर रुख कर लिया। चीता (Leopard) ने शेर (Lion) को हमला करने का प्लान बंद कर दिया और उसे चीतों की तरह भागते हुए देखा। शेर (Lion) ने यह समझा कि वह अब अकेला हो गया है और वह चीते के चक्कर में नहीं फंसना चाहता था। उसने अपने गले में लटकाए हुए निशान दिखाकर संकेत दिया कि वह जंगल के राजा है और किसी से भी खेलने के लिए तैयार है।

‌‌‌जानिए क्यो चीता (Leopard) ने शेर (Lion) का कच्चा चिट्ठा खोला एक मजेदार कहानी

इस घटना से शेर (Lion) ने यह सीखा कि कभी-कभी आप अपने दुश्मनों को अपने गुप्त भेद के बारे में नहीं बताना चाहिए। ‌‌‌क्योकी अगर वह अपने गुप्त भेद के बारे में लोगो को बताता है तो इससे उसका काफी बड़ा नुकसान हो सकता है क्योकी ऐसा करने के कारण से दूसरा कोई उसका कच्चा चिट्ठा खोल देता है । और यह सब शेर (Lion) को अच्छी तरह से समझ में आ गया था ।

समय का क्या था वह तो बित रहा था मगर इस बिच में शेर (Lion) ने अपने जीवन में ‌‌‌यह फैसला कर लिया की वह आगे से कभी भी ऐसा नही करेगा की वह अपने गुप्त भेद के बारे में किसी को नही बताएगा । और फिर शेर (Lion) अपने जीवन में किसी पर भरोषा नही करता था और अपना जीवन अकेले ही गुप्त भेदो के साथ बिताता रहता था ।

‌‌‌इस तरह से चीता (Leopard) ने शेर (Lion) का कच्चा चिट्ठा खोला था ।

Leave a Comment