कुत्ते की मौत मारना मुहावरे का अर्थ समझाइए और वाक्य मे प्रयोग लिखकर बताइए 

kutte ki maut marna muhavare ka arth, कुत्ते की मौत मारना मुहावरे का अर्थ और वाक्य मे प्रयोग

वैसे यह जो मुहावरा है वह काफी चर्चा का विषय बना रहता है । अब हम बात करे की इसका अर्थ क्या होत है तो इस लेख में वह सब जान लेगे बस ‌‌‌आपको अच्छी तरह से समझने के लिए अच्छी तरह पढना जरूरी है ।

कुत्ते की मोत मरना मुहावरे का सही अर्थ क्या होगा

‌‌‌मुहावरा ‌‌‌हिंदी में (idiom in Hindi)मतलब‌‌‌ ‌‌‌या अर्थ (Meaning in Hindi)
कुत्ते की मोत मरनाअत्यधिक दर्दनाक मौत मरना या बुरी तरह मरना ।

‌‌‌कुत्ते की मोत मारना मुहावरे के अर्थ को समझने का प्रयास करे

वैसे कुत्ता (dog) एक पालतु पशु है जिसके बारे में आज लगभग सभी को पता है । मगर एक बात आती है की कुत्ते की मोत कैसे होती है । तो इसके 3 तरीके हो सकते है पहला तो यह की कुत्ता (dog) बीमार होता है तब मर सकता है और दूसरा की कुत्ते की उम्र होने पर वह मर ‌‌‌सकता है ।

मगर दोनो में से तीसरा जो रूप होता है उस तरीके से कुत्ते की मोत होना काफी भयानक और दर्दनाक होता है । दरसल इस रूप में कुत्ता (dog) वाहनो के निचे आकर मरता है । तो आप कल्पना कर सकते है की यह कितनी दर्दनाक या बुरी मोत होती है । अगर कुत्ता (dog) इस तरह से मतरा है तो वह बहुत ही बुरी तरह से मरता है ‌‌‌। इसके साथ ही इस मोत में कुत्ते को अध्यधिक दर्द से तड़प तड़प कर मरता है । और यही कारण है की कुत्ते की मोत कोई नही मरना चाहता है ।

वैसे इस बात से यह कहा जा सकता है की कुत्ते की मोत मरना मुहावरे का अर्थ अत्यधिक दर्दनाक मौत मरना या बुरी तरह मरना होता है ।

कुत्ते की मौत मारना मुहावरे का अर्थ समझाइए और वाक्य मे प्रयोग लिखकर बताइए 

‌‌‌कुत्ते की मोत मारना मुहावरे का वाक्य में प्रयोग किजिए

‌‌‌1. वाक्य में प्रयोग कई वर्ष बित गए शहर पर डाकुओ का ही राज है मगर जैसे ही रामकिसन नाम का पुलिसकर्मी आता है तो सभी को कुत्ते की मोत मारना शुरू कर देता है ।

2 वाक्य में प्रयोग इंडियन आर्मी से दुश्मनी लेकर दुश्मन देश कुत्ते की मोत करता रहता है ।

3. वाक्य में प्रयोग आतंकवादी डॉन अब्दुल के गलत कामो के कारण से ही आज वह इंडियन आर्मी के हाथो कुत्ते की ‌‌‌मोत मरा है ।

4. वाक्य में प्रयोग अक्षर मोस्ट वॉन्टेड अपराधी की कुत्ते की मोत होती रहती है ।

5. वाक्य में प्रयोग शर्मा जी ने अपने बेटे बलवंत से कहा की अगर तुम गलत काम करोगे तो एक दिन कुत्ते की मोत मारे जाओगे  ।

6. वाक्य में प्रयोग पुलिसकर्मी की हत्या करने वोल सरजीत कल एनकाउंटर में कुत्ते की मोत मारा गया ।

7. वाक्य में प्रयोग भारत देश पर राज करने वाले अनेंक अंग्रेजो ‌‌‌को भारत के वीर लोगो ने कुत्ते की मोत मार दिया ।

‌‌‌आखिर किस तरह से समझ में आया की कुत्ते की मोत मरना किसे कहते है, एक कहानी

एक बार एक जंगल में एक गरीब परिवार रहता था। ‌‌‌परिवार काफी अच्छा था हमेशा दूसरो की मदद करना चाहता था और अपने जीवन के बारे में काफी कुछ जानकारी हासिल करता रहता था । इसके साथ ही जानवरो से काफी प्रेम करता था । उनके पास कोई पालतू जानवर नहीं था, लेकिन वे जंगल के दोस्तों से बहुत प्यार करते थे। उनके पास एक बहुत अच्छा दोस्त था जो जंगल में रहता था – एक कुत्ता (dog)।

उस कुत्ते के जैसा सच्चा और निष्ठावान दोस्त उन्हें कभी नहीं मिला था। उनका कुत्ता (dog) उनसे बहुत प्यार करता था और उन्हें संभाल कर रखता था। जब भी उन्हें जंगल में जाना होता था, यह कुत्ता (dog) उन्हें सुरक्षित रखता था। ‌‌‌कुत्ता (dog) जो था वह हमेशा उस परिवार की काफी अधिक मदद किया करता था । चाहे वह रास्ता दिखाना हो या फिर किसी नए रास्ते से होकर जाने में सुरक्षा की बात हो ।

एक दिन, जब गरीब परिवार के सभी सदस्य जंगल में खेती करने गए थे, उन्हें एक बड़ा सांप दिखाई दिया। सभी डर गए थे और सांप के कटु दंतों से बचने के लिए ‌‌‌सभी दूर हो गए थे । परिवर के सदस्य इतने अधिक डर चुके थे की उनकी हालत पतली हो गई थी उन्हे यह समझ में नही आया की क्या किया जाए । तभी वे देखते है की कुत्ता (dog) ने सांप के सामने आकर उससे लड़ाई ‌‌‌करने लगा है । और लड़ाई काफी समय तक चलती रही मगर अंत में लड़ाई के दौरान, सांप ने कुत्ते को काट लिया।

सभी घबरा गए थे क्योंकि वे जानते थे कि जंगल में कुछ समय तक नहीं रहना उनके लिए बहुत खतरनाक हो सकता है। उनका कुत्ता (dog) अब बहुत बुरी तरह से घायल था और गरीब परिवार के सदस्य ने बहुत सोच-विचार करने के बाद अपने कुत्ते को घर लाकर उसे ठीक करने के लिए एक वैद्य से मिलने गए। वैद्य ने कुत्ते को दवाई दी और कहा कि उन्हें पूरी तरह से आराम करने दें।

गरीब परिवार ने उनके कुत्ते को अपने घर में ले जाकर उसे उचित देखभाल दी। कुछ दिनों बाद, कुत्ता (dog) ठीक हो गया और उसकी वापसी जंगल में हुई। उसके बाद से गरीब परिवार का कुत्ता (dog) जंगल में नहीं जाता था। वह घर के बाहर ही रहता था और उनके सभी सदस्यों को सुरक्षित रखता था। उस दिन से, उन्हें उस कुत्ते के प्रति बहुत अधिक अभिमान हो गया था और उन्हें उसे बहुत ज्यादा प्यार करने लगे थे।

‌‌‌मगर एक दिन की बात है कुत्ता (dog) जंगल में तो नही गया मगर अपने मालिक के परिवार के साथ शहर में चला गया था । शहर में कुत्ता (dog) पहली बार गया था और वहां पर जो वाहन थे वह इस तरह से भाग दोड़ रहे थे की देख कर कुत्ते को कुछ समझ में नही आ रहा था । तभी कुत्ते को अपना पसंदिदा भोजन दिखता है ।

‌‌‌जिसे देख कर कुत्ता (dog) भागने लगा । और परिवार ने उसे आवाज की वह भागे नही वरना मारा जा सकता है । मगर कुत्ते ने एक नही सुनी और वह इसी तरह से भागता रहा । तभी देखते ही देखते एक बड़ा ट्रक कुत्ते के उपर चढ जाता है और वह मारा जाता है ।

‌‌‌आखिर किस तरह से समझ में आया की कुत्ते की मोत मरना किसे कहते है, एक कहानी

‌‌‌कुत्ता (dog) तड़पने लग गया था और परिवार यह सब देख कर काफी अधिक दुखी हो गया था । अब कुछ समय बितने के बाद में कुत्ते की मोत हो गई । मगर शाम हो गई कोई भी कुत्ते को उठाने के लिए नही आ रहा था । और परिवार को भी दुख था मगर वह कुत्ते को उठा नही पा रहे थे  । रात्री के समय कुछ लोग आए और कुत्ते को सड़क ‌‌‌पर से उठा लिया और उसके मालिक को दिया और कहा की भगवान करे कुत्ते की मोत कोई न मरे ।

यह सुन सुन कर परिवार रोने लगा मगर अब क्या हो सकता था । तब परिवार को समझ में आता है की कुत्ते की मोत मरना किसे कहते है और वे भी यही कहते है की इस दुनिया में भले ही सभी मृत्यु हो मगर किसी को कुत्ते की ‌‌‌मोत न मरना पड़े ।

तो इस तरह से उस कुत्ते की मोत हो गई थी ।

Leave a Comment