हाथ मलना मुहावरे का अर्थ और वाक्य में प्रयोग

hath milana muhavare ka arth aur vakya prayog, हाथ मलना मुहावरे का अर्थ

हाथ मलना एक तरह का मुहावरा है जो की काफी बार एग्जाम में पूछा जा चुका है । इस कारण से इस मुहावरे को हम महत्वपूर्ण मुहावरो की लिस्ट में सामिल करते है । वैसे आपको बता दे की इस ‌‌‌मुहावरे का जो अर्थ होता है वह आपको निचे देखने को मिलेगा । साथ ही वाक्य में प्रयोग भी मिल जाएगे ।

हाथ मलना मुहावरे का सही अर्थ क्या होगा

‌‌‌मुहावरा ‌‌‌हिंदी में (idiom in Hindi)मतलब‌‌‌ ‌‌‌या अर्थ (Meaning in Hindi)
हाथ मलनापछताना ।

हाथ मलना मुहावरे को समझने का प्रयास करे

कहते है की मानव के जीवन में लाभ प्राप्त होना काफी ज्यादा जरूरी है । वैसे इस बात हम भी समर्थन करते है । क्योकी अगर लाभ प्राप्त होता है तो जीवन में सफला मिल जाती है । वैसे तो लाभ प्राप्त करने के अनेक तरह के तरीके होते हैं मगर समय के अनुसार जो कर लिया जाए ‌‌‌ वह लाभ प्राप्त करने के लिए बेहतर होता है । और जब लाभ मिलता है तो दोनेा हाथो से भर भर कर मिलता है । मगर वही पर समय के अनुसार कुछ किया नही जाता है तो समय निकल जाने पर पछताने के अलावा कुछ बचता तक नही है ।

और जब हाथ के अंदर कुछ होता नही है तो केवल हाथ मलना ही पड़ता है । इस तर हसे हाथ मलने का ‌‌‌मतलब पछताना होता है ।

वैसे आपको बता दे की हाथ मलना मुहावरे के बारे में अधिक जानकारी के लिए आपको वाक्य देखने चाहिए

हाथ मलना मुहावरे का अर्थ और वाक्य में प्रयोग

हाथ मलना मुहावरे का वाक्य में प्रयोग किजिए

‌‌‌1. वाक्य में प्रयोग किसन अभी अभी एक कंपनी में काम गरने लगा था मगर वहां पर सही तरह से काम नही करता था जिसके कारण से उसे नोकरी से निकाल दिया गया और आज घर पर बैठ का हाथ मल रहा है ।

‌‌‌2. वाक्य में प्रयोग महेश ने जैसे ही 12 वी कक्षा पास की तो आवारागर्दी करने में 3 साल निकाल दिए और आज वह हाथ मल रहा है ।

3. वाक्य में प्रयोग अंबानी ने एक बड़े सोदे को ठुकरा दिया और जब उन्हे यह ज्ञात हुआ की वह सोदा उनके लिए काफी फायदे का हो सकता था तो बैठ कर हाथ मलने लगे ।

4. वाक्य में प्रयोग किसन को जुआ खेलने का सोक था और इसी के चलते एक दिन उसे चोरी ‌‌‌करनी पड़ गई और जब वह पकड़ा गया तो अपनी करनी पर हाथ मलने लगा ।

5. वाक्य में प्रयोग हजारी जुआ खेतले समय रूपयो को पानी की तरह बहा देता था और समय के साथ साथ उसका सब कुछ बिक गया ओर आज वह हाथ मल रहा है ।

6. वाक्य में प्रयोग राहुल घुस्से में आकर अपने ही दोस्त का कत्ल कर देता है और जब उसे पुलिस पकड़ लेती है तो बैठ कर हाथ मलने लग जाता है

‌‌‌‌‌‌चीता (Leopard) को हाथ मलना पड़ा और सीखी बड़ी सीख, एक मजेदार कहानी

एक बार एक ‌‌‌चीता (Leopard) जंगल में रहता था। वह बहुत तेज था और उसे खाने के लिए दौड़ना पड़ता था। उसके शिकार लड़के चीते को जंगल में घूमते हुए देखा जाता था। ‌‌‌चीता (Leopard) इस लड़के का पीछा करना शुरू कर दिया। वह बहुत तेज दौड़ रहा था, लेकिन लड़का भी उससे कम नहीं था। ‌‌‌चीता (Leopard) कई मार्गों से उसे पीछा करने की कोशिश करता रहा, लेकिन वह हमेशा आगे बढ़ता जा रहा था।

‌‌‌चीता (Leopard) कुछ समय बाद थक गया और उसने चेतावनी दे दी कि वह अपनी खुद की जान को खतरे में डाल रहा है। लेकिन ‌‌‌चीता (Leopard) अब भी पीछा नहीं छोड़ना चाहता था।  एक दिन, जब वह लड़के का पीछा कर रहा था, तभी उसे एक घोड़ा नज़र आया। ‌‌‌चीता (Leopard) ने घोड़े का पीछा करना शुरू कर दिया जिससे वह लड़के का पीछा छोड़ दिया।

‌‌‌चीता (Leopard) थोड़ी देर में फिर से लड़के का पीछा करने की कोशिश करने लगा, ‌‌‌चीता (Leopard) बहुत देर तक लड़के का पीछा करता रहा, लेकिन वह उसे नहीं ढूंढ पा रहा था। ‌‌‌तब ‌‌‌चीता (Leopard) को हाथ मलना पड़ गया था । ‌‌‌चीता (Leopard) उदास होकर वापस जंगल की तरफ लौटने लगा। वह अपनी गलती समझ गया था और अब वह पछताने लगा था कि उसने अपनी अज्ञानता में खुद को खतरे में डाल दिया था।

‌‌‌चीता (Leopard) अब सोचता था कि अगली बार जब उसे शिकार करने की इच्छा होती है, तो वह अपने कार्य को संभलते हुए करेगा। उसने यह भी समझ लिया था कि दूसरों की भाग दौड़ को कम उलझाव नहीं देना चाहिए और खुद को संभाल कर अपना अधिकार हासिल करना चाहिए।

इस घटना से ‌‌‌चीता (Leopard) ने कुछ सीखा था। उसने अपनी गलती समझी थी और इससे उसने एक बहुत बड़ी सीख ली थी। उसने अपनी गलती से सीख कर, अपनी आगे की जिंदगी के लिए एक बेहतर निर्णय लिया था।

‌‌‌चीता (Leopard) उस दिन से अपने शिकार को लेकर बहुत सावधान हो गया था। वह अपनी शक्तियों को अधिक से अधिक उपयोग करता था और संभलते हुए अपना शिकार करता था। वह अब बेहतर तरीके से शिकार करने के लिए तैयार रहता था।

‌‌‌चीता (Leopard) का स्वभाव भी बदल गया था। वह पहले दूसरों को तंग करने के लिए उनकी भाग दौड़ को अधिक उलझाता था, लेकिन अब वह उनकी भाग दौड़ को समझता था और अपने कार्य में संभलता रहता था। वह अपनी शक्तियों का सही इस्तेमाल करता था और अपना शिकार करता था।

इस तरह, ‌‌‌चीता (Leopard) ने अपनी गलती से सीख कर एक बेहतर जीवन जीना सीखा। उसने अपनी जिंदगी में अपनी गलतियों से सीख लिया था और अपने आप को संभालकर एक बेहतर जीवन जीने का संदेश दिया था।

‌‌‌चीता (Leopard) अपने आप में बहुत खुश था क्योंकि उसने अपनी गलती से सीखा था और अब उसे अपने जीवन को सफलता की तरफ ले जाने के लिए सही राह दिखाई दे रही थी।

हाथ मलना मुहावरे का अर्थ और वाक्य में प्रयोग

एक दिन, ‌‌‌चीता (Leopard) जंगल में घूम रहा था जब उसने एक बड़े घास के मैदान में एक बड़ा हिरण देखा। ‌‌‌चीता (Leopard) ने तुरंत हमला करने की तैयारी की लेकिन फिर उसने अपनी सीधी सोच का उपयोग करके एक अलग रास्ता चुना। उसने धीरे-धीरे उस हिरण के पास आकर फिर जब वह उसके पास से गुजरा तो उसने उसे एक झटके से पकड़ लिया।

‌‌‌चीता (Leopard) को उस दिन अपने आप पर गर्व था क्योंकि वह अपने दिमाग को उपयोग करने की कला सीख गया था। उसने अपनी गलतियों से सीखा था जिसके कारण उसे अपने शिकार करने के लिए सही रास्ते का चुनाव करने का आदत हो गई थी।

इस कहानी से हमें यह सीख मिलती है कि हमें अपनी गलतियों से सीख लेनी चाहिए और उनसे नई सीख निकालनी चाहिए। जीवन में असफलता से सीख लेना हमें एक बेहतर इंसान बनाता है ‌‌‌।

इस तरह से दोस्तो ‌‌‌चीता (Leopard) अपने जीवन में एक बार हाथ मलता है और फिर समझ जाता है की उसे आगे ऐसार कुछ नही करना है जिसके कारण से उसे हाथ मलना पड़ जाए ।

Leave a Comment