नाक में दम करना मुहावरे का अर्थ, naak mein dam karna muhavare ka arth aur vakya mein prayog kijiye
नाक का काम होता है श्वास लेना फिर हम नाक के अंदर दम क्यो करेगे । मित्र यह एक मुहावरा और इसका अर्थ जो होता है वह कुछ अलग होता है । और अर्थ के बारे में आपको जानकारी होगी तो जीवन में काम जरूर आता है । वैसे आपको बता दे की यह एक महत्वपूर्ण मुहावरा है तो आइए इस पर बात करते है –
नाक में दम करना मुहावरे का अर्थ
मुहावरा हिंदी में (idiom in Hindi) | मतलब या अर्थ (Meaning in Hindi) |
नाक में दम करना | परेशान करना |
नाक में दम करना मुहावरे को समझने का प्रयास करे
दोस्तो नाक के बारे में आप जानते है । मगर आपको बता दे की दम का मतलब होता है जान, प्राण। और नाम से जब तक श्वास अंदर बहार होती रहती है तब तक प्राण बने रहते है । मगर जब नाक में श्वास अंदर बहार होना बंद हो जाती हे तो प्राण नही बच सकते है और ऐसा होना काफी परेशान करने वाला काम होता है । तो इस कारण से नाक में दम करना मुहावरे का अर्थ परेशान करना होता है । वैसे आपने इस मुहावरे के बारे में कई बार सुना होगा ।
नाक में दम करना करना मुहावरे का वाक्य में प्रयोग –
वाक्य में प्रयोग – सरोज मेरी बहन है और उसने एक घंटे के लिए अपने बेटे को मेरे पास छोड़ा था मगर उतने समय में ही उसने मेरी नाक में दम कर दिया ।
वाक्य में प्रयोग – रिया को मैं अच्छी तरह से जानता हूं अगर उसके साथ मेरा विवाह हुआ तो वह मेरी नाक में दम कर देगी ।
वाक्य में प्रयोग – जैसे ही विवहा हुआ तो महेश को पता चल गया की पत्नी हमेशा नाक में दम कर कर रखती है ।
वाक्य में प्रयोग – संजयदत्त जब पुलिस अधिकारी बन कर हमारे शहर में आया तो उसने गुंडो की नाक में दम कर दिया ।
वाक्य में प्रयोग – इंडियन आर्मी ने अपने दुश्मन देश की नाक में दम कर कर रखा हुआ है ।
वाक्य में प्रयोग – हमार भारत पर कोई देश अगर हमला करता है तो उसी दिन से इंडियन आर्मी उनकी नाम में दम करना शुरू कर देती है ।
आखिर कैसे एक चूहे ने भालू की नाक में दम कर दिया , एक प्रसिद्ध कहानी
बहुत समय पहले की बात है भारत में एक जंगल हुआ करता था वहां पर एक भालू रहता था की हमेशा समझदारी और शक्तिशाली के रूप में जाना जाता था । कहते है की भालू जो था वह जंगल में शेर से भी शक्तिशाली था और भालू को देख कर कई बार तो शेर ने भी अपना रास्ता बदल लिया था । मगर इस बात में कितनी सचाई है इस बारे में तो पता नही मगर एक ऐसी घटना हुई थी जिसने भालू को बता दिया की जंगल मे उससे भी शातिर शातिर जीव रहते है ।
कहानी पढने में मजा आने वाला है तो अपनी कमर कस ले, जो कुछ चटपटा बिच में खाना हो अभी ले ले क्योकी बादमे कहानी बिच में छोड़ने का मन नही होगा
तो शुरू करते है –
दरसल एक बार की बात है जंगल का राजा शेर था वह हिरण के एक परिवार को मारने वाला था और हिरण को अपनी जान बचाने के लिए भालू को बुलाने के लिए खरगोश को भेजा । खरगोश का नाम चार्ली था । चार्ली जल्दी जल्छी भालू के पास जाता है और कहता है की हिरण को परिवार को बचाना है शेर उसे खाने वाला है ।
भालू अपने आपको सभी जानवरो का राजा मानता था तो उसने तुरन्त खरगोश के साथ चला शुरू किया और जब शेर हिरण का शिकार करने ही वाला था उसी समय भालू आ गया । भालू ने हिरण के परिवार को छोड़ने के लिए शेर से कहा । मगर जब शेर नही माना तो भालू ने शेर से कहा की हिरण के परिवार को खाने से पहले उसे खाना होगा ।
इस तरह से फिर शेर ने भालू के साथ भयकर युद्ध किया । मगर अंत में शेर को हार माननीपड़ी और वह निराश होकर वहां से चला गया । भालू की बहादुरी देख कर हिरण के परिवार ने उसे खाने के लिए काफी सारा भोजन दिया था । जिसे लेकर भालू चला गया ।
दो दिन बित गए सभी जानवरो को एक स्थान पर इकट्ठा किया गया और और बाते शुरू हुई । सभा के अंत में भालू ने कहा की अगर कोई ऐसा जानवर है जो मुझे हरा सकता है तो उसे खुली चुनौती मिल रही है । साथ ही भालू ने कहा की इस जंगल में मुझे हरा सके ऐसा माई का लाल पैदा तक नही हुआ । यह बात चार्ली ने सुनी और उसने कुछ नही कहा । मगर जब सभा का अंत हुआ तो चार्ली अपने दोस्त चूहे के पास जाता है और कहता है की चूहा भाई तुम्हे भाले की नाक में दम करना होगा । क्योकी उसे लगता है की इस जंगल में ऐसा कोई नही है जो की उसे हरा सके । यह सुन कर चूहे ने कहा की ठिक है काम हो जाएगा । मगर बदले में उसे कुछ ऐसा चाहिए जो की वह काफी समय तक खाता रहे ।
चूहे की बात सुन कर चार्ली ने कहा ठिक है काम हो जाएगा । अब चुहा भालू के घर में जाता है और वहां पर 10 से 20 बिल बना लेता है और इस कार्य में चूहे को एक दिन लगता है । इसके बाद में जैसे ही भालू सोता है तो चूहा निकलता है और भालू की नाक के अंदर मिट्टी डाल देता है । जिसके कारण से भालू की निंद खराब हो जाती है और वह चूहे को देखता है । तब भालू ने कहा की हे मुर्ख चूहा तुमने मेरे साथ ऐसा कर कर अच्छा नही किया । मगर चूहे ने कहा की तुम मुझे नही हरा सकते हो तुमने चुनौति दी थी तो मैं तुम्हे हराने के लिए आय हूं ।
इतने में चार्ली जानवरो को लेकर आ जाता है और सभी का छीप कर यह सब देखने को कहता है । जानवर देखता है की चूहा एक बिल के अंदर चला जाता है और दूसर बिल से बहार निकल कर भालू की पूछ को काट लेता है । और फिर से बिल के अंदर चला जाता है और दूसरे बिल से बहार निकल कर भालू का पैर काट लेता है । इस तरह से चूहा बार कार अलग अलग बिल से निकलता है और वह भाल के शरीर को काटता रहता है ।
अंत में भालू चूहे के सारे बिल को नष्ट करने लग जाता है । मगर अब भी चूहा न जाने कहा से निकल कर भालू को काटता रहता है । क्योकी चूहे को स्थान मिल ही जाता था । इस तरह से चूहे ने भालू की नाक में दम कर दिया था । यह सब एक घंटे तक चलता रहा ओर अब भालू जख्मी हो चुका था ।
इस कारण से भालू ने चूहे से हार मान ली है ऐसा लग रहा था । तभी भालू ने कहा की मैंने मान लिया है की इस जंगल में मेरे से भी ताक्तवर कोई है और वह चूहा है । इतने में जंगल के जानवर आ जाते है और वह भालू को कहते है की आज का विनर चूहा है । जो की भालू से भी ताक्तवर है । इस तरह से चूहा विजय होता है और खरगोश इनाम के रूप में उसे काफी सारा भोजन देता है ।
और चूहा भोजन लेकर वहां से चला जाता है । और सभी जानवर भी चले जाते है । अब भालू बचा जो की अपने जख्मो लेकर दूखी रहता है । और भालू जख्मो को ठिक करने के लिए दवा लगाता है ।इस तरह से जीवन चलता रहता है ।
अंत में सभी अपना अपना काम करने लग जाते है । तो इस तरह से दोस्तो चूहे ने भालू की नाक में दम कर दिया था ।