उड़ती चिड़िया पहचानना मुहावरे का अर्थ और एक प्रसिद्ध कहानी

उड़ती चिड़िया पहचानना मुहावरे का अर्थ, udti chidiya pehchanna muhavare ka arth aur vakya mein prayog

अगर आप पक्षी प्रेमी है और आपको इस संसार की सभी चिड़ियो के बारे में पता है तो आप उड़ती चिडिया असल जीवन में आसानी से पहचान सकते है । मगर ‌‌‌जब इसके अर्थ की बात की जाए तो अर्थ कुछ अलग होता है तो आइए जानते है की आखिर इसका अर्थ क्या है और वाक्य में प्रयोग किस तरह से किया जाता है –

उड़ती हुई चिड़िया पहचानना मुहावरे का अर्थ क्या होगा?

‌‌‌मुहावरा ‌‌‌हिंदी में (idiom in Hindi)मतलब‌‌‌ ‌‌‌या अर्थ (Meaning in Hindi)
उड़ती हुई चिड़िया पहचाननारहस्य की बात दूर से जान लेना

उड़ती हुई चिड़िया पहचानना मुहावरे को समझने का प्रयास करे

 उड़ने वाले पक्षी दुनिया के कुछ सबसे खूबसूरत जीव हैं। वे गुरुत्वाकर्षण को चुनौती देने और आसानी से आकाश में उड़ने में सक्षम हैं, जबकि उनके पंख उन्हें जल्दी और आसानी से दिशा बदलने देते हैं। एक उड़ते हुए पक्षी को देखना आपके लिए सबसे रोमांचक अनुभवों में से एक है, ‌‌‌मगर इसे पहचानना कोई आसान काम नही होता है । क्योकी इसे वही पहचान सकता है जो की चिड़ियो के बारे में इतनी अच्छी तरह से जानता है की उन्हे दूर से देखने पर भी पता चल जाता है । क्योकी जो दूर होता है वह रहस्य के समान माना जाता है । और इस तरह से जो दूर रह कर भी रहस्य को जान लेता है उसके लिए ‌‌‌हमारे इस आज के युग में उड़ती चिड़िया पहचानना कहा जाता है ।

तो यह तो रही इस मुहावरे के अर्थ को समझने की बात । मगर इनता काफी नही होता है इसके वाक्य में प्रयोग के बारे मे आज जानकारी होना जरूरी है । तो आइए वाक्य में प्रयोग करते है –

उड़ती चिड़िया पहचानना मुहावरे का अर्थ और एक प्रसिद्ध कहानी

उड़ती हुई चिड़िया पहचानना मुहावरे का वाक्य में प्रयोग किजिए

वाक्य में प्रयोग श्यामलाल ने कई वर्षों तक गुप्त ऐजेंट के रूप में काम किया है और यही कारण है की आज वह उड़ती हुई चिड़िया पहचान लेता है ।

वाक्य में प्रयोग किसन एक फौजी है और उसके खिलाफ साजिश रचना अच्छा नही होगा क्योकी वह उड़ती चिड़िया को पहचान लेता है ।

वाक्य में प्रयोग महेश ने दूर से दो लोगो को देखा तो उसे पता चल गया की वह कोई आतंकवादी है ‌‌‌और जब वे सच में आतंकवादी निकले तो सभी को पता चल गया की महेश उड़ती चिड़िया पहचानता है ।

वाक्य में प्रयोग अध्यापक से कोई बात छिपा कर रखना आसान नही है क्योक वह उड़ती चिड़िया पहचान लेते है ।

‌‌‌आखिर किस तरह से चील ‌‌‌उड़ती चिड़िया पहचान लेती है, एक प्रसिद्ध कहानी

‌‌‌एक जंगल हुआ करता था वहां पर तरह तरह के जानवर और पक्षी रहा करते थे । और उनमे से ही एक चील था । जो की काफी वृद्ध था मगर अपनी उम्र होने के बाद भी वह आसामन मे उड़ान भरने के लिए कभी मना नही करता था । बल्की जैसे ही सुबह होती तो चील आसमान में उड़ने के लिए तैयार हो जाता था ।

चील जंगल में काफी खुश रहती थी। चील ताजी हवा और वन्य जीवन लेते हुए पेड़ों के बीच से उड़ जाती थी। जंगल ने वह सब कुछ प्रदान किया जिसकी चील को जरूरत थी: रहने के लिए जगह, भोजन और शिकारियों से सुरक्षा। लेकिन तभी कुछ हुआ और चील खुद को विस्थापित महसूस करने लगी। जंगल बदलने लगा, अधिक भीड़ और शोर होने लगा। पेड़ों ने अपनी भव्यता खो दी और जंगली जानवर इंसानों से डरने लगे। अब, चील केवल खुली जगहों में रहती है जहाँ वह स्वतंत्र रूप से उड़ सकती है और अपना सच्चा स्व हो सकती है। ‌‌‌चील को कोई भी पक्षी पसंद नही करता था और सभी चील को जंगल से दूर करना चाहते थे ।

‌‌‌एक दिन सभी पक्षी ने एक उड़ान लगाने की बात की और कहा की यह एक तरह की रेश है जो भी इसमें विजेता होता है वह हमारे समूह का राजा बनेगा । यह बात सुन कर चील ने कहा की सबसे उम्र में बडी मैं हू तो मुझे ही राजा बनना चाहिए । मगर कोई नही माना सभी ने उड़ान लगाने और विजेता बनने के बारे में चील से कहा । ‌‌‌तब ‌‌‌चील ने उड़ान लगाने के लिए हां कह दी थी ।

चील घंटों से अभ्यास कर रही थी, इसलिए वह उड़ान भरने और दौड़ जीतने के लिए तैयार थी। अन्य पक्षी उतने तैयार नहीं थे और जल्द ही उन्होंने खुद को जमीन खोते हुए पाया। चील हवा में उड़ती रही, अधिक से अधिक ऊंचाई हासिल करती गई जब तक कि वह दृष्टि से ओझल नहीं हो गई। फिर, बाकी सभी पक्षी पीछे छूटने लगे।

‌‌‌चील पक्षियो के साथ आगे बढ रहा था मगर तभी चील को साजिश की भनक पड़ गई तब चील ने कहा की मैं एक ऐसी पक्षी हूं जो की उड़ती चिड़िया पहचान सकती हूं । मुझे मालूम है की तुम सभी मुझे चिटिंग कर कर हराने की योजना बना चुकी हो । क्योकी किसी को मेरा राजा बनना पसंद नही है । यह सुन कर सभी पक्षी रूक जाते है ‌‌‌और पक्षी चौंक जाते है की आखिर चिल को योजना के बारे में कैसे पता चल गया । कुछ समय ही हुआ था की सभी पक्षी ने कहा की नही ऐसी कोई बात नही है और इतना कह कर फिर से उड़ने लगी ।

चील ने उड़ते हुए देखा की कुछ लोग जमीन पर है । ‌‌‌चील ने जैसे ही लोगो को देखा वह समझ गई की यह शिकारी है जो की हमारा शिकार कर लेगे । तो उसने बाकी सभी पक्षी को सावधान किया । मगर किसी ने चील की नही सुनी । कुछ समय बाद में जब गोली चली तो पक्षी हैरान रह गए क्योकी चील ने जैसा कहा था वेसे ही हमला हो चुका था । यह देख कर सभी पक्षी इधर उधर जाकर छिपने ‌‌‌लगे । मगर इस भागदोड़ में एक पक्षी की मोत हो गई ।

‌‌‌आखिर किस तरह से चील ‌‌‌उड़ती चिड़िया पहचान लेती है, एक प्रसिद्ध कहानी

जब शिकारी वहां से चले गए तो सभी पक्षी रेस को छोड़ कर अपने निवास स्थान पर चले जाते है । और उन्हे दूख था की उनका एक साथी पक्षी इस दुनिया में नही रहा है । तब कुछ पक्षी ने कहा की आज का राजा चील होगा । क्योकी यह दूर से ही देख कर यह बात देता है ‌‌‌की शिकारी है की नही और गुप्त बातो को भी आसानी से जान लेता है । और इन सभी बातो से पता चलता है की चील उड़ती हुई चिड़िया पहचानने में माहिर है । और इसी आधार पर यही राजा है । यह बात सभी को अच्छी लगी और सभी ने चील को राजा बनाया ।

अब कोई भी पक्षी चील से नफरत नही करता था क्योकी चील ने सभी की जान ‌‌‌बचा ली ।

इस तरह से फिर सभी पक्षी चील के साथ मील झुल कर रहने लगे ।

इस तरह से दोस्तो चील उड़ती चीड़िया पहचान सकती थी ।

Leave a Comment