आँख मारना मुहावरे का अर्थ और वाक्य, aankh marna muhavare ka arth
वैसे आंख मारने का मतलब यह नही है की आप आंख को पकड़ो और उस पर जोर से चांट मार दो । बल्की यह एक मुहावरा है जिसका मतलब जो होता है वह कुछ अलग ही होता है और आज हम इस लेख में आंख मारना मुहावरे के बारे में अच्छी तरह से जान लेगे तो आइए शुरू करते है –
आँख मारना मुहावरे का सही अर्थ क्या होगा
मुहावरा हिंदी में (idiom in Hindi) | मतलब या अर्थ (Meaning in Hindi) |
आँख मारना | इसारा करना । |
आंख मारना मुहावरे के अर्थ को समझने का प्रयास करे
वैसे मानव के केवल दो आंख होती है ओर उन दोनो आंखो मे से जब एक आंख को इतना बंदर (Monkey) कर लिया जाए की वह थोड़ी सी खुली होती है और दूसरी आंख पूरी की पूरी बंद होती है तो इसे आंख मारना कहते है।
मगर आज की इस दुनिया में इस तरह से आंखो को कर कर इशारा दिया जाता है ।
जैसे की समझे की आपको अपने दूर खड़े मित्र को कुछ बताना है तो आप उसकी तरफ आंख मारगे । जिसके कारण से वह कुछ न कुछ समझेगा जरूर । क्योकी आप ऐसा कर कर इशारा करने का प्रयास कर रहे है । तो इस तरह से आंख मारना मुहावरे का अर्थ इशारा करना होता है ।
आंख मारना मुहावरे का वाक्य में प्रयोग किजिए
1. वाक्य में प्रयोग – श्यामलाल को पुलिसकर्मी ने पकड़ लिया था जिसके कारण से वह पुलिसकर्मी की तरफ आंख मरता है ताकी वह उसे छोड़ दे ।
2. वाक्य में प्रयोग – पुलिसकर्मी को रिश्तव देने के लिए श्यामलाल ने आंख मारी और ऐसा करने पर पुलिस ने उसकी जम कर धुलाई की ।
3. वाक्य में प्रयोग – कंचन रमिया से पैसे उधार लेने के लिए गई तो रमिया की सहेली ने उसे आंख मार कर बताया की इसे पैसे मत देना ।
4. वाक्य में प्रयोग – पुलिस रामू को पकड़ने के लिए उसके घर में आ चुकी थी मगर बहार खड़े किशोर ने रामू की तरफ आंख मारी जिसके कारण से किशोर समझ गया और वहां से भाग गया ।
5. वाक्य में प्रयोग – सरजीत अदालत में गुन्हेगार की तरह खड़ा था और काफी टेंसन ले रहा था मगर जैसे ही वकिल ने उसकी तरफ आंख मारी तो वह शांत हो गया ।
6. वाक्य में प्रयोग – वकिल के आंख मारते ही गुन्हेगार समझ गया की अब उसे किसी बात की फिकर करने की जरूरत नही है ।
बंदर (Monkey) के दोस्तो ने आंख मारकर बंदर (Monkey) की जान बचा ली, एक मजेदार कहानी
एक बार जंगल में एक शेर (Lion) रहता था जो अपनी शक्ति और ताकत के कारण बहुत सारे जानवरों को निर्भीक बनाता था। शेर (Lion) के जितना ताक्तवर और कोईसा भी जानवर नही था जिसके कारण से सभी को शेर (Lion) के समाने झुकना ही पड़ता था । जंगल में एक बंदर (Monkey) भी रहता था जो शेर (Lion) को देखते ही डर जाता था। बंदर (Monkey) जब भी शेर (Lion) को देखता था तो दूम दबा कर भागने लग जाता था । बंदर (Monkey) अपने जीवन में भी शेर (Lion) को देखना तक नही चहता था क्योकी उसे काफी अधिक डर जो लगता था ।
एक दिन, शेर (Lion) जंगल में घूमते हुए बंदर (Monkey) के पास आ गया और उसे देखा। शेर (Lion) उसे देखते ही अपनी शक्ति का प्रदर्शन करना चाहता था, इसलिए वह उसकी तरफ बढ़ा। बंदर (Monkey) डरकर भागने की कोशिश करने लगा लेकिन शेर (Lion) उसे धक्का देकर पकड़ लिया। बंदर (Monkey) अब भागने के लिए काफी अधिक कोशिश कर रहा था मगर शेर (Lion) उसे छोड़ने का नाम तक नही ले रहा था । बंदर (Monkey) कहता की भाई शेर (Lion) मुझे जाने दो, बंदर (Monkey) बहुत गिड़गिडाने लगा ।
शेर (Lion) बंदर (Monkey) को खाने के लिए उसे लेकर चलता हुआ, जंगल में घूम रहा था । बंदर (Monkey) डर से लड़ नहीं पा रहा था और उसके पास ताक्त भी नही थी तो वह केवल चिलाता रहा । मगर इससे बात नही बनी तो उसके दिमाग में एक विचार आया।
वह जानता था कि शेर (Lion) को बड़ी देर तक भूख लगती रहती है और उसे जंगल में शिकार करने के लिए जानवरों की तलाश करनी पड़ती है। इसलिए, बंदर (Monkey) ने अपने बुद्धिमान प्लान का इस्तेमाल करने का फैसला किया।
जब शेर (Lion) बहुत दूर नहीं था, तब बंदर (Monkey) ने अपने हाथ में एक टोकरी लेकर कुछ बेल डाल दिए जिसके कारण से टोकरी से तरह तरह की आवाज आने लग गई थी। शेर (Lion) ने इस आवाज को सुना और अपने शिकार की तलाश में बंदर (Monkey) को छोड़ दिया। क्योकी शेर (Lion) को लगा की यह जो अवाज आ रही है इसमे काफी बड़ा शिकार हो सकता है ।
बंदर (Monkey) ने खुशी से टोकरी को खोला और उसमें से बेल निकालकर चले गए। और अपनी जान बचाता हुआ बंदर (Monkey) वहां से फरार हो गया ।
अगले दिन की बात है बंदर (Monkey) जो था वह अपने घर पर आराम कर रहा था । शेर (Lion) उसकी तलाश में जंगल से जंगल फिर रहा था और वह कुछ ही समय में बंदर (Monkey) के निवास स्थान पर आ गया था । बंदर (Monkey) आराम से सो रहा था और शेर (Lion) उसके पीछे बैठ गया था । कुछ समय के बाद में बंदर (Monkey) की आंखे खुली मगर उसने शेर (Lion) की तरफ ध्यान नही दिया बल्की उसका ध्यान पेड़ पर बेठे बंदरो की तरफ गया था । जो की उसकी और आंख मारने लगे थे । और यह देख कर बंदर (Monkey) समझ गया की उसके पीछे शेर (Lion) है । बंदर (Monkey) ने दिमाग का उपयोग किया और सोने का नाटक किया । कुछ समय के बाद में शेर (Lion) भी अराम करने लग गया था । क्योकी शेर (Lion) किसी की भी निंद बर्बाद नही करना चाहता था । जिसके कारण से शेर (Lion) बंदर (Monkey) के जागने का इंतजार करने लगा था ।
काफी समय बित गया मगर बंदर (Monkey) जो था वह जागने का नाम नही ले रहा था । इधर शेर (Lion) आराम कर रहा था मगर तभी बंदर (Monkey) की और उसके साथी आंख मारते है और बंदर (Monkey) समझ जाता है की शेर (Lion) अब आराम कर रहा है । और मोका पाते ही बंदर (Monkey) वहां से उठ कर पेड़ पर चला गया ।
मगर इस तरह से करने के कारण से शेर (Lion) को पता चल गया । मगर अब क्या हो सकता था बंदर (Monkey) फिर से शेर (Lion) से छुट कर भाग गया । और यही कारण था की शेर (Lion) को काफी अधिक क्रोध आने लगा था मरग वह कुछ नही कर सका ।
निराश होकर शेर (Lion) वहा से चला गया और पीछे से बंदर (Monkey) खुश हो गए । उसके बाद में बंदरो ने यह फैसला ले लिया की जब भी किसी तरह की मुसीबत होगी तो आंख मारेगे और इस तरह से फिर सभी ऐसा ही करने लग गए थे । और इस तरह से बंदर (Monkey) और शेर (Lion) का जीवन चल रहा था ।