आंखों का तारा मुहावरे का अर्थ, aankhon ka tara hona muhavare ka arth aur vakya mein prayog
आज के युग में तारो के बारे में भला कोन नही जानता है । सभी को पता है की आसमान में जो रात के समय टिमटिमाते हुए दिखाई देते है वह तारे होते है । और इन तारो को सभी प्रेम करता है । और इसी तरह से एक मुहावरा होता है आंखों का तारा होना तो इसका अर्थ क्या है और वाक्य प्रयोग किस तरह से होगे आइए जानते है ।
आंखो का तारा होना मुहावरे का अर्थ क्या होगा –
मुहावरा हिंदी में (idiom in Hindi) | मतलब या अर्थ (Meaning in Hindi) |
आंखो का तारा होना | बहुत अधिक प्रिय होना |
आंखो का तारा होना मुहावरे को समझने का प्रयास करे
आज के युग में तारा जो होता है वह लगभग सभी को प्रिय होता है । आपने एक कपल को कहते हुए सुना होगा की तुम मेरे लिए आसमान से तारे लेकर आ जाओ । मगर इसका मतलब यह नही है की यह संभव हो जाएगा । बल्की इस बात का मतलब होता है की तारे जो होते है वह सभी को प्रिय होते है । मगर वही पर जब आंख के तारे की बात आती है तो यह बहुत अधिक प्रिय बन जाता है । क्योकी आपको तपा होगा की आंख भी मानव को सबसे प्रिय होती है । जेसे की विद्वानो आपकी आंख है तो यह आपको बहुत प्रिय है और तारे भी आपको बहुत प्रिय है तो इस तरह से आंखो का तारा होना मुहावरे का अर्थ हो जाता है बहुत अधिक प्रिय होना ।
आंखो का तारा होना मुहावरे का वाक्य में प्रयोग कर कर बताइए
वाक्य में प्रयोग – जब शर्मा जी का बेटा आइएएस बन गया तो वह सभी की आंखा का तारा बन चुका था ।
वाक्य में प्रयोग – जैसे ही मैं जीवन में सफल हुआ सभी के आंखो का तरा बन गया ।
वाक्य में प्रयोग – राम पहले कुछ नही करता था तो वह किसी को अच्छा नही लगता था मगर जैसे ही उसने महीने के 50 हजार रूपय कमाने शुरू कर दिए तो सभी की आंखो का तारा बन गया ।
वाक्य में प्रयोग – बहने हमेशा अपने भाईयो की आंखो का तरा होती है ।
आखिर किस तरह से खरगोश बना सभी के आंखो का तारा , एक प्रसिद्ध कहानी
अगर आप ज्यादातर लोगों की तरह हैं, तो आप जंगल के बारे में जानते हैं। आप शायद इसे घनी वनस्पतियों, खतरनाक जानवरों और बहुत कम मानव संपर्क के साथ एक जगह के रूप में सोचते हैं। लेकिन आप जो नहीं जानते होंगे वह यह है कि जंगल पृथ्वी पर सबसे अधिक जैव विविधता वाले स्थानों में से एक है। जंगल में पौधों और जानवरों की 20,000 से अधिक प्रजातियां हैं, जो इसे पृथ्वी पर किसी भी अन्य स्थान की तुलना में अधिक जैव विविधता का घर बनाती हैं। जंगल भी हमारे ग्रह के जल चक्र का एक महत्वपूर्ण हिस्सा है।
और ऐसे ही एक जंगल में बग नाम का एक बहादुर खरगोश रहता था। उन्हें पेड़ों और झाड़ियों में घूमना और खेलना बहुत पसंद था। कीड़े हमेशा इतने साहसी और निडर थे, तब भी जब दूसरे खरगोश अंधेरे या छाया में दुबके राक्षसों से डरते थे। एक दिन, जब बग नाम का खरगोश अपने आप खेल रहा था, उसने एक बड़े साँप को जमीन पर रेंगते हुए देखा। बिना किसी हिचकिचाहट के वह उसके ऊपर कूद गया और उसका सिर काटने लगा! और तब खरगोश से सांप को जान बचा कर भागना पड़ा ।
खरगोश की ऐसी कई बहादुरी की कहानियां हैं और उनमें से एक यह भी है कि एक बार खरगोश ने जंगली जानवरों को कुछ शिकारियों से बचाया था। शिकारी एक खरगोश के पीछे थे और उन्होंने देखा कि खरगोश उनसे दूर भाग रहा है। खरगोश इतनी तेजी से भागा कि उसने बर्फ में अपना निशान छोड़ दिया। खरगोश ने यह देखा और खरगोश के पास शरण लेने के लिए दौड़ा। इस तरह से बग खरगोश ने दूसरे खरगोश की जान बचाई ।
शिकारियों द्वारा बग खरगोश का शिकार किया जाने वाला था। उसकी नज़र हिरण पर टिकी थी, लेकिन जैसे ही वह हरकत में आया, उसने कुछ अजीब देखा। हिरण के पास तीन और खरगोश थे, और वे सभी शिकारियों से डरे हुए लग रहे थे। बग रैबिट जानता था कि अगर वह हिरण को बचा सकता है, तो यह उसके लिए दुनिया का मतलब होगा। वह तेजी से हिरण की ओर दौड़ा और हिरण और बाकी खरगोश को वहा से भेज दिया । शिकारी अब बग खरगोश को मारने वाले थे मगर वह झाड़ियो में छिप गया और खरगोश बच गया ।
शिकारियों द्वारा पक्षी को मारा जाने वाला था, लेकिन तभी बग खरगोश ने उन पर हमला कर दिया और पक्षी की जान बचा ली। यह बहादुरी और अस्तित्व की एक अविश्वसनीय कहानी है। और यह सब चिडिया को पता था तो उसने खरगोश का धन्यवाद किया ।
एक बार फिर से शिकारी सुअर को मारने ही वाला था कि तभी खरगोश ने सुअर की जान बचा ली। यह नैतिकता के साथ एक दिलचस्प कहानी है। शिकारी के गोली मारने से पहले खरगोश ने भागकर साहस और चतुराई दिखाई। इससे सुअर को एहसास हुआ कि उसे खुद को बचाने की जरूरत है, और इसलिए वह भी भाग गया। इस तरह से बग खरगोश ने कई तरह के जानवरो को बचाया था । और यही कारण रहा था की वह जो बग खरगोश था वह जंगल के सभी जानवरो के आंखो का तारा बन गया था । अब खरगोश की ऐसी बहादूरी के कारण से चिड़िया, हिरण, सुअर जैसे अनेक जानवर भी उससे प्रेम करते थे ।
खरगोश को भोजन लाने के लिए कही जाना नही होता था क्योकी उसके लिए वही पर भोजन आ जाता था । और इस तरह से जंगली जानवर के लिए खरगोश जो था वह आंखो का तारा बना हुआ था ।
इतना ही नही बल्की यह सब देख कर खरगोश काफी खुश था और उसने ठान लिया की वह जीवन भर इसी तरह से जंगली जानवरो की हिफाजत करता रहेगा । तो इस तरह से जंगल में एक खरगोश रहता था जो की आपको कभी देखने को नही मिल सकता है । क्योकी आज के युग में ऐस खरगोश का मिलना आसान काम नही है । मगर जंगली जानवरो के द्वारा आज भी ऐसे खरगोश को देखा जा सकता है ।
इस तरह से दोस्तो खरगोश सभी जानवरो के आंखो का तारा बन गया था ।