चिराग तले अंधेरा होना मुहावरे का अर्थ क्या होता है और वाक्य

चिराग तले अंधेरा होना मुहावरे का अर्थ, chirag tale andhera hona muhavare ka arth aur vakya mein prayog

अंधेरा वह होता है जिससे आज मानव को काफी डर लगता है । और इसे केवल उजाले से दूर किया जा सकता है । और चिराग भी एक तरह का उजाला करने वाला उपकर होता है । मगर फिर भी चिराग तले अंधेरा ही रहता है । आखिर यह क्या है यह एक मुहावरा है तो इसका ‌‌‌अर्थ क्या है और वाक्य में प्रयोग क्या है जैसे अनेक प्रशन आपके मन में आए होगे । मगर यह सब आपको पता चल जाएगा लेख देखे –

चिराग तले अंधेरा होना मुहावरे का अर्थ क्या होता है

‌‌‌मुहावरा ‌‌‌हिंदी में (idiom in Hindi)मतलब‌‌‌ ‌‌‌या अर्थ (Meaning in Hindi)
चिराग तले अंधेरा होना‌‌‌स्वयं की बुराई का दिखाई न देना ।

चिराग तले अंधेरा होना मुहावरे को समझने का प्रयास करे

 सभी ने किसी न किसी रूप में अंधकार का अनुभव किया है। कुछ के लिए यह रात के दौरान प्रकाश की अनुपस्थिति है। दूसरों के लिए, यह पूर्ण और घोर कालापन है जो उनके चारों ओर सब कुछ घेर लेता है। कुछ लोगों के लिए, अंधेरा भय या आतंक से जुड़ा हो सकता है। हालांकि, ज्यादातर लोगों के लिए अंधेरा जीवन का एक सामान्य हिस्सा है।

‌‌‌मगर यह जो अंधकार या अंधेरा होता है उसे दूर करने के लिए उजाले की जरूरत होती है । और चिराग भी एक ऐसा उपकरण है जो की उजाला फैलाता है और अंधेरे को गायब करता है । मगर विद्वानो आप एक बात बातओ की आपने कभी चिराग को देखा है क्या । अगर हां तो आपको पता होगा की उसके निचे हमेशा अंधेरा ही रहता है और चारो ‌‌‌और उजाला होता है ।

अब आप कहोगे की भाई या सर कैसी बाते कर रहे हो ऐसा भला कभी होता है क्या । तो दोस्त आप एक बार चिराग का उपयोग जरूर करे आपको पत चल जाएगा । मगर यहां पर चिराग को अपने निचे का अंधरा नजर नही आ रहा है । ठिक ऐसे ही लोगो को स्वयं की बुराईया नजर नही आता है । और तभी चिराग तले अंधेरा ‌‌‌होना मुहावरे का अर्थ ‌‌‌स्वयं की बुराई का दिखाई न देना होता है ।

अच्छा विद्वान साथियो आपको मुहावरे का अर्थ पता चल गया तो वाक्य में प्रयोग भी जान लेते है –

चिराग तले अंधेरा होना मुहावरे का अर्थ क्या होता है और वाक्य

चिराग तले अंधेरा होना मुहावरे का वाक्य में प्रयोग करे –

‌‌‌ वाक्य में प्रयोग शर्मा जी पुलिस अधिकारी है जो की शहर के गुन्हेगारो को पकड़ कर उन्हे सजा दे रहे है मगर उनके स्वयं का बेटा ही चोरी करता है सच है चिराग तले अंधेरा होता है ।

वाक्य में प्रयोग रामवतार जी साहुकार है जो की सभी का भला करते है मगर उनके स्वयं का बेटा अपना काम शुरू करने के लिए दूसरो से मदद माग रहा है यही है चिराग ‌‌‌तले अंधेरा होना ।

वाक्य में प्रयोग राहुल शास्त्री एक बड़े बिजनेशमेन है जो खुब पैसे कमाते है और लोगो को दान में देते है मगर उनका ही पिता आश्रम में पड़ा है सच है चिराग तले अंधेरा होता है ।

वाक्य में प्रयोग किसन वृद्ध माओ को पेट भर कर खाना खिलाता रहता है मगर घर में उसके स्वयं की मां को समय पर खाना नही मिल रहा है यह तो वही ‌‌‌बात हुई चिराग तले अंधेरा होना ।

‌‌‌जानिए क्यो शेर के चिराग तले अंधेरा था, एक प्रसिद्ध कहानी

‌‌‌विद्वानो आज के बहुत समय पहले की बात है । शेर जंगल का राजा है और वह जंगली जानवरों की रक्षा करता है और उन पर शासन करता है। वह एक बहादुर जानवर है और वह हमेशा अपने क्षेत्र और अपने परिवार के लिए लड़ता है। शेर जंगल के सबसे ताकतवर जानवरों में से एक है और वह किसी भी जानवर को डरा सकता है।

‌‌‌शेर जंगल का राजा होने के कारण से सभी जानवरो को ज्ञान भी देता था । की सभी को शांत बना रहना चाहिए और किसी को एक दूसरे से झगड़ा नही करना चाहिए । इस संसार में अनेक ऐसे जानवर है जो की जंगलो में रहते है । मगर हमारा जंगल हमारा घर है और हम सभी इस जंगल के समूह है । ‌‌‌अगर जानवरो के बिच में झगड़ा हो जाता है तो इस झगड़े को सुलझाने के लिए शेर को बुलाया जाता था । तो शेर सभी को कहता है की अपने फायदे के लिए दूसरे को हानि नही पहुंचानी चाहिए और सभी को प्रेम भाव से रहना चाहिए । यह बात सुन कर सभी जानवर समझ जाते थे और झगड़ा शांत हो जाता है ।

‌‌‌एक बार की बात है उसी जंगल में एक अनजान बल्ली आ जाती है जो की किसी की बात नही मानती है । उसका मानना था की जंगल में केवल राजा शेर है मगर उसकी हर बात माने यह जरूरी नही है। जब इस बारे में शेर को पता चला तो उसने बिल्ली को अपने पास बुलाया और कहा की अगर तुमने मेरी बात नही मानी तो तुम्हारा अंत हो ‌‌‌जाएगा । मजबुरन बिल्ली को शेर को राजा मानना पड़ा और उसकी हर बात मानने का वादा किया ।

अगले दिन की बात है शेर सभा का आयोजन करता है जहां पर बिल्ली के अलावा जंगल के सभी जानवर इकट्ठा थे । तभी शेर ने भाषण देना शुरू किया और कहा की इस जंगल में जो भी कोई रहता है उसे कान खोल कर सुन लेना है की कोई ‌‌‌भी अपने फायदे के लिए दूसरे को मारेगा नही । उसका अंत नही करेगा । अगर पेट में कुछ नही है तब भी किसी को जानवरो की हत्या नही करनी है । मगर यह सुन कर बिल्ली जोरो सोरो से हंसने लगी हां हां हां …………………….

बिल्ली की हंसी को सुन कर सभी बिल्ली की तरफ देखने लगे और सभी बिल्ली के करीब ‌‌‌गए और उससे हंसने का कारण पूछा तो बिल्ली ने कहा की शेर के चिराग तले अंधेरा है । मगर यह सुन कर किसी को कुछ समझ में नही आया तो बिल्ली ने कहा की शेर स्वयं ही जंगली जानवरो को मारता है और हमे ज्ञान देने के लिए चला है । यह सुन सभी जानवरो को बता सच लगी । मगर शेर क्रोधित हो गया ओर उसने बिल्ली   ‌‌‌पर हमला कर दिया ।

चिराग तले अंधेरा होना मुहावरे का अर्थ क्या होता है और वाक्य

यह देख कर सभी जानवरो को पता चल गया की शेर के चिराग तले अंधेरा है । मगर कोई कुछ नही कर सकता था क्योकी शेर से लड़ने की किसी के पास ताक्त नही थी । मगर कुछ ही समय में शेर ने बिल्ली को मार दिया और उसे अपना भोजन बना लिया । और यह सब देख रहे जंगल के जानवर को पता चल गया की शेर ‌‌‌की बातो में कोई दम नही है ।

इस घटना में बिल्ली तो मारी गई । मगर इसका नतिजा यह हुआ की धिरे धिरे सभी शेर के पास जाना बंद कर देते है और शेर की कोई बात नही मानते है । बल्की शेर को राजा तक नही मानते है । और शेर उन्हे खाने के लिए आता तो सभी जानवर बचने का प्रयास करते रहते है । तो फिर वही जंगली ‌‌‌शेर की कहानी शुरू हो जाती है ।

तो इस तरह से शेर के चिराग तले अंधेरा हुआ करता था ।

Leave a Comment