आसमान पर चढ़ना मुहावरे का अर्थ और वाक्य में प्रयोग लिख कर बताइए

aasman par chadhana muhavare ka arth, आसमान पर चढ़ना मुहावरे का अर्थ और वाक्य

आसमान पर चढने के लिए आपको एक लंबी सीढी की जरूरत हो सकती है। मगर आसमान पर चढना एक मुहावरा है जिसका मतलब असल में चढने से नही होता है । बल्की इस मुहावरे का ‌‌‌जो मतलब होता है वह कुछ अलग ही होता है और आज हम इस लेख में इस मुहावरे के अर्थ और वाक्य में प्रयोग के बारे में जान लेगे तो आइए शुरू करते है

आसमान पर चढ़ना मुहावरे का सही अर्थ क्या होगा

‌‌‌मुहावरा ‌‌‌हिंदी में (idiom in Hindi)मतलब‌‌‌ ‌‌‌या अर्थ (Meaning in Hindi)
आसमान पर चढ़ना‌‌‌बहुत अधिक अभिमान होना ।

आसमान पर चढ़ना मुहावरे के अर्थ को समझने का प्रयास करे

वैसे धरती से जब हम उपर की और देखते है जो कुछ हमे दिखाई देता है वह आसमान है । वही पर धरती मानव का वह स्थान है जहां से वह कही पर भी नही जा सकता है । मगर हिंदी मुहावरो की दुनिया में आसमान को हमेशा अभिमान या घमंड के रूप में जाना जाता है । ‌‌‌क्योकी आसमान पर चढने की बात होती है तो इसका मतलब हुआ की अभिमान जो है वह थोड़ा सा न होकर बहुत अधिक है । क्योकी आसमान काफी बड़ा और धरती से काफी उंचाई पर है । तो इस तरह से कहा जा सकता है की आसमान पर चढना मुहावरे का अर्थ ‌‌‌बहुत अधिक अभिमान होना होता है ।

विद्वानो आसमान पर चढना मुहावरे के बारे में इतना ही जानना काफी नही ‌‌‌है निचे और जानकारी दी जा रही है जरा एक नजर डाले –

आसमान पर चढना मुहावरे का वाक्य में प्रयोग || aasman par chadhana use of idioms in sentences

आसमान पर चढना मुहावरे का वाक्य में प्रयोग || aasman par chadhana use of idioms in sentences

‌‌‌1. वाक्य में प्रयोग पप्पू ने शेयर बाजार से एक दिन में 5,000 रूपय कमा लिए जिसके कारण से वह तो आसमान पर चढ गया ।

2. वाक्य में प्रयोग बेटे की नोकरी लगने के कारण से किशोर तो आसमान पर चढने लगा है ।

3. वाक्य में प्रयोग महेश का विवाह एक बहुत ही सुंदर लड़की से क्या हो गया वह तो अपने दोस्तो के समाने ऐसा रहता है जैसे मानो आसमान पर चढ चुका हो ।

4. वाक्य में प्रयोग लालाजी शहर ‌‌‌के मंत्री के साथ काम करने लगा है तब से आसमान पर चढा हुआ प्रतित होता है ।

5. वाक्य में प्रयोग अंबानी साहब जब से भारत के बड़े व्यापारी बने है तब से आसमान पर चढे हुए नजर आते है।

6. वाक्य में प्रयोग चाहे कितना भी रूपया कमा लो मगर आसमान पर चढना सही नही होता है  ।

7. वाक्य में प्रयोग क्या कोई देख कर बता सकता है की हरीदेव दिन का 3,000 रूपय कमाता है, नही ‌‌‌वह आसमान पर चढा हुआ नजर नही आता है ।

‌‌‌गेंडा आसमान पर चढ चुका था, एक मजेदार कहानी || The rhinoceros had climbed the sky, a funny story in Hindi

एक बार एक गेंडा (rhinoceros ) जंगल में रहता था। वह अपनी ताकत और साहस के लिए जाना जाता था और उसके बारे में सुनने के लिए लोग भी आते थे। ‌‌‌गेंडा (rhinoceros ) के पास एक अच्छी ताक्त थी जिसके कारण से वह किसी से भी मुकाबला कर सकता था और कोई भी उसे हरा तक नही सकता था । और आपको बता दे की गेंडा (rhinoceros ) को यह सब पता होता था क्योकी उसे अपने आ पर विश्वास ही था । जो की उसे बताता था की वह हमेशा विजय होगा । ‌‌‌मगर कब यह विवास अभिमान में बदल गया पता ही नही चला ।

एक दिन, गेंडा (rhinoceros ) एक सबसे ऊंचे पेड़ के पास खड़ा हुआ था। उसने देखा कि एक मुर्गा बीच में फंस गया है और वह बाहर नहीं निकल पा रहा है। गेंडा (rhinoceros ) ने सोचा कि वह इस मुर्गे (Chicken) को बचाएगा और सबको अपनी शक्ति दिखाएगा। ‌‌‌जिसके कारण से मुर्गे (Chicken) की प्रजातियो को भी मेरी शक्ति के बारे में पता चलेगा ऐसा गेंडा (rhinoceros ) सोचने लगा था ।

गेंडा (rhinoceros ) ने एक ताकतवर झटका देकर पेड़ से उछलकर मुर्गे (Chicken) के पास पहुंच गया। वह मुर्गे (Chicken) को उठाने की कोशिश करने लगा, लेकिन मुर्गा बहुत भारी था और उसे उठाना असंभव था। गेंडा (rhinoceros ) ने उसे खींचने की कोशिश की, लेकिन वह भी असफल रहा।

फिर एक बिल्ली (cat) वहाँ से गुजरती हुई दिखाई दी। गेंडा (rhinoceros ) ने बिल्ली (cat) से बात की और उससे मुर्गे (Chicken) को उठाने के लिए मदद मांगी। बिल्ली (cat) ने उसकी मदद की और गेंडा (rhinoceros ) ने अंत में मुर्गे (Chicken) को उठाया।  ‌‌‌और यह सब देख कर गैंडा काफी खुश हो गया और उसे लगा की वह तो काफी ताक्तवर है । और उसके जैसा कोई नही है । ऐसा गेंडा (rhinoceros ) मन ही मान सोचने लगा था । और गेंड जो था वह काफी अधिक खुश भी हो रहा था ।

‌‌‌दरसल यह कार्य करने के बाद में गेंडा (rhinoceros ) आसमान पर चढ गया था । वह सोचने लगा कि उसने मुर्गे (Chicken) को बचाया था, न कि बिल्ली (cat) ने। उसने बिल्ली (cat) को नजरअंदाज कर दिया और उससे कहा कि तुम तो सिर्फ एक बिल्ली (cat) हो, मैं एक गेंडा (rhinoceros ) हूँ और मुर्गे (Chicken) को मैंने ही उठाया है। ‌‌‌मैं काफी ताक्तवर हूं । तुमने तो कुछ नही किया है और तुम तो काफी कमजोर भी तो हो ।

बिल्ली (cat) ने यह सुनकर गेंडा (rhinoceros ) को समझाने की कोशिश की कि एक व्यक्ति की शक्तियों से बहुत से जीव और प्राणियों की मदद हो सकती है। लेकिन गेंडा (rhinoceros ) ने उसे ध्यान नहीं दिया। ‌‌‌वह तो अपने आप पर अभिमान ही करता जा रहा था । ‌‌‌जिसके कारण से बिल्ली (cat) वहा से चली गई।

कुछ दिन बाद, गेंडा (rhinoceros ) एक शेर के सामने से गुजरते हुए गिर पड़ा। वह निकलने में असमर्थ था और शेर ने उसे पकड़ लिया। उसने बहुत कोशिश की लेकिन बेकार थी। गेंडा (rhinoceros ) को अपनी शक्तियों ‌‌‌के कारण से आसमान पर चढा हुआ था ‌‌‌जिसके कारण से उसने किसी से भी मदद मांगने से इनकार कर दिया। वह शेर के चपेट में आखिरकार विफल हो गया। ‌‌‌जिसके कारण से गेंडा (rhinoceros ) को अहसास होने लग जाता है की वह तो शेर के सामने कुछ भी नही है । तब गेंडा (rhinoceros ) शेर को अपने आप को छोड़ने की विनती करता है । तब शेर ने गेंड़ा से कहा की देखो गेंडा (rhinoceros ) तुम तो आजकल आसमान पर चढे हो । किसी की मदद लेकर भी उसकी मदद नही मानते हो । ‌‌‌

‌‌‌गेंडा आसमान पर चढ चुका था, एक मजेदार कहानी  The rhinoceros had climbed the sky, a funny story in Hindi

यह कहने के बाद में गेंडा (rhinoceros ) को पता चला की उसे बिल्ली (cat) के साथ ऐसा नही करना चाहिए था । गेंडा (rhinoceros ) को अहसास हो गया की वह सच में आसमान पर चढा था और यही कारण रहा था की वह किसी की एक नही सुन रहा था ।

उस दिन से गेंडा (rhinoceros ) ने अपने अभिमान को छोड़ दिया और जीवों और प्राणियों की मदद मांगने में झिझक नहीं की। ‌‌‌उस समय के बाद में वह बिल्ली (cat) के पास जाता है और उससे माफी मागता है ‌‌‌गेंडा (rhinoceros ) को देख कर बिल्ली (cat) उसे माफ कर देती है और फिर गेडा वहा से चला जाता है ओर किसी के साथ ऐसा बुरा व्यवाहर नही करता है । और आगे उसने अपने जीवन में कभी भी अभिमान नही किया था ।

‌‌‌इस तरह से फिर गेंडा (rhinoceros ) का जीवन बितने लगा था ।

Leave a Comment