aasman par thukna muhavare ka arth, आसमान पर थूकना मुहावरे का अर्थ और वाक्य
आसमान को आकाश भी कहा जाता है तो आकाश पर जब भी आपका थूकने का मन करे तो सबसे पहले आकाश पर जाना होगा । तभी आप ऐसा कर सकते है। वैसे आपको बता दे की यह एक मुहावरा है जिसका अर्थ क्या होता है और वाक्य में प्रयोग किस तरह से किए जाते है जैसी जानकारी आपको पता होना जरूरी है तो आइए जान लेते है
आमसान पर थूकना मुहावरे का सही अर्थ क्या होगा
मुहावरा हिंदी में (idiom in Hindi) | मतलब या अर्थ (Meaning in Hindi) |
आमसान पर थूकना | किसी अच्छे व्यक्ति के बारे मे बुरा भला कहना । |
आसमान पर थूकना मुहावरे के अर्थ को समझने का प्रयास करे
वैसे आसमान को हमेशा ही चांद की तरह पवित्र माना जाता है और थूक जो होता है वह दांग के समान ही जाना जाता है । जैसे की हम किसी व्यक्ति पर थूक थूकते है तो इससे उस व्यक्ति को बुरा लगता है । क्योकी यहां पर आसमान जो है वह पवित्रता को दर्शाता । वही पर अगर मानव जीवन की बात करे तो आसमान महान पुरूषो को दर्शाता है, जो की काफी नेक दिल हो, किसी का बुरा नही सोचते हो, और हमेशा अच्छा ही करते रहते हो ।
वही पर थूकने का मतलब मुंह से निकले हुए अपशब्द होते है । तो इस आधार पर आसामन पर थूकने का मतलब हुआ किसी अच्छे व्यक्ति के बारे मे बुरा भला कहना ।
विद्वानो आपको वाक्य में प्रयोग भी तो जानने चाहिए क्योकी यह भी काफी अधिक जरूरी होते है
आसमान पर थूकना मुहावरे का वाक्य में प्रयोग किजिए
1. वाक्य में प्रयोग – कुछ लोग देश के प्रधानमंत्री के बारे में हमेशा अभद्र टिप्पणी करते रहते है मगर उनको पता नही ऐसा कुछ करना आसमान पर थूकना है ।
2. वाक्य में प्रयोग – हिंदू धर्म के लोग ही हिंदू धर्म पर अभद्र टिप्पणी करते रहते है उनको पता नही यह सब करना आसमान पर थूकना है ।
3. वाक्य में प्रयोग – हमारे ईष्ट देवता के बारे में आप ऐसा कुछ नही कह सकते है जिसके कारण से लोग कहने लग जाए की आपने आसामन पर थूका है ।
4. वाक्य में प्रयोग – राममंदिर के निर्माण के समय कुछ लोगो ने भगवान राम पर अभद्र टिप्पणी की थी मगर उनको पता नही यह आसामन पर थूकाने के बाराबर है ।
5. वाक्य में प्रयोग – शर्मा जी अपनी आय का आधा हिस्सा अनाथ आश्रम में दान दे देते है और तुम आसमान पर थूक रहे हो ।
6. वाक्य में प्रयोग – महारानी लक्ष्मीबाई के बारे में कुछ भी ऐसा कहना जो की बुरा माना जाता है आसमान पर थूकना होगा ।
7. वाक्य में प्रयोग – इंडियन आर्मी अपनी जान कर परवाह किए बिना हमारी हिफाजत करने में लगी है और तुम इन्हे गलत बता कर आसामन पर थूक रहे हो ।
शेर (Lion) को कुछ कहना मतलब आसमान पर थूकना, एक मजेदार कहानी
एक जंगल में एक शेर (Lion) राजा रहता था। उसे जंगल का सबसे बड़ा और ताकतवर जानवर माना जाता था। शेर (Lion) राजा के जंगल में शांति और सुकून था। शेर (Lion) राजा अपने राज्य के लिए बहुत सारे नियम और विधियों का पालन करता था। जंगल के अन्य सभी जानवर उसे बहुत सम्मान देते थे। शेर (Lion) के अच्छे होने के कारण से आज हर कोई शेर (Lion) को महान राजाओ में से एक मानता था । उस नगर के सभी जानवर कहते थे की हमारे राजा जैसा किसी का राजा नही हुआ होगा । और इस तरह से शेर (Lion) को सभी अपना अच्छा राजा माना करते थे ।
एक दिन, शेर (Lion) राजा के बारे में कुछ जानवर अलग-अलग बातें करने लगे। कुछ ने कहा कि शेर (Lion) राजा कभी भी अपने जंगल से बाहर नहीं जाता था और कुछ ने यह कहा कि शेर (Lion) राजा कुछ अन्य जानवरों को अधिक भोजन खाने देता है। इसके अलावा कुछ जानवर ऐसे भी थे जो की जंगल के राजा शेर (Lion) को हमेशा बुरा बताने की कोशिश करते थे तो वे जंगल के राजा को बुरा कहते थे । मगर जब भी कोई राजा के बारे में बुरा कहता तो बाकी जानवर एक ही बात कहते थे की तुम आसामन पर थूकने का प्रयास करे रहे हो ।
एक बार शेर (Lion) को इस बारे में पता चल गया की जानवर उसके बारे में कितना अधिक बुरा कहते है । जानवरों के इस तरह से बोलने से शेर (Lion) राजा को बहुत बुरा लगा। वह जानवरों को समझाने के लिए उनसे मिलने गया। उन्होंने उनसे अपने सभी नियमों का पालन करने के लिए कहा और यह भी बताया कि वह कभी भी किसी जानवर को भोजन से वंचित नहीं करता। उसने उन्हें इस बात का भी जवाब दिया कि वह अपने जंगल से बाहर नहीं जाता क्योंकि वह अपने जंगल का राजा होता है ।
शेर (Lion) राजा ने जानवरों को अपने बातों से समझाया और उनसे यह भी कहा कि वे अपनी बातों का विचार करें क्योंकि उनके इस तरह के बोलने से शेर (Lion) राजा को बुरा लगता है। जानवरों ने शेर (Lion) राजा के बातों को समझा और उन्हें अपना श्रद्धा और सम्मान देना जारी रखा।और यह सब होने के कारण से शेर (Lion) काफी अधिक खुश हो जाता है ।
इससे शेर (Lion) राजा बहुत खुश हुआ और उन्हें अपनी ताकत दिखाने की बजाय वह जानवरों के साथ सहयोग और समझौते करने का प्रयास करने लगा। वह उनसे मिलकर जंगल के निर्माण और विकास में सहयोग करने लगा। शेर (Lion) राजा को जंगल में जो भी कमी दिखती थी वह उसे दूर करने का प्रयास करता था । वह जिस किसी की मदद कर सकता था वह उसकी मदद करता था ।
इस तरह से, शेर (Lion) राजा ने जानवरों के साथ अच्छे सम्बन्ध बनाए रखने के लिए प्रयास किया और उन्हें समझाया कि उनके बीच एक मित्रता और समझौता होना चाहिए। इससे जंगल में एक शांतिपूर्ण वातावरण बना रहा और जानवरों को शेर (Lion) राजा के साथ समझौते करने में मदद मिलती रही।
मगर कहते है जहां पर सही लोग होते है वहां पर कुछ ऐसे भी होते है जिनको कुछ समझ में नही आता है । और वही पर एक बंदर का समूह था जो की हमेशा शेर (Lion) को गलत कहता था । और उस दिन भी जंगल के उस बंदरो के समूंह ने शेर (Lion) के बारे में ऐसा कुछ कह दिया जिसके कारण से राजा नाराज हो गया ।
मगर बाकी जानवर यह सब सुन कर एक ही बात कही की तुम तो काफी समय से आसमान पर थूकने का प्रयास कर रहे हो । मगर तुम्हे पता नही ऐसा करने से कुछ नही होगा क्योकी उल्हा तुम ही गलत ठहरते हो ।
जानवरो के इस तरह से कहने पर भी वह बंदरो का समूह सुधरता नही है और हमेशा शेर (Lion) के बारे में ऐसा ही कहता रहता है । मगर बाकी सभी जानवरो ने शेर (Lion) से कहा की महाराज आप इनकी बातो का बूरा न माने । क्योकी कुछ लोग तो ऐसे होगे ही जो की हमे पसंद नही करते है ।जानवरो की बात सुन कर शेर (Lion) खुश हुआ और अपने जंगल का कार्यकाल उसी तरह से चलाने लगा था ।
तो इस तरह से शेर (Lion) राजा था ।जिस पर आसमान पर थूकने का प्रयास हुआ था ।