दाँत खट्टे करना मुहावरे का अर्थ, dant khatte karna muhavare ka arth aur vakya

dant khatte karna muhavare ka arth aur vakya, दाँत खट्टे करना मुहावरे का अर्थ

अगर दांत मिठे होते है तो उन्हे कभी कभार खट्टा भी कर लेना चाहिए…….. मजाक कर रहे है साहेब ऐसा नही होता है । बल्की दांत खट्टे करना एक ‌‌‌मुहावरा होता है और इसलेख में हम इसके सही अर्थ के बारे में जानेगे तो आइए शुरू करते है –

दांत खट्टे करना मुहावरे का सही अर्थ क्या होगा?

‌‌‌मुहावरा ‌‌‌हिंदी में (idiom in Hindi)मतलब‌‌‌ ‌‌‌या अर्थ (Meaning in Hindi)
दांत खट्टे करनाहरा देना या पराजित करना ।

दांत खट्टे करना मुहावरे का सही अर्थ क्या होगा

वैसे दांत जो होते है वे स्वाद का पता नही लगाते है । मगर फिर भी हम कुछ खट्टा खाते है तो इसका असर दांत पर भी देखने को मिलता है । क्योकी खट्टा खाने से दांत जो होते है वह काफी समय तक खट्टे हो जाते है । और यह स्वाद किसी को भी पसंद नही आता है ।

‌‌‌ठिक वैसे ही जीवन में हार जाने पर होता है । वैसे हार जीत तो चलती रहती है मगर पराजित होना किसी को पसंद नही होता है । वैसे आपको पता होगा की यहां पर दांत खट्टे करने की बात हो रही है तो इस तरह से पराजित करने की ही बात होगी । यानि दांत खट्टे करना मुहावरे का सही अर्थ हरा देना या पराजित करना होता है ।

दाँत खट्टे करना मुहावरे का अर्थ, dant khatte karna muhavare ka arth aur vakya

दांत खट्टे करना मुहावरे का वाक्य में प्रयोग किजिए

1. वाक्य में प्रयोग इंडियन आर्मी ने दुश्मन देश के दांत खट्टे कर दिए है तभी हम आराम से चैन की निंद लेते है ।

2. वाक्य में प्रयोग भारत में आतंकवादियों की बढोतरी देख कर इंडियन आर्मी उनके दांत खट्टे करने को तैयार हो चुकी है ।

3. वाक्य में प्रयोग अगर देश में कोई व्यक्ति देश को नुकसान पहुंचाने की ‌‌‌कोशिश करेगा तो हमारा पुलिस विभाग उनके दांत खट्टे कर देगी ।

4. वाक्य में प्रयोग लक्ष्मी बाई ने देश को बचाने के लिए अंग्रेजो के दांत खट्टे कर दिए ।

5. वाक्य में प्रयोग अगर देश की हिफाजत करनी है तो आतकवादियो के दांत खट्टे कर कर रखना होगा ।

‌‌‌लंगूर (Baboon) ने शेर (lion) के दांत खट्टे किए, एक कहानी लिखिए

एक बार जंगल (Forest) में एक शेर (lion) और एक लंगूर (Baboon) रहते थे। शेर (lion) बहुत शक्तिशाली था और जंगल (Forest) का राजा माना जाता था। ‌‌‌शेर (lion) इतना ताक्तवर था की आज तक उसे कोई नही हरा सका था । हमारा लंगूर (Baboon) भी किसी से कम नही था वह भी काफी ताक्तवर था । लंगूर (Baboon) भी बहुत चतुर था और शेर (lion) की खाली जगह लेने का सपना देखता था।

एक दिन, शेर (lion) ने लंगूर (Baboon) को देखा और उससे कहा, “अगले हफ्ते मेरी राजसभा होने जा रही है। मैं तुम्हें भी अपने साथ ले जाऊंगा। तुम बोलते नहीं हो, तो मैं तुम्हारे लिए एक वकील रखूंगा।”

लंगूर (Baboon) ने शेर (lion) की इस बात को सुनकर खुशी जताई और उसने शेर (lion) के साथ राजसभा में शामिल होने के लिए तैयारी की। शेर (lion) ने लंगूर (Baboon) को एक ठिकाने पर बैठाया और उसे बताया कि अगले जो भी सवाल पूछे, वह उसे उत्तर नहीं देना है।

राजसभा शुरू हो गई और शेर (lion) ने लंगूर (Baboon) से कहा, “क्या तुम जानते हो कि जंगल (Forest) में सबसे शक्तिशाली जानवर (animal) कौन है?”

लंगूर (Baboon) ने शेर (lion) की इस सवाल का उत्तर नहीं दिया। फिर शेर (lion) ने उससे पूछा, “ठीक है, तो क्या तुम जानते हो कि जंगल (Forest) में सबसे तेज़ जानवर (animal) कौन है?”

फिर भी लंगूर (Baboon) ने शेर (lion) को उस सवाल का उत्तर नहीं दिया। इससे शेर (lion) गुस्से में आ गया और उसने लंगूर (Baboon) को धकेल दिया। लंगूर (Baboon) को बहुत चोटें आईं और वह बेहोश हो गया।

शेर (lion) ने सभी जंगली जानवरों (animals) को बताया कि वह लंगूर (Baboon) को प्राजित कर चुका है। लेकिन बाद में, जब लंगूर (Baboon) ठीक हो गया तो उसने एक अनोखी चाल अपनाई। ‌‌‌जिसे देख कर हर कोई हैरान हो गया था ।

लंगूर (Baboon) ने शेर (lion) के साथ दोबारा एक मुकाबला आयोजित किया, लेकिन इस बार वह लंगूर (Baboon) को जीत गया। शेर (lion) के असमर्थ होने पर, लंगूर (Baboon) ने सभी जानवरों (animals) से यह सवाल पूछा, “क्या तुम जानते हों कि जंगल (Forest) में सबसे निर्भीक जानवर (animal) कौन होता है?”

जब कोई भी जानवर (animal) इस सवाल का उत्तर नहीं दे पाया, तो लंगूर (Baboon) ने बताया कि वही सबसे निर्भीक जानवर (animal) वह था जो सबसे ज्यादा सोचता है और तर्क से काम लेता है। लंगूर (Baboon) ने अपनी बुद्धिमानी और तर्कशक्ति का प्रयोग करके शेर (lion) ‌‌‌के दांत खट्टे कर दिए

‌‌‌शेर (lion) की की इतनी बुरी तरह से दांत खट्टे किए की वह किसी को अपना मुंह दिखने से डरने लगा था । क्योकी शेर (lion) जंगल (Forest) का राजा था और ऐसे में उसे किसी मामूली लंगूर (Baboon) ने हरा दिया है तो यह भला केसे अच्छा हो सकता है । और यही कारण रहा था की जंगल (Forest) में कोई भी शेर (lion) को देखना पसंद नही करता था ।

मगर फिर भी शेर (lion) लोगो ‌‌‌की नजर में आ जाता तो वह सभी कहते की देखो देखो जंगल (Forest) का राजा शेर (lion) आ रहा है। जो की एक मामूली लंगूर (Baboon) से दांत खट्टे करा चुका है । और इस तरह से कह कर सभी शेर (lion) का मजाक बनाया करते थे । और यह सब कर कर जानवरो को काफी अच्छा लगा था । क्योकी शेर (lion) जो था वह अपनी ताक्त के कारण से जानवरो को काफी परेशान कर चुका ‌‌‌था ।

शेर (lion) इस बात से काफी अधिक परेशान हो चुका था और वह किसी को भी देखना पसंद नही करता था । तब एक दिन लंगूर (Baboon) शेर (lion) के पास जाता है और कहता है की देखो भाई शेर (lion) मैं तुम्हारे साथ ऐसा नही करना चाहता था । अगर तुम्हे मेरे कारण से किसी तरह की परेशानी हुई है तो मैं माफी चाहता हूं ।

‌‌‌लंगूर (Baboon) ने शेर (lion) के दांत खट्टे किए, एक कहानी लिखिए

‌‌‌मगर अब शेर (lion) काफी अधिक गुस्से में था जिसके कारण से उसने लंगूर (Baboon) के साथ मुकाबला कर लिया और इसी तरह से मुकाबला करते हुए दोनो जंगल (Forest) के बिच में चले गए । जब लंगूर (Baboon) को पता चला की वह जंगल (Forest) के बिच में आ गए है तो वह स्वयं ही शेर (lion) से कमजोर पड़ गया और अपनी हार मान ली । जिसके कारण शेर (lion) काफी खुश हुआ और उसे जंगल (Forest) ‌‌‌के जानवर (animal) फिर से शेर (lion) का खोफ बन गया ।

कुछ समय बित जाने के बाद में शेर (lion) को यह पता चलात है की लंगूर (Baboon) उससे जानबुझ कर हार गया था । जिसके कारण से फिर शेर (lion) लंगूर (Baboon) के पास जाता है और उससे दोस्ती कर लेता है । इस दिन के बाद में लंगूर (Baboon) ओर शेर (lion) दोनो एक दूसरे के दोस्त बन गए थे और दोनो एक साथ रहने लग जाते है ।

‌‌‌इस तरह से शेर (lion) और लंगूर (Baboon) फिर अपना जीवन एक साथ बिताते है ।

Leave a Comment