हाथ पाँव फूलना मुहावरे का अर्थ लिखकर समझाए

hath paon fulna muhavare ka arth aur vakya prayog, हाथ पाँव फूलना मुहावरे का अर्थ

वैसे तो अनेक तरह के ऐसे मुहावरे है जो की हाथ पांव पर बने हुए है । मगर आपको बता दे की यह जो मुहावरा है वह महत्वपूर्ण माना जाता है । क्योकी हाली के दिनो में नही बल्की काफी

‌‌‌पहले से इस मुहावरे के बारे में परिक्षाओ में पूछा जा रहा है तो आइए शुरू करते है

हाथ पांव फूलना मुहावरे का सही अर्थ क्या होगा

‌‌‌मुहावरा ‌‌‌हिंदी में (idiom in Hindi)मतलब‌‌‌ ‌‌‌या अर्थ (Meaning in Hindi)
हाथ पांव फूलनाघबरा जाना

हाथ पांव फूलना मुहावरे को समझने का प्रयास करे

वैसे अगर आप विज्ञान के विद्यार्थी हो तो आपको पता होगा की हाथ पांव फूलना एक तरह की बीमारी होती है । मगर यहां पर यह एक मुहावरा है । और आप इसे इस तरह से समझ सकते है की मानव के जीवन में हाथ और पांव दोनो ही शरीर के काफी अहम अंग है । मगर जब मानव घबरा जाता है ‌‌‌तो यह हांथ और पांव है वह आगे बढने का नाम तक नही लेते है । यानि यह उठते नही है और आगे नही बढते है । तो इस तरह से हाथ पांव फूलना मुहावरे का अर्थ घबरा जाना होता है ।

वैसे विद्वानो हाथ पांव तो सभी के फूलते है मगर इसके वाक्य में प्रयोग भी तो आपको पता होना चाहिए तो आइए जानते है

हाथ पाँव फूलना मुहावरे का अर्थ लिखकर समझाए

‌‌‌हाथ पांव फूलना मुहावरे का वाक्य में प्रयोग क्या होगा

1. वाक्य में प्रयोग पिताजी ने कहा था की अगर इस बार 12 वी में फैल हो गया तो घर से निकाल दूगा और जब राहुल को पता चला की वह फैल हो गया है तो बिचारे का हाथ पांव फूल गया ।

2. वाक्य में प्रयोग शर्मा जी रात के समय जंगल से घर आ रहे थे मगर रास्ते में उन्होने न जाने क्या देख लिया हाथ ‌‌‌पांव फूल गए ।

3. वाक्य में प्रयोग चोर चोरी कर कर काफी मोज कर रहा था मगर एक दिन मोके पर पुलिस ने उसे चारो और से घेर लिया और चोर के हाथ पांव फूल गए ।

4. वाक्य में प्रयोग इंडियन आर्मी को जैसे ही गुन्हेगार अपने सामने देखता है डर के मारे हाथ पांव फूल जाते है ।

5. वाक्य में प्रयोग दुश्मन देश ने पहले तो जोस जोस में हमला कर दिया मगर सामने इंडियन आर्मी ‌‌‌के सेनिको को देख कर हाथ पांव फूल गए ।

‌‌‌6. वाक्य में प्रयोग जैसे ही मुझे पता चला की कोरोना का शिकार मेरे पड़ोसी भी हो गए है तो मेरे तो हाथ पांव फूल गए ।

7. वाक्य में प्रयोग कोविड 19 के भारत में आने से अनेक लोगो के हाथ पांव फूल गए मगर सभी ने डट कर सामना किया ।

8. वाक्य में प्रयोग सिनेमा घर से भुतिया मुवी देख कर राहुल और संगिता घर जा रहे थे मगर रास्ते में उन्होने देखा की एक औरत सफेद ‌‌‌कपड़े पहन कर फिर रही है जो की अचानक से गायब हो जाती है और यह देख कर दोनो के हाथ पांव फूल गए ।

‌‌‌शेर (Lion) को देखते ही चूहो (Mices) के हाथ पांव फूल गए, एक मजेदार कहानी

एक बार की बात है, जंगल में एक शेर (Lion) रहता था। शेर (Lion) बड़ा ही भयानक था और सभी जानवर उससे डरते थे। एक दिन, एक छोटा सा चूहा (Mice) शेर (Lion) के सामने से गुजर रहा था। शेर (Lion) ने उसे देख लिया और उसके पीछे दौड़ा। चूहा (Mice) काफी घबरा गया और उसने जल्दी से अपनी जान बचाने के लिए ढक्कन के पास जाकर छुप गया।

शेर (Lion) ढक्कन के पास आया और उसने ढक्कन को हवा में उछाल दिया। चूहा (Mice) ‌‌‌के हाथ पांव फूले हुए थेऔर वह ढक्कन के अंदर फंस गया। वहाँ से उसे बाहर निकलने का कोई रास्ता नहीं था और उसे बहुत असहज महसूस हो रहा था।

चूहा (Mice) ने दोबारा ढक्कन के अंदर से निकलने का कोशिश किया लेकिन वह फिर से फंस गया। उसे अपनी बेबसी के आगे शर्मिंदगी का एहसास होने लगा। एक घंटे बाद, शेर (Lion) वहाँ से चला गया था और चूहा (Mice) ढक्कन से निकल गया। चूहा (Mice) ने यह जानने के लिए पूछा कि “तुमने शेर (Lion) को क्यों नहीं खा लिया?”

ढक्कन ने उत्तर दिया, “शेर (Lion) ने तुम्हें नहीं खाया क्योंकि वह भोजन के लिए भाग रहा था। वह खाने के लिए भाग नहीं रहा था।”

चूहा (Mice) ने इस बात का गहरा अर्थ समझा और उसने फिर कभी शेर (Lion) से नहीं डरा। उसने सीखा कि डरने से कुछ नहीं होता है। उसने अपनी सीख को दूसरे चूहों के साथ साझा किया और वे सभी अब शेर (Lion) से नहीं डरते थे। ‌‌‌मगर यह केवल दिखावा था क्योकी जैसे ही उनके सामाने शेर (Lion) आया तो उनको अपने आपको समझने में मदद मिली ।

दरसल एक बार की बात है सभी चूहे अपने बिल में थे और शेर (Lion) जो था वह जंगल में कई दिनो से भूखा था तो वह अपना खाना तलाश रहा था । मगर उसे खाना नही मिला । जिसके कारण से शेर (Lion) ने चूहो को ही खाना उचित समझा ‌‌‌। शेर (Lion) ने चूहो की तलाश शुरू की । दूर से ही शेर (Lion) को दिखा की बहुत सारे चूहे है अपने बिल से बहार है । तभी शेर (Lion) ने मोका तलाश कर उन पर हमला कर दिया । मगर जैसे ही शेर (Lion) चूहो को दिखा तो चूहो के हाथ पांव फूल गया और वह सभी इधर उधर भागने लगे ।

‌‌‌शेर (Lion) को देखते ही चूहो (Mices) के हाथ पांव फूल गए, एक मजेदार कहानी

‌‌‌अब चूहो को यह तक समझ में नही आया था की उन्हे बचने के लिए बिल में जाना चाहिए । अब बहुत सोर चूहे तो पेड़ के उपर चले जाते है और कुछ झाड़ियो के पीछे छिप जाते है । ओर बचे हुए चूहे बिल में चले जाते है । तो इस तरह से भागते हुए चूहे से शेर (Lion) से बच जाते है ।

शेर (Lion) को अपने समाने देख कर सभी चूहो के हाथ ‌‌‌पांव इतना अधिक फूल गए की शेर (Lion) के जाने के दो घंटो तक कोई भी हलचल नजर नही आई थी ।

शेर (Lion) चला गया और पीछे से फिर चूहो को ऐहसास हुआ की शेर (Lion) इस जंगल का राजा है और ताक्वतर भी है तो इससे डरना ही पड़ेगा । चाहे हम कितनी भी कोशिश क्यो न करे शेर (Lion) से बचना है तो डरना तो होगा ही । इस तरह से फिर चूहो का जीवन ‌‌‌फिर से शुरू हो गया और फिर जंगल में इसी तरह से जीवन चलता रहा । और हमारी कहानी पूरी हो जाती है ।

Leave a Comment