aankh lagna muhavare ka arth aur vakya, आँख लगना मुहावरे का अर्थ बताइए
कहते है की जब आंख लगती है तो आंख लगा लेनी चाहिए । मगर एक प्रशन बनता है की इस मुहावरे का अर्थ क्या है । क्योकी यह प्रशन कई बार परिक्षाओ में पूछा गया है अत मुहावरा महत्वपूर्ण है तो आइए इस मुहावरे के बारे में जानकारी हासिल करते है
आंख लगना मुहावरे का सही अर्थ क्या होगा
मुहावरा हिंदी में (idiom in Hindi) | मतलब या अर्थ (Meaning in Hindi) |
आंख लगना | निन्द आना या झपकी आना । |
आंख लगना मुहावरे के अर्थ को समझने का प्रयास करे
आंख जो होती है वह दिमाग के आधे से ज्यादा भाग को स्तेमाल करती है । और जब मानव थक जाता है तो उसका दिमाग भी थक जाता है ऐसी स्थिति में मानव के दिमाग को आराम की जरूरत होती है ओर ऐसी अवस्था में सोना पड़ता है । क्योकी जब मानव आराम से सोता है तो उसका दिमाग फ्रेस हो जाता है और वह फिर अच्छी तरह से काम कर सकता है ।
मगर जैसे ही निंद आती है तो यह जो आंखे होती है वह अपने आप बंद होने लग जाती है ओर आंख का अपने आप बंद होना ही झपकी आने के रूप में जाना जाता है। वैसे यह तो आपको पता ही होगा की निंद आना और झपकी आना एक ही होता है । मगर यह भी पता होना चाहिए की निंद आने को ही असल में आंख लगना कहा जाता है । तो इस तरह से आंख लगना मुहावरे कार सही अर्थ निन्द आना या झपकी आना होता है ।
आंख लगना मुहावरे का वाक्य में प्रयोग किजिए
1. वाक्य में प्रयोग – स्कूल में अध्यापक कुछ मजेदार कहानी बता रहे थे जिसे सुन कर कुछ बच्चो की वही पर आंख लग गई ।
2. वाक्य में प्रयोग – अध्यापकी की बात चुन कर सभी बच्चो की आंख लग जाती है ।
3. वाक्य में प्रयोग – सुरज जब तक अपनी मां के मुंह से प्यारी प्यारी कहानी नही सुनता है तब तक उसकी आंख लगती नही है ।
4. वाक्य में प्रयोग – चोर घर में चोरी करने के लिए गया था मगर वहां पर मजेदार भोजन दिखा तो उसे खाने लगा और तभी उसे बिस्तर देखा तो आराम करने के लिए बैठा ही था की आंख लग गई और सुबह पुलिस ने उसे जागया ।
5. वाक्य में प्रयोग – कंचन जब भी पढने बैठती है तो आंख लगने लग जाती है ।
6. वाक्य में प्रयोग – जैसे ही मैंने पढाई शुरू की तो कुछ ही समय में आंख लग गई और मुझे पता तक नही चला ।
बिल्ली (Cat) ने सिखा की किस तरह से आंख लगती है, एक मजेदार कहानी
एक जंगल हुआ करता था जहां पर एक बिल्ली (Cat) रहती थी वह जो बिल्ली (Cat) थी वह काफी अधिक चालाक थी वह हमेशा रात को ही शिकार करती थी और अपने भोजन के लिए कुछ भी कर सकती थी । बिल्ली (Cat) अपना जीवन जंगल में अधिक से अधिक बिताती थी । मगर कभी कभार वह गाव के चक्कर काटने के लिए भी चली जाती थी ।
एक बार एक बिल्ली (Cat) बहुत दिनों से नहीं सोई थी। वह हर रात अनवरत रूप से ऊँघती रहती थी, लेकिन उसे नींद नहीं आती थी। वह दिन में भी थक जाती थी, लेकिन नींद नहीं आती थी। इस कारण से बिल्ली (Cat) काफी अधिक परेशान हो चुकी थी और अपनी इसी परेशानी को दूर करने के लिए कुछ भी करने को तैयार थी । एक दिन बिल्ली (Cat) जंगल से बहार किसी गुफा में चली गई थी । वहा पर उसे एक जादूगर मिला । जादूगर ने उसे दवा दी जो उसे नींद लाने में मदद कर सकती थी। बिल्ली (Cat) ने जादूगर की बात सुनते ही दवा ले ली।
बिल्ली (Cat) ने दवा पी ली, लेकिन नींद नहीं आई। फिर जादूगर ने उसे एक उपाय बताया। उसने कहा कि उसे अपने दिनभर की थकाना होगा। बिल्ली (Cat) ने जादूगर की सलाह मानते हुए उसके उपाय का पालन किया। उसने दिनभर खेला, बहुत सारे चूहे पकड़े, और खुशी से खा लिया।
जब रात को उसने अपने बिस्तर पर जाकर आराम किया, तो उसे अचानक से आंख लगने लगी । उसने अपनी आंखें बंद कर ली और गहरी नींद में खो गई।
इस तरह से, बिल्ली (Cat) ने अपनी थकान दूर करने के बाद अंततः एक अच्छी नींद पाई और उस रात से पहले, बिल्ली (Cat) को नींद नहीं आती थी लेकिन अब उसे हर रात अच्छी नींद आती थी। वह हर रात अपने बिस्तर पर सुखी तरह से सोती थी।
जादूगर ने बिल्ली (Cat) से कहा कि यह उसकी सफलता है। वह कहता है कि सफलता वह होती है जब आप अपने मानसिक और शारीरिक स्वास्थ्य का ध्यान रखते हैं और उन्हें संतुलित रखते हैं।
बिल्ली (Cat) ने उस दिन से अपने जीवन को बेहतर बनाने के लिए उसके दिए गए उपायों का पालन किया। वह हर दिन सुबह उठकर योगा करती थी, खुश रहने की कोशिश करती थी और स्वस्थ खाने का पालन करती थी। उसने अपने दिनभर को अधिक संतुलित बनाया और इस तरह से अपने स्वास्थ्य को सुधारा।
अब बिल्ली (Cat) को अराम से निंद आने लगी थी वह दिन भर काम कर कर इतनी अधिक थक जाती थी जैसे ही रात्री होने लगती तो उसे झपकी आने लग जाती थी और इस बारे में अब बिल्ली (Cat) काफी कुछ जान चुकी थी वह इतनी ज्ञानी बन गई थी की दूसरो को शिक्षा देने लगी थी की किस तरह से निंद आ सकती है ।
एक दिन की बात है बिल्ली (Cat) के पास शेर (Lion) आता है जो की कहता है की बहन मुझे आजकल निंद नही आती है । तब बिल्ली (Cat) ने कहा की तुम दिन में क्या करते हो मुझे बताओ । तब शेर (Lion) कहता है की जब मैं सुबह उठता हूं तो भोजन कर लेता हूं जो की काफी समय से मेरे पास है और मैं उसे खा कर आराम से जीवन गुजारता रहता हूं ।
यह सुन कर बिल्ली (Cat) ने कहा की तुम आजकल शिकार नही करते हो जिसके कारण से तुम थकते नही ओर इसी थकान न होने के कारण से तुम्हे निंद नही आती है । अगर तुम दिन में इतना अधिक परिश्रम करते हो की तुम्हारे अंग अंग ढिले हो जाए तो जैसे ही रात होगी तुम्हारी आंख लगने लग जाएगी ।
शेर (Lion) ने बिल्ली (Cat) की बात मानी और अगले ही दिन से ऐसा करना शुरू किया ।वह दिन भर शिकार को पकड़ता और उसे छोड़ देता था । मारने की उसे जरूरत थी नही क्योकी उसके पास भोजन था । और इस बात का नतीजा यह हुआ की जैसे ही रात होती तो शेर (Lion) आंख लग जाती थी । और यह शेर (Lion) के लिए वरदान के रूप में काम करने लगा ।
इस तरह से बिल्ली (Cat) जो थी वह सभी की मदद करने लगी थी और सभी को इस बारे में बताने लग गई थी ।
टेढ़ी खीर मुहावरे का अर्थ लिखकर अच्छी तरह से समझाइए
हाथ मलना मुहावरे का अर्थ और वाक्य में प्रयोग
फूला न समाना मुहावरे का अर्थ लिखते हुए वाक्य में प्रयोग कीजिए
loha lena, लोहा लेना मुहावरे का अर्थ और वाक्य में प्रयोग
गाल बजाना मुहावरे का अर्थ क्या होता है और वाक्य प्रयोग भी बता दिजिए
कोल्हू का बैल मुहावरे का अर्थ और वाक्य में प्रयोग
छठी का दूध याद आना मुहावरे का अर्थ
छक्के छुड़ाना मुहावरे का अर्थ और वाक्य में प्रयोग , और एक मजेदार कहानी
गूलर का फूल होना मुहावरे का अर्थ क्या होगा बताइए
कान काटना मुहावरे का अर्थ और वाक्य
एक आँख से देखना मुहावरे का अर्थ और वाक्य प्रयोग बताइए
unchi dukan fika pakwan, ऊँची दुकान फीका पकवान मुहावरे का अर्थ
उँगली उठाना मुहावरे का अर्थ और वाक्य में प्रयोग
कलम तोड़ना मुहावरे का अर्थ और वाक्य में प्रयोग
कान का कच्चा होना मुहावरे का अर्थ क्या होगा और वाक्य प्रयोग भी बताइए