ओखली में सिर देना मुहावरे का अर्थ बताइए और वाक्य लिखिइए

okhli me sir dena muhavare ka arth kya hota hai, ओखली में सिर देना मुहावरे का अर्थ और वाक्य में प्रयोग

सिर वह होता है जो की हमारे शरीर का सबसे महत्वपूर्ण भाग है । क्योकी यहां पर दिमाग रहता है जो की पूरे शरीर को नियत्रित करता है । ‌‌‌वैसे छोडो इस बात को हम केवल इस लेख में ओखली में सिर देना के बारे में जानेगे । की आखिर इसका अर्थ क्या है और वाक्य में प्रयोग किस तरह से होता है तो आइए शुरू करते है-

ओखली में सिर देना मुहावरे का सही अर्थ क्या होगा

‌‌‌मुहावरा ‌‌‌हिंदी में (idiom in Hindi)मतलब‌‌‌ ‌‌‌या अर्थ (Meaning in Hindi)
ओखली में सिर देनाजान बुझकर किसी मुसिबत मे पडना ।

ओखली में सिर देना मुहावरे को समझने का प्रयास करे

वैसे आपको बता दे की ओखली जो होती है वह अन्नादि कूटने का पत्थर या काठ का बना पात्र होता है । और इसमें अन्न को डाल कर जोर जोर से पीटा जाता है जिसके कारण से अन्न बारिक बन जाता है ।

अगर इस तरह के पत्थर में आप सिर को डालोगे तो आप स्वयं ही सोचिए की ‌‌‌आपके सिर का क्या हाल होगा । दरसल आपके सिर का कचूमर बन जाएगा । तो सही यही होता है की आप ओखली में सिर न दे ।

हां अगर देने की बात हो रही है तो इससे यह तो साफ समझ में आ रहा है की यह जान बुझकर मुसीबत में पड़ना होगा । और यही कारण है की ओखली में सिर देना मुहावरे का अर्थ जान बुझकर किसी मुसिबत मे पडना होगा ।

ओखली में सिर देना मुहावरे का अर्थ बताइए और वाक्य लिखिइए

ओखली में सिर देना मुहावरे का वाक्य में प्रयोग किजिए

‌‌‌1. वाक्य में प्रयोग रवी शहर में अध्ययन करने के लिए गया था और वहां पर कुछ लोगो से झगड़ा कर कर रवी ने ओखली में सिर दे दिया ।

2. वाक्य में प्रयोग – सजन कॉन्स्टेबल है और वह कमिश्नर की आज्ञा के खिलाम काम कर कर ओखली में सिर देने लगा है ।

3. वाक्य में प्रयोग – अरे भाई तुम्हे कमिश्नर की बाते माननी चाहिए क्यो बला ओखली में सिर देने का काम कर रहे हो ।

‌‌‌4. वाक्य में प्रयोग – छोटी सी बात पर महेश ने पुलिसकर्मी के साथ बदसलूकी कर  कर ओखली में सिर देने वाला काम कर दिया ।

5. वाक्य में प्रयोग – सज्जन को क्या पता नही की फोजी के साथ गलत बात कर कर ओखली में सिर देना होगा ।

6. वाक्य में प्रयोग – पाकिस्तान को पता है की अगर वह इंडियन आर्मी से मुकाबला करेगी तो उनकी बुरी तरह से हार होगी मगर फिर भी ओखली में सिर देते ‌‌‌रहते है ।

7. वाक्य में प्रयोग – बैंक लूटेरो ने एक पुलिसकर्मी को गोली मार कर ओखली में सिर दे दिया ।

शेर (Lion) ने ओखली में सिर दिया, एक मजेदार कहानी

एक बार एक जंगल में एक शेर (Lion) रहता था, जो अपनी शानदार शक्ति और ताकत के कारण लोगों के बीच डरावना माना जाता था। ‌‌‌जंगल में ऐसा कोई नही था जो की शेर (Lion) से मुकाबला कर सकता था सभी शेर (Lion) से डरते थे । वह जंगल के राजा के रूप में जाना जाता था और अपने जंगल में किसी भी प्रकार की समस्या से निपटने की क्षमता रखता था।

एक दिन, शेर (Lion) जंगल के बाहर रोमांचक रूप से घूम रहा था जब उसे एक गड्ढे में गिरता दिखाई दिया। शेर (Lion) की जान पर खतरा था, लेकिन वह फिर भी गड्ढे के भीतर गया ताकि वह गड्ढे से बाहर निकल सके। ‌‌‌ ‌‌‌ऐसा कर कर शेर (Lion) ने ओखली में सिर दे दिया । गड्ढे में गिरने के बाद, शेर (Lion) ने देखा कि वह बहुत गहरा था और उसे बाहर निकलने में काफी समय लगेगा। शेर (Lion) ने कई बार आवाज देकर मदद मांगने की कोशिश की, लेकिन उसकी आवाज आसपास के जंगल में किसी तक पहुंच नहीं पा रही थी। ‌‌‌जिसके कारण से जंगल के किसी भी तरह का जानवर शेर (Lion) की मदद करने के लिए नही आ रहा था और यह सब होने के कारण से शेर (Lion) परेशान होने लग गया था ।

शेर (Lion) ने उस वक्त तक इंतजार किया जब तक उसे खुद ही एक उपाय नहीं सोच नहीं आया। फिर उसने अपने सर को ऊपर करके जोर से रोना शुरू किया। उसकी आवाज जंगल में इतनी गूंज उठी कि आस ‌‌‌पास जो भी छोटे मोटे जानवर रहते थे सभी को यह पता चल गया की शेर (Lion) रो रहा है ।

शेर (Lion) के रोने की गूंज के कारण, उसके जंगल में मौजूद अन्य जानवरों का ध्यान खींचा और उन्होंने शेर (Lion) की मदद करने की तैयारी की। ‌‌‌जिसके कारण से बहुत सारे जानवर तैयार हो गए और शेर (Lion) की आवाज सुनते हुए उसकी और जाने लग गए थे । काफी समय बितने के बाद में जानवर शेर (Lion) के पास पहुंचे ।

तभी एक जानवर ने शेर (Lion) के पास आकर उसे पूछा, “तुम क्यों रो रहे हो?” शेर (Lion) ने बताया कि उसे गड्ढे में फंस गया है और उसे कोई मदद नहीं कर रहा है। जानवर ने शेर (Lion) की मदद करने का फैसला किया और अन्य जानवरों को भी संबोधित करके उन्हें बताया कि शेर (Lion) की मदद करने की जरूरत है।

सभी जानवर एकजुट हुए और शेर (Lion) को निकालने के लिए एक जमीनी सुरंग खोदने का निर्णय लिया। ‌‌‌और कुछ समय के बाद में उन्होने सुरग खोदनी शुरू कर दी । काफी समय के बाद में जाकर सुरंग बनी थी । उन्होंने एकता से काम करते हुए कुछ समय बाद सफलता हासिल की और शेर (Lion) को गड्ढे से बाहर निकाल लिया। शेर (Lion) ने उन जानवरों को धन्यवाद दिया जिन्होंने उसकी मदद की थी।

शेर (Lion) ने ओखली में सिर दिया, एक मजेदार कहानी

‌‌‌तब जानवरो ने शेर (Lion) से पूछा की तुम आखिर गड्डे में कैसे गिर गए थे । तब शेर (Lion) ने जबाब दिया और कहा की मैं गड्डे के अंदर जाकर देखना चाहता था की आखिर यह कितना गहरा है । यह सुन कर सभी जानवर जोर जोर से हंसते हुए शेर (Lion) से कहा की तुम क्या मुर्ख हो जो की ओखली में सिर दे दिया ।

‌‌‌इतना कहने के बाद में जानवर वहां से जाने लगे ओर शेर (Lion) को भी अपनी गलती पर पश्चाताप होने लगा । इसके बाद में शेर (Lion) ने फिर कभी भी ऐसा नही किया ।

इस तरह से दोस्तो शेर (Lion) ने ओखली में सिर दिया था ।

Leave a Comment