pet mein dadi hona muhavare ka arth, पेट में दाढ़ी होना मुहावरे का अर्थ और वाक्य
पेट में क्या होता है यह अलग टोपी है । मगर यह जो पेट में दाढी की बात हो रही है यह एक मुहावरा है । जो की कई बार एग्जामो में पूछा गया है । अगर यकिन न हो तो आप पीछले वर्ष के एग्जामो को देखे आपको यह मुहावरा जरूर देखने को मिलेगा । वैसे हम इसके अर्थ और वाक्य के बारे में जानने वाले है तो पहले हंसे और फिर लेख पड़े
पेट में दाढी होना मुहावरे का सही अर्थ क्या होगा बताइए
मुहावरा हिंदी में (idiom in Hindi) | मतलब या अर्थ (Meaning in Hindi) |
पेट में दाढी होना | छोटी उम्र मे ही चालाक या चतुर होना । |
पेट में दाढी होना मुहावरे के अर्थ को समझने का प्रयास करे
पेट वह है जो की मानव के पूरे शरीर के लिए उपयोगी अंगो को इकट्ठा रखता है । मगर विशेष रूप से पेट को अमाश्य के रूप में जाना जाता है । और दाढ़ी को पुरुष की ठोडी पर उगने वाले बाल के रूप में जाना जाता है । मगर पेट में दाढ़ी असल में कभी होती नही है ।
वैसे दाढ़ी जो है वह मानव के समझदार और चालाक बनने के बारे में बताता है। दरसल इस संसार में कहा जाता है की जीस पुरष के दाढी आने लग गई है वह समझदार और चालाक बन गया है। तो इस तरह से पेट में दाढी होने का मतलब चालाक या चतुर को दर्शाता है । मरग वह अभी पेट में इसका मतलब वह छोटे बालक को दर्शाता है । अत इस तरह से कहा जा सकता है की पेट में दाढी होना मुहावरे का अर्थ छोटी उम्र मे ही चालाक या चतुर होना होता है ।
पेट में दाढी होना मुहावरे का वाक्य में प्रयोग किजिए
1. वाक्य में प्रयोग – किसन 5 वी कक्षा में पढता है, और अध्यापक के पूछे गए हर प्रशन का उत्तर तुरन्त दे देता है लगता है की किसन के पेट में दाढी है ।
2. वाक्य में प्रयोग – चाणक्य को जब बचपन में देखा तो लोगो ने कहा की इसके पेट में दाढी है और बढे होने पर उन्होने यह बात सच कर दी ।
3. वाक्य में प्रयोग – 10 वर्ष का रामलाल स्कूल के सभी बच्चो को अंताक्षरी में हरा देता है सब कहते है की रामलाल के पेट में दाढी है ।
5. वाक्य में प्रयोग – रामानुज जब गणित के प्रशन चुटकियो में हल करने लगे तो सभी कहने लगे थे की इसके पेट में दाढी है ।
6. वाक्य में प्रयोग – छोटी अवस्था में ही हनुमान जी ने बड़े काम कर दिए सभी कहने लगे की उनके पेट में दाढी है और बड़े होने पर उन्होने यह बात सिद्ध कर दी ।
8. वाक्य में प्रयोग – सुरेश छोटी सी उम्र में होने के बाद भी लोगो से ऐसे बात करता है जैसे मानो की उसके पेट में दाढी हो ।
बंदर (Monkey) के पेट में दाढी थी, एक कहानी
एक बार जंगल में एक छोटा सा बंदर (Monkey) रहता था। वह बहुत ही चालाक था और उसके पास बड़ी-बड़ी बातें करने का दम था। उसे अपनी आकृति से काफी आत्मविश्वास था। एक दिन, उसके पास एक आम का पेड़ था। वह आमें बहुत पसंद करता था। उसने देखा कि ऊपर के डाल से फूले हुए आम उसकी पहुंच से दूर हैं। वह चालाकी से सोचा कि उसे कैसे पाएंगे।
उसने एक बड़ा पत्थर ढूंढा और उसे आम के पास रख दिया। फिर उसने धीरे-धीरे उस पत्थर को आम की तरफ ढकेला जिससे पत्थर नीचे गिरा और आम उसके पास आ गया। बंदर (Monkey) ने अपनी चालाकी से आम को पाने का मजा लिया। उसने आम को खा लिया और बहुत खुश हुआ। उसने अपनी चालाकी से एक बड़ा सफलता हासिल की।
इस घटना से बंदर (Monkey) ने सीखा कि धीरे-धीरे और चालाकी से किसी भी समस्या का समाधान निकाला जा सकता है।उस बंदर (Monkey) की चालाकी और बुद्धि ने उसे अन्य जंगली जानवरों में अहम बना दिया। उसे अधिक महत्वपूर्ण महसूस होने लगा था और वह अब दूसरे जानवरों के साथ अपनी चालाकी से खेलने लगा।
एक दिन, उसने एक शेर (Lion) को बड़े खेल के दौरान धोखा देकर फंसाया। शेर (Lion) ने उसे पकड़ लिया और उसे मारने का विचार करने लगा। बंदर (Monkey) ने बहुत प्रयास किया और शेर (Lion) को दिलासा देने की कोशिश की। फिर उसने अपनी चालाकी और बुद्धि का इस्तेमाल करके शेर (Lion) को दूसरे जंगल में ले जाने का प्रस्ताव रखा।
शेर (Lion) ने सहमति दी और उन्होंने साथ ही बंदर (Monkey) को भी अपने साथ ले जाने की अनुमति दी। बंदर (Monkey) ने शेर (Lion) को बड़ी खुशी से धोखा देकर बच जाने का मौका दिया था। बंदर (Monkey) ने अपनी चालाकी के कारण शेर (Lion) को बचा लिया था और उसने दिखाया कि छोटे आकार से भी किसी काम में बड़ा योगदान दिया जा सकता है। तब शेर (Lion) ने बंदर (Monkey) से कहा की भाई तुम तो काफी छोटे हो और तुम्हारे पेट में दाढी है । और यह सब सुन कर बंदर (Monkey) हंसने लग गया । क्योकी उसे काफी अच्छा लगा था ।
शेर (Lion) ने बंदर (Monkey) की इस चालाकी के बारे में पूरे जंगल के लोगो को बताना शुरू कर दिया था । धिरे धिरे जंगल के बहुत से लोगो को यह समझ में आने लगा की बंदर (Monkey) जो है वह काफी ताक्तवर है और उसके पेट में दाढी है । सभी बंदर (Monkey) के बारे में जानकर कोई भी उसे नुकसान पहुंचाने की कोशिश नही करता था क्योकी उन्हे लगने लगा था की बंदर (Monkey) जो है वह आसानी से बच निकलेगा ।
वैसे एक बार ऐसा हुआ था । बहुत सारी चींटी थी जिनको अपना बिल बनाने केलिए स्थान नही मिल रहा था । तभी बंदर (Monkey) ने उन चिंटियो (Ants) को देखा तो उनसे कहा की मैं क्या आपकी मदद कर सकता हूं । और यह सुन कर चिंटियो (Ants) ने कहा की तुम तो अभी छोटे हो और हमारी मदद कैसे कर पाओगे । मगर फिर से बंदर (Monkey) ने कहा की अपनी समस्या तो बताओ ।
जब चिंटियो (Ants) ने अपनी समस्या बताई तो बंदर (Monkey) ने एक स्थान देखा जो की पेट पर था और उस बारे में चिंटियो (Ants) को बताया और कहा की अगर तुम उस स्थान पर अपना घर बनाते हो तो तुम्हे किसी तरह की मुसीबत देखने को नही मिल पाएगा । और यह सुन कर चिंटियो (Ants) को पता चल गया की बंदर (Monkey) के पेट में दाढी है । और इस तरह से फिर जंगल के सभी जानवरो के बंदर (Monkey) के बारे मे पता चला था और बंदर (Monkey) इसी तरह से सभी की मदद करता रहता था ।