makhan lagana muhavare ka arth, मक्खन लगाना मुहावरे का अर्थ
आपने ब्रेड खाई होगी । और आपने यह देखा होगा की ब्रेड खाने से पहले उस पर मक्खन लगाया जाता है । मगर यहां पर यह एक मुहावरा है और इसका सही अर्थ क्या है और वाक्य में प्रयोग क्या होते है जैसी जानकारी हम इस लेख में जानने वाले है तो आइए शुरू करते है
मक्खन लगाना मुहावरे का सही अर्थ क्या होता है?
मुहावरा हिंदी में (idiom in Hindi) | मतलब या अर्थ (Meaning in Hindi) |
मक्खन लगाना | चापलूसी करना । |
मक्खन लगाना मुहावरे के अर्थ को समझने का प्रयास करे
वैसे आपको पता है की मक्खन ब्रेड को खाने से पहले लगाया जाता है । तो यह जो ब्रेड होती है जिस पर पहले मक्खन लगता है तो ब्रेड को ऐसा लगता है की मानो इससे उसका काफी फायदा हो रहा हो । क्योकी इस तरह से मक्खन लगा कर ब्रेड को अच्छा और सुंदर दिखाया जाता है । और ब्रेड को लगता है की उसके लिए तो यह अच्छा है । मगर जब मक्खन अच्छी तरह से लग जाता है ता मानव फिर ब्रेड को ही नष्ट कर देता है या फिर कह सकते है की उसका उपयोग लेता है ।
उसी तरह से चापलूसी करते समय धिरे धिरे सामने वाले को ऐहसास दिलाया जाता है की वह उसकी तरफ है यानि हां में हां मिलाई जाती है या खुशामद की जाती है । तो यह बिल्कुल मक्खन लगाने की तरह ही होता है । अब आप कहोगे की यह मक्खन लगाने की तरह कैसे हुआ । तो मित्र जिस तरह से धिरे धिरे मक्खन लगता है उसी तरह से चापलुसी भी धिरे धिरे बढती जाती है । अत इस मुहावरे का अर्थ चापलूसी करना होता है ।
मक्खन लगाना मुहावरे का वाक्य में प्रयोग किजिए
1. वाक्य में प्रयोग – महेश को दो वर्ष हो गए फैल होते हुए मगर इस बार उसने अध्यापक को खुब मक्खन लगाया और पास हो गया ।
2. वाक्य में प्रयोग – परिक्षा के समय में अध्यापक को मक्खन लगाने से कोई फायदा नही होता है ।
3. वाक्य में प्रयोग – सज्जन तो पूरे वर्ष अध्यापक को मक्खन लगाता रहा उसके भला विद्यालय में प्रथम स्थान क्यो नही आएगा ।
4. वाक्य में प्रयोग – कंचन ने अपने बड़े अफसरो को मक्खन लगा कर अपनी तनख्वाह बढा ली ।
5. वाक्य में प्रयोग – महेश कल ही तो एक कंपनी में नोकरी लगा था और आज उसका प्रमोशन हो गया जरूर उसने बॉस को मक्खन लगाया है ।
6. वाक्य में प्रयोग – सेठधनमल का तो कहना ही क्या वह अच्छे अच्छे लोगो को मक्खन लगा कर अपना काम करवा लेता है ।
बिल्ली (cat) ने शेर (lion) को मक्खन लगाया, एक मजेदार कहानी
एक बार एक जंगल (Forest) में एक शेर (lion) रहता था। शेर (lion) जंगल (Forest) का राजा माना जाता था, और सभी जानवर उससे डरते थे। एक दिन, शेर (lion) को भूख लगी और उसने शिकार करने का फैसला किया। वह शिकार के लिए निकला और जंगल (Forest) में घूमने लगा।
वह अपनी राह में एक बिल्ली (cat) से मिला जो उससे डरती हुई भाग रही थी। शेर (lion) ने उसे रोका और पूछा, “तुम कहाँ जा रही हो?”
बिल्ली (cat) बहुत डरती हुई थी और बोली, “मैं अपने बच्चों के लिए खाना ढूंढ रही हूं।”
शेर (lion) उसे देखते ही खुश हुआ और बोला, “तुम मेरे शिकार में मेरी मदद कर सकती हो।”
बिल्ली (cat) ने हां कह दी और शेर (lion) ने उसे शिकार में ले जाने के लिए बताया कि कैसे वह शिकार करता है। बिल्ली (cat) की मदद से शेर (lion) बहुत आसानी से शिकार कर लिया।
उसके बाद, शेर (lion) ने बिल्ली (cat) से कहा, “तुमने मुझे शिकार में मदद की है और मैं तुम्हारी मदद कर सकता हूं। अगली बार अगर तुम्हें मेरी मदद की ज़रूरत हो तो बस बोलना।”
बिल्ली (cat) ने शेर (lion) के शब्दों को समझ लिया और उसे धन्यवाद दिया। कुछ दिनों बाद, जब शेर (lion) अपने शिकार के लिए निकला, तो उसे एक बड़ा हाथी (Elephant) मिला जो उससे लड़ने को तैयार था। शेर (lion) ने बहुत कोशिश की लेकिन हाथी (Elephant) से नहीं लड़ पाया। फिर उसने बिल्ली (cat) को याद किया और उसे बुलाया। बिल्ली (cat) उसके पास पहुंची और उसने बताया कि वह हाथी (Elephant) को कैसे हराएगी।
बिल्ली (cat) ने शेर (lion) को बताया कि हाथी (Elephant) को उसकी अपनी छाल अच्छी लगती है इसलिए उसे ऐसी छाल दिखानी चाहिए जो शेर (lion) पहनता है। शेर (lion) ने उसकी सलाह ली और उसने अपने बदन पर छाल बांध ली। फिर शेर (lion) हाथी (Elephant) के पास गया और उसे दिखाने लगा। हाथी (Elephant) को लगा कि शेर (lion) अपनी छाल खो देगा इसलिए उसने शेर (lion) को छोड़ दिया। इस तरह, शेर (lion) बिल्ली (cat) की मदद से हाथी (Elephant) से बच गया।
शेर (lion) बिल्ली (cat) की मदद के लिए आभारी था और उसके साथ एक अच्छी दोस्ती हो गई। जंगल (Forest) में सभी जानवर शेर (lion) और बिल्ली (cat) के दोस्ती की तारीफ करते थे।
इस तरह से दोस्तो बिल्ली (cat) जो थी वह अपनी चालाकी दिखा की शेर (lion) को मक्खन लागना शुरू करती है । और कई दिन बित जाने के बाद में बिल्ली (cat) शेर (lion) से मदद मागती है और कहती है की वह एक जिराफ से काफी अधिक परेशान हो चुकी है उसे उस जिराफ से छुटकारा चाहिए ।
शेर (lion) अब कुछ नही कर सकता था क्योकी उसे बिल्ली (cat) अच्छी मित्र लगने लगी थी और दूसरा की बिल्ली (cat) मक्खन लगा चुकी थी जिसके कारण से शेर (lion) को मजबुरन जिराफ के साथ झगड़ा करना पड़ा और बिल्ली (cat) की मदद करनी पड़ी ।
मगर इस बिच में शेर (lion) बुरी तरह से घायल हो गया और यह बात शेर (lion) को पहले से पता था की अगर वह जिराफ के साथ युद्ध करता है तो वह बुरी तरह से हार सकता है ।
मगर उसने ऐसा ही किया क्योकी बिल्ली (cat) जो थी वह शेर (lion) की कई बार मदद कर चुकी थी । मगर इस घटना के बाद में एक महिने तक शेर (lion) को पूरी तरह से ठिक होने में लग गया था और इस बिच में बिल्ली (cat) भी उसके साथ नही रहती थी । और तब जाकर शेर (lion) को पता चला की वह तो मक्खन लगा कर अपना काम करवा चुकी है ।
इस दिन के बाद में शेर (lion) को बिल्ली (cat) का असली चेहरे के बारे में पता चला था । मगर अब शेर (lion) ने यह निश्चय कर लिया की वह फिर कभी भी किसी की मदद नही करेगा । क्योकी उसने बिल्ली (cat) की मदद की थी तो काफी कष्ट सहना पड़ा था । इसके बाद में शेर (lion) अपना जीवन अकेला ही बिताने लग गया था ।
मिट्टी का माधो मुहावरे का अर्थ और वाक्य बताइए
हाथ पीले करना मुहावरे का अर्थ और वाक्य लिखकर बताइए
ठहाका लगाना मुहावरे का अर्थ और वाक्य में प्रयोग लिखिए
हाथ पैर मारना मुहावरे का अर्थ और वाक्य में प्रयोग लिखकर बताइए
टेढ़ी खीर मुहावरे का अर्थ लिखकर अच्छी तरह से समझाइए
हाथ मलना मुहावरे का अर्थ और वाक्य में प्रयोग
फूला न समाना मुहावरे का अर्थ लिखते हुए वाक्य में प्रयोग कीजिए
loha lena, लोहा लेना मुहावरे का अर्थ और वाक्य में प्रयोग
गाल बजाना मुहावरे का अर्थ क्या होता है और वाक्य प्रयोग भी बता दिजिए