bhains ke aage been bajana muhavare ka arth, भैंस के आगे बीन बजाना मुहावरे का अर्थ और वाक्य
भैंस एक पशु होता है और बीन सपेरा के पास होता है दोनो का कोई मेल नही मगर फिर भी मुहावरा बना हुआ है । मगर टेंसन न ले इस लेख में आपको मुहावरे के बारे में बताएगे ही नही बल्की आपको अच्छी तरह से समझाएगे तो आइए शुरू करते है
भैंस के आगे बीन बजाना मुहावरे का सही अर्थ क्या होगा
मुहावरा हिंदी में (idiom in Hindi) | मतलब या अर्थ (Meaning in Hindi) |
भैंस के आगे बीन बजाना | मुर्ख को समझाने का प्रयत्न करना । |
भैंस के आगे बीन बजाना मुहावरे को समझने का प्रयास करे
वैसे भैंस जो होती है वह गाय की तरह ही एक दुध देने वाली पालतु पशु होती है जिसके बारे में आप जानते है । और बीन जो होती है वह सपेरे के पास होती है जो की सांप को अपने वश में करने के लिए बजाता है । यानि बीन के धुन पर सांप नाचता है । मगर वही बीन अगर आप लेते हो और सांप के स्थान पर भैंस हो और आप बीन बजाते हो तो कलपना करे की क्या होगा । हालाकी होगा कुछ नही भैंस सांप की तरह नाचने नही लगेगी बल्की वह अपना काम करती रहेगी ।
वैसे बीन बजा कर समझाने का प्रयास किया जाता है और वही पर भैंस जो होती है वह मुर्ख मानी जाती है । तो इस तरह से भैंस के आगे बीन बजाने का मतलब हुआ मुर्ख को समझाने का प्रयास करेना ।
वैसे अगर आप जानना चाहते है की भैंस के आगे बीन बजाने से क्या होगा तो निचे MR. INDIAN HACKER का विडियो दिख गया है आप देख सकते है ।
भैंस के आगे बीन बजाना मुहावरे का वाक्य में प्रयोग किजिए
1. वाक्य में प्रयोग – भगवान कृष्ण जी ने अपने मामा कंस को काफी अधिक समझाया की बुरे कार्यों को छोड़ दो मगर सब कुछ भैंस के आगे बीन बजाना साबित हुए ।
2. वाक्य में प्रयोग – हनुमान जी ने मकरध्वज को काफी समझाया की युद्ध करने से कोई फायदा नही होगा मगर मकरध्वज को समझाना भैंस के आगे बीन बजाने जैसा हुआ ।
3. वाक्य में प्रयोग – अरे आप गाव के महा ज्ञानी सेठ जी को समझा रहे हो मगर आपको पता नही की यह सब कुछ भैंस के आगे बीन बजाने जैसा है ।
4. वाक्य में प्रयोग – पुलिसकर्मी ने गुन्हेगार को काफी अधिक समझाया की जैल से छुटने के बाद में गुन्हा न करे, मगर पुलिसकर्मी को पता नही की यह सब भैंस के आगे बीन बजाने जैसा है ।
5. वाक्य में प्रयोग – पप्पू शराब पीने लगा तो उसके पिता ने उसे काफी अधिक बार कहा की शराब पीना स्वास्थ्य के लिए अच्छा नही है मगर उन्हे पता नही की यह सब बताना अब भैंस के आगे बीन बजाने जैसा हो चुका है ।
आखिर शेर (lion) को समझाना भैंस के आगे बीन बजाना कैसे था, एक मजेदार कहानी
एक बार एक शेर (lion) जंगल (Forest) में रहता था। उसका दिमाग बहुत ही तेज था और उसे अपनी बुद्धिमता पर बहुत गर्व था। शेर (lion) को यह भ्रम था कि वह सबसे बुद्धिमान जानवर है और उससे ज्यादा कोई नहीं है। ऐसा होने के कारण से शेर (lion) हमेशा अपनी बुद्धि को लेकर काफी कुछ सोचता रहता था । मगर शेर (lion) को पता नही था की यह सब कुछ सोचना केवल सोच हो सकती है उससे भी बुद्धिमान और भी बहुत कुछ जानवर हो सकते है ।
एक दिन, शेर (lion) एक तोता (Parrot) देखा जो एक गिलहरी के साथ खेल रहा था। तोता (Parrot) एक पक्षी था और गिलहरी एक पैरो वाला जंतु था जो की केवल चल सकता था । दोनो का कोई मेल नही था जिसे देख कर शेर (lion) को लगा कि तोता (Parrot) बहुत ही मुर्ख होता होगा, उसे कुछ भी नहीं पता होगा और उससे बात करने का कोई फायदा नहीं होगा।
लेकिन शेर (lion) को इस बात का पता नहीं था कि तोता (Parrot) बहुत ही बुद्धिमान था और उसके पास अनेक अनोखे तरीके थे अपनी बुद्धिमानी का परिचय देने के लिए। कुछ ही समय के बाद में तोता (Parrot) की नजर शेर (lion) पर पड़ जाती है और तोता (Parrot) शेर (lion) को देखता रहता है।
तोता (Parrot) शेर (lion) के पास जाकर बोला, “शेर (lion) भईया, आप बहुत ही बुद्धिमान होंगे। आप सभी जानवरों में सबसे अच्छी तरह से जानते होंगे कि कौन सी जगह सबसे सुरक्षित है।” यह सुन कर शेर (lion) काफी खुश हुआ । क्योकी तोता (Parrot) उसे बुद्धिमान मान रहा था और शेर (lion) को अपनी तारिफ सुनना काफी अधिक पसंद होता था ।
शेर (lion) को लगता था कि वह सबसे अधिक बुद्धिमान है और उसे कोई भी इससे बेहतर नहीं हो सकता। और इसी तरह से सोचता हुआ वह तोतो के पास से दूर चला जाता है ।
एक दिन की बात है शेर (lion) फिर जंगल (Forest) का सफर कर रहा था उसने एक तोते को देखा जो एक पेड़ पर बैठा था। शेर (lion) को लगा कि तोते में कोई बुद्धिमानी नहीं हो सकती, और उसने तुरंत उस पर हमला कर दिया। तोता (Parrot) बहुत डर गया था और उसने शेर (lion) से अपनी स्थिति का वर्णन करने की कोशिश की। तोता (Parrot) ने शेर (lion) से कहा, “शेर (lion) जी, मैं तो एक तोता (Parrot) हूँ, लेकिन मैं जानता हूँ कि आपको मुझसे बहुत अधिक बुद्धिमान होना चाहिए।
लेकिन आप जानते हैं, मैं पेड़ की ऊपर बैठा हुआ हूं जिससे मुझे जंगल (Forest) की सभी ओर से देखने में सक्षम हूँ। आप अपनी बुद्धिमानी से तो बहुत अच्छी तरह से ताल में रह सकते हैं, लेकिन जब कभी आप उसके ऊपर उठते हैं, तब आप उसकी सभी गतिविधियों को नहीं देख पाते हैं।”
इसत रह से कहते हुए शेर (lion) को तोता (Parrot) ज्ञान देने लगा था । मगर शेर (lion) को यह सब कुछ समझ में नही आया और यह सब देख कर पास बैठी चिड़िया ने तोता (Parrot) से कहा की लगता है की शेर (lion) को ऐसी बाते बताना भैंस के आगे बीन बजाना है ।
यह सुन कर तोता (Parrot) समझ गया और उसने फिर शेर (lion) को समझाने का प्रयास नही किया । और शेर (lion) से बहस नही की और अपना काम करने लगा था ।
इस तरह से दोस्तो शेर (lion) को समझाना भैंस के आगे बीन बजाने जैसा था ।
मिट्टी का माधो मुहावरे का अर्थ और वाक्य बताइए
हाथ पीले करना मुहावरे का अर्थ और वाक्य लिखकर बताइए
ठहाका लगाना मुहावरे का अर्थ और वाक्य में प्रयोग लिखिए
हाथ पैर मारना मुहावरे का अर्थ और वाक्य में प्रयोग लिखकर बताइए
टेढ़ी खीर मुहावरे का अर्थ लिखकर अच्छी तरह से समझाइए
हाथ मलना मुहावरे का अर्थ और वाक्य में प्रयोग
फूला न समाना मुहावरे का अर्थ लिखते हुए वाक्य में प्रयोग कीजिए
loha lena, लोहा लेना मुहावरे का अर्थ और वाक्य में प्रयोग
गाल बजाना मुहावरे का अर्थ क्या होता है और वाक्य प्रयोग भी बता दिजिए