bida uthana muhavare ka arth, बीड़ा उठाना मुहावरे का अर्थ और वाक्य प्रयोग
वैसे आपने इस मुहावरे का प्रयोग तो कर लिया है ।मगर क्या आपको जानकारी है की यह काफी महत्वपूर्ण मुहावरा रह चुका है । वैसे इस लेख में हम इस मुहावरे के अर्थ और वाक्य में प्रयोग के बारे में जानेगे तो आइए शुरू करते है
बीड़ा उठाना मुहावरे का सही अर्थ क्या होगा
मुहावरा हिंदी में (idiom in Hindi) | मतलब या अर्थ (Meaning in Hindi) |
बीड़ा उठाना | कठिन काम करने का दृढ सकल्प लेना । |
बीड़ा उठाना मुहावरे के अर्थ को समझने का प्रयास करे
दोस्तो बीड़ा एक ऐसे काम के बारे में सकेंत देता है जो की काफी कठिन काम होता है । और उठाने का मतलब होता है ऐसे काम करने की जिम्मेदारी अपने उपर लेना । क्योकी आपको पता होगा की जिम्मेदारी लेने को दृढ सकल्प लेना भी कहा जाता है तो इस आधार पर बीड़ा उठाना जो मुहावरा होता है उसका अर्थ कठिन काम करने का दृढ सकल्प लेना होता है ।
बीड़ा उठाना मुहावरे का वाक्य में प्रयोग किजिए
1. वाक्य में प्रयोग – जब कोविड 19 का असर दिखने लगा तो बाबा रामदेव ने इस रोगो को दूर करने के लिए बीड़ा उठाया और कोरोनिल जैसी बेहतरीन दवाए बनाकर लोगो की मदद की ।
2. वाक्य में प्रयोग – पवनपुत्र हनुमान को जब सीता का पता लगाने को कहा तो हनुमान ने भी कहा की मैं इस काम का बीड़ा उठा रहा हूं ।
3. वाक्य में प्रयोग – कोविड 19 के चलते कई लोगो का समय पर पेट नही भर पाता था तो मैंने गाव के लोगो की मदद करने के लिए बीड़ा उठाया और उन्हे एक समय का खाना देने लगा ।
4. वाक्य में प्रयोग – कोविड 19 के समय सरकार ने लोगो की मदद करने के लिए बीड़ा उठाया ।
5. वाक्य में प्रयोग – जब शहर में चोरियां अधिक होने लगी तो पुलिसकर्मी ने चोरो को पकड़ने का बीड़ा उठाया ।
6. वाक्य में प्रयोग – महेश और उसके पिता के बिच में झगड़ा होने पर महेश ने कहा की घर का काम करने का मैंने क्या बीड़ा उठा रखा है ।
7. वाक्य में प्रयोग – गाव में सेठ जी ही ऐसे है जो की लोगो की मदद करने के लिए हमेशा बीड़ा उठाए रहते है ।
क्यो हाथी (Elephant) ने बीड़ा उठाया, एक मजेदार कहानी
एक बार जंगल (Forest) में एक हाथी (Elephant) रहता था। हाथी (Elephant) जंगल (Forest) के सभी जानवरों (animals) के साथ अच्छी तरह संबंध रखता था। उसे जंगल (Forest) के बारे में बहुत कुछ पता था। वह जंगल (Forest) के सभी रास्ते जानता था और जानवरों (animals) की समस्याओं को हल करने में मदद करता था। हाथी (Elephant) को जंगल (Forest) के बारे में बहुत सारी जानकारियां थीं।
वह जंगल (Forest) के सभी मुख्य स्थानों को अच्छी तरह से जानता था जैसे झील, नदी, वन, खाई आदि। वह जंगल (Forest) के सभी जानवरों (animals) के साथ अच्छी तरह संबंध रखता था और उनसे सहयोग करता था। हाथी (Elephant) के समझदार होने के कारण उसे अन्य जानवरों (animals) को समझने में भी कोई मुश्किल नहीं होती थी।
जंगल (Forest) में रहने से हाथी (Elephant) ने अपनी मांगों को बनाने का भी कौशल विकसित कर लिया था। वह झाड़ियों और पेड़ों से अपने लिए खाने के लिए पत्तियों को टूटने से उठा लेता था और फिर अपने स्तन में लेकर उनके बच्चों को खिलाता था। हाथी (Elephant) बहुत संवेदनशील भी था और अपने समूह के सदस्यों की मदद करता था। जब कभी उसका कोई समूह नाश में था तो वह उन्हें बचाने के लिए कठिन परिस्थितियों में भी जाने को तैयार रहता था। हाथी (Elephant) का संबंध जंगल (Forest) से था इसलिए वह जंगल (Forest) में रहते समय हमेशा सावधान रहता था और अपनी सुरक्षा का ध्यान रखता था ।
एक दिन, जंगल (Forest) के सभी जानवरों (animals) को एक बड़ी समस्या का सामना करना पड़ा। जंगल (Forest) में एक बांध बन गया था, जो जल से भरा था और जंगल (Forest) में उन्हें पानी की कमी हो रही थी। हाथी (Elephant) ने यह देखा और सभी जानवरों (animals) को समस्या का सामना करना पड़ रहा है। जंगल (Forest) के अंदर जीतने भी जानवर (animal) हुआ करते थे सभी को किसी न किसी तरह से उस बांध से समस्या हो रही थी । कोई बांध के कारण से पानी से परेशान था तो किसी को अन्य तरह से समस्या थी ।
हाथी (Elephant) ने सोचा कि यह समस्या बहुत कठिन है और उसे हल करने के लिए उसमें कठिन काम करने की आवश्यकता होगी। लेकिन हाथी (Elephant) ने बीड़ा उठाया और सभी जंगल (Forest) के लोगो को बताया की मैं इस समस्या से आप सभी मो निकालने की कोशिश करूगा । जब तक यह समस्या समाप्त नही हो जाती है तब तक मैं चैन से नही रहूगा ।
हाथी (Elephant) ने इस समस्या को लेकर काफी कुछ सोचा और सोच समझ कर हाथी (Elephant) को यह समझ में आया की अगर वह बांध के अंदर जाता है तो समस्या का समाधान मिल सकता है । हाथी (Elephant) ने बड़ी मेहनत करके अपनी ताकत का इस्तेमाल करते हुए बांध के अंदर जाकर उसे खोखला कर दिया। अब जंगल (Forest) में पानी फिर से बहने लगा। सभी जानवर (animal) बहुत खुश हुए ।
हाथी (Elephant) ने काफी अच्छा काम किया था जिसके कारण से सभी जानवर (animal) हाथी (Elephant) की मेहनत को सराहना करने लगे। हाथी (Elephant) ने उन सभी जानवरों (animals) का समर्थन लिया और उन्हें बताया कि उसने यह सब केवल उन सभी के लिए किया है। हाथी (Elephant) ने उन सभी जानवरों (animals) को यह भी बताया कि अगर हम सभी एक साथ काम करें तो हम कुछ भी कर सकते हैं।
उस दिन से पहले, जंगल (Forest) के सभी जानवर (animal) हाथी (Elephant) के साथ मजबूत संबंध बनाने लगे। उन सभी जानवरों (animals) ने अपने अपने क्षेत्रों में जो भी समस्याएं थीं, हाथी (Elephant) को बताना शुरू कर दिया। हाथी (Elephant) ने उन सभी समस्याओं का समाधान निकालने में मदद की और सभी जानवर (animal) बहुत खुश थे।
उन सभी जानवरों (animals) ने अपने बढ़ते संबंधों के कारण हाथी (Elephant) को अपने दोस्त माना। हाथी (Elephant) ने भी सभी जानवरों (animals) को अपने दोस्त माना और उनके लिए हमेशा तैयार रहने का वचन दिया। और हाथी (Elephant) ने सभी से कहा की वह सभी की मदद करना चाहता है । और आज के बाद में जब भी इस जंगल (Forest) पर किसी तरह की समस्या आती है तो मैं बीड़ा उठाने के लिए तैयार हूं ।
इस तरह से हाथी (Elephant) ने जंगल (Forest) की समस्या के लिए हमेशा तैयार रहने का वादा किया । इस तरह, हाथी (Elephant) ने एक अच्छी समझदारी का परिचय दिया जिसकी वजह से जंगल (Forest) के सभी जानवर (animal) एक-दूसरे के साथ अच्छे संबंध बनाने लगे।
इस तरह से दोस्तो जंगली जानवरो की मदद के लिए हाथी (Elephant) बीड़ा उठाने लगा ।
अन्य प्रसिद्ध मुहावरे और उनके बारे में जानकारी
भैंस के आगे बीन बजाना मुहावरे का अर्थ क्या है और वाक्य में प्रयोग लिखिए
मक्खन लगाना मुहावरे का अर्थ और वाक्य व कहानी
मिट्टी का माधो मुहावरे का अर्थ और वाक्य बताइए
हाथ पीले करना मुहावरे का अर्थ और वाक्य लिखकर बताइए
ठहाका लगाना मुहावरे का अर्थ और वाक्य में प्रयोग लिखिए
हाथ पैर मारना मुहावरे का अर्थ और वाक्य में प्रयोग लिखकर बताइए
टेढ़ी खीर मुहावरे का अर्थ लिखकर अच्छी तरह से समझाइए
हाथ मलना मुहावरे का अर्थ और वाक्य में प्रयोग
फूला न समाना मुहावरे का अर्थ लिखते हुए वाक्य में प्रयोग कीजिए
loha lena, लोहा लेना मुहावरे का अर्थ और वाक्य में प्रयोग
गाल बजाना मुहावरे का अर्थ क्या होता है और वाक्य प्रयोग भी बता दिजिए
कोल्हू का बैल मुहावरे का अर्थ और वाक्य में प्रयोग
छठी का दूध याद आना मुहावरे का अर्थ
छक्के छुड़ाना मुहावरे का अर्थ और वाक्य में प्रयोग , और एक मजेदार कहानी