hath pair marna muhavare ka arth, हाथ पैर मारना मुहावरे का अर्थ और वाक्य में प्रयोग
हाथ और पैर को किसी लकड़ी से पीटना हाथ पैर मारना नही है । बल्की इसका मतलब कुछ अलग ही होता है । मरग उससे पहले आपको बता दे की यह जो मुहावरा है वह काफी अधिक महत्वपूर्ण है और कई बार परिक्षाओ में पूछा गया है तो आपको इसे याद रखना भी जरूरी है।
हाथ पैर मारना मुहावरे का सही अर्थ क्या होगा
मुहावरा हिंदी में (idiom in Hindi) | मतलब या अर्थ (Meaning in Hindi) |
हाथ पैर मारना | प्रयत्न करना या कोशिश करना । |
हाथ पैर मारना मुहावरे के अर्थ को समझने का प्रयास करे
वैसे हाथ और पैर जो होते है वह मानव के शरीर के सबसे महत्वपूर्ण अंग है । क्योकी आज हाथ और पैर की सहायता से हम जो कुछ करना चाहते है वह करना आसान बन जाता है । और जीवन में सफल होने के लिए हाथ और पैर का होना भी जरूरी है ।
मगर वैसे जीवन में सफल होने के लिए कोशिश करनी होती है और आपको पता है की कोशिश करने को प्रयत्न करना भी कहा जाता है । और जब जब किसी कार्य के लिए कोशिश की जाती है तो हाथ और पैर का उपयोग होता है ।
अत कुल मिलाकर बात यह बन जाती है की हाथ पैर मारना मुहावरे का अर्थ प्रयत्न करना या कोशिश करना होता है ।
हाथ पैर मारना मुहावरे का वाक्य में प्रयोग किजिए
1. वाक्य में प्रयोग – राहुल गांधी जी ने चुनाव में विजेता बन कर देश का प्रधान मंत्री बनने के लिए काफी वर्षों से हाथ पैर मार रहे है मगर आज तक सफल नही हुए ।
2. वाक्य में प्रयोग – महात्मा गांधी ने अंग्रेजो को अपने देश से भगाने के लिए काफी हाथ पैर मारे तब जाकर वे सफल हो पाए ।
3. वाक्य में प्रयोग – अंग्रेजी ताक्तो को हराने के लिए हमारे देश के महान पुरुष भगत सिंह हाथ पैर मारते हुए शहिद हो गए ।
4. वाक्य में प्रयोग – सुभाष चन्द्र बोस ने SC/ST काष्ट वालो को अधिक महत्व देने के लिए काफी हाथ पैर मारे तब जाकर वे सफल हो पाए जिसका फायदा आज तक SC/ST वालो को हो रहा है ।
5. वाक्य में प्रयोग – भारत के रतन टाटा ने काफी वर्षों पहले हाथ पैर मारना शुरू किया था और तब जाकर आज वे भारत के अमीर बिजनेसमैन मे से एक है ।
6. वाक्य में प्रयोग – अजीम प्रेमजी जैसे बिजनेसमैंन हमे सिखाते है की जीवन में हाथ पैर मारोगे तो एक दीन सफलता जरूर मिल जाएगी ।
आखिर किस तरह से हाथी (Elephant) ने हाथ पैर मारे और सफल हुआ, एक मजेदार कहानी
एक बार एक जंगल (Forest) में एक हाथी (Elephant) रहता था। एक बार एक जंगल (Forest) में एक हाथी (Elephant) रहता था। वह बहुत बड़ा था और अनेक प्रकार के फलों से खुश रहता था। वह जंगल (Forest) में बहुत ज्यादा फैला हुआ था और अक्सर वह दूसरे जानवरों (animals) को टाकता रहता था। लेकिन उसके मन में हमेशा एक सवाल था कि क्या उसे और भी कुछ खाने के लिए मिल सकता है।
उसे रोज खाने की तलाश होती थी लेकिन उसे सबसे उच्च वृक्षों से भोजन (Meal) प्राप्त करने में समस्या आती थी। उसके लम्बे हाथ तथा मजबूत दांत थे, लेकिन वह कुछ भी तोड़ नहीं सकता था। उसे कुछ नया भोजन (Meal) मिलना चाहिए था। वह हमेशा कुछ नया भोजन (Meal) तलाशने की कोशिश करता था और और इसके लिए हाथी (Elephant) दूर दूर तक जाता रहता था ।
एक दिन, हाथी (Elephant) को एक विचित्र सुगंध आने लगी। सुगंध इतनी अच्छी थी की हाथी (Elephant) को पहले तो पता नही चला की यह सुगंध किस तरह की है। मगर वह अंत में समझ गया कि वह सुगंध एक नयी प्रकार के भोजन (Meal) का संकेत हो सकती है। उसने अपनी नाक का अनुसरण करते हुए सुगंध के स्रोत की ओर बढ़ाया। जिस तरह से सुंगध आ रही थी उस तरह से हाथी (Elephant) अपने आप को रोक नही पा रहा था और आगे बढता जा रहा था । उसने थोड़ी दूर चलने के बाद एक नदी के पास एक झाड़ू में कुछ तरल पदार्थ खोजा।
हाथी (Elephant) ने झाड़ू के बाल उखाड़े और उसके तरल पदार्थ को चबाना शुरू कर दिया। वह तरल पदार्थ बहुत स्वादिष्ट था और हाथी (Elephant) को संतुष्ट कर दिया। स्वादिष्ट तरल पदार्थ खा कर हाथी (Elephant) का रोम रोम जाग उठा । उसके शरीर में एक आनन्द की प्राप्ति हुई ।
अब हाथी (Elephant) ने खुशी से फुर्सत नहीं की। वह हर दिन उस झाड़ू के पास जाता था और तरल पदार्थ चबाता था। जिससे कि उसे उसके नए भोजन (Meal) की तलाश से मुक्ति मिल गई थी। मगर अब हाथी (Elephant) इसी भोजन (Meal) को हमेशा खाने लग गया था ।
थोड़ी देर बाद, हाथी (Elephant) के बारे में यह समाचार जंगल (Forest) के अन्य जानवरों (animals) तक पहुंच गया। जंगल (Forest) के अन्य जानवर (animal) अपने-अपने भोजन (Meal) की तलाश में रहते थे और यह सुनकर कि हाथी (Elephant) ने एक नयी खाद्य सामग्री खोज ली है, वे भी उस झाड़ू के पास जाने लगे। सभी जानवर (animal) हाथ पैर मारते हुए उस भोजन (Meal) की तलाश करने लगे थे ।
झाड़ू के नजदीक जाकर, वे उस तरल पदार्थ का स्वाद चखने लगे। जल्द ही वे भी हाथी (Elephant) की तरह उस झाड़ू के पास रोजाना आने लगे। क्योकी वह उन सभी को अच्छा लग रहा था ।
एक दिन, एक शेर (lion) ने उस झाड़ू के नीचे एक छिपकली (Lizard) देखी और उसे खाने के लिए प्रयास करने लगा। हाथी (Elephant) ने इसे देखा और शेर (lion) को रोकने के लिए उसकी ओर दौड़ा। शेर (lion) को डर लगा और वह भागने लगा।
हाथी (Elephant) को मालूम था की उसने इस भोजन (Meal) की तलाश में काफी समय तक हाथ पैर मारा था तब जाकर उसे यह भोजन (Meal) मिला था । तो यही कारण था की हाथी (Elephant) उस भोजन (Meal) को अपने हाथ से नही जाने देना चाहता था ।
हाथी (Elephant) ने अपनी नयी खोज के लिए एक झाड़ू के पास रुकने से नहीं डरा। बल्कि उसने अपने नयी खोज के लिए लड़ाई की थी। यह उसके लिए बहुत बड़ी बात थी क्योंकि वह अपने नए भोजन (Meal) को बचाने के लिए लड़ सकता था। इस तरह से हाथी (Elephant) ने शेर (lion) को तो भगा दिया । मगर तभी वहां पर दूसरे जानवर (animal) आ जाते है ।
तब हाथी (Elephant) उनसे भी झगड़ा करने लग जाता है और कहता है की इस भोजन (Meal) को तलाशने में मैंने काफी समय तक हाथ पैर मारे थे । तो यह भोजन (Meal) मेरा था । इस बात की काफी अधिक बहस हो गई । जिसके कारण से सभी जंगल (Forest) के राजा भालू के पास जाते है ।
भालू दोनो पक्ष की बाते सुनता हैऔर उसे समझ में आता है की हाथी (Elephant) जो कह रहा है वह सही है । क्योकी पहले जिसको जो मिलता है वह उसी का होता है । इस कारण से भालू ने जंगल (Forest) के जानवरो को वह भोजन (Meal) लेने से मना कर दिया । और हाथी (Elephant) को यह कहा की उस भौजन पर तुम्हारा ही हक है । तो इस तरह से हाथी (Elephant) ने भोजन (Meal) पर अधिकार हासिल करने के लिए भी हाथ पैर मारे थे ।
मरग अंत में वह सफल हो जाता है । अब हाथी (Elephant) जिसे चाहे वह तरल पदार्थ दे सकता है और जिसे चाहे नही देख सकता है । क्योकी उसका उस पर अधिकार था । ओर इस तरह से फिर हाथी (Elephant) उसी तरल प्रदार्थ के सहारे अपना जीवन बिताता है ।
इस तरह से दोस्तो हाथी (Elephant) ने हाथ पैर मारे थे
टेढ़ी खीर मुहावरे का अर्थ लिखकर अच्छी तरह से समझाइए
हाथ मलना मुहावरे का अर्थ और वाक्य में प्रयोग
फूला न समाना मुहावरे का अर्थ लिखते हुए वाक्य में प्रयोग कीजिए
loha lena, लोहा लेना मुहावरे का अर्थ और वाक्य में प्रयोग
गाल बजाना मुहावरे का अर्थ क्या होता है और वाक्य प्रयोग भी बता दिजिए
कोल्हू का बैल मुहावरे का अर्थ और वाक्य में प्रयोग
छठी का दूध याद आना मुहावरे का अर्थ
छक्के छुड़ाना मुहावरे का अर्थ और वाक्य में प्रयोग , और एक मजेदार कहानी