दिल बाग बाग होना मुहावरे का अर्थ और वाक्य लिखकर बताइए

dil baag baag hona muhavare ka arth, दिल बाग बाग होना मुहावरे का अर्थ और वाक्य प्रयोग

दिल वैसे कई मुहावरे है मगर यह मुहावरा प्रसिद्ध भी है । वैसे इसे कई बार परिक्षाओ में पूछा गया था और यही कारण है की आपको इसे हमेशा याद रखना चाहिए । ‌‌‌इस लेख में हम दिल बाग बाग होना मुहावरे के अर्थ के बारे में आपको अच्छी तरह से समझाने का प्रयास करेगे तो लेख देखे –

दिल बाग बाग होना मुहावरे का सही अर्थ क्या होगा

‌‌‌मुहावरा ‌‌‌हिंदी में (idiom in Hindi)मतलब‌‌‌ ‌‌‌या अर्थ (Meaning in Hindi)
दिल बाग बाग होनाबहुत अधिक खुश होना ।

‌‌‌दिल बाग बाग होना मुहावरे के अर्थ को समझने का प्रयास करे

वैसे दिल जो होता है उसे हार्ट या हृदय के नाम से भी जाना जाता है । और दिल को हमेशा सुख और दुख से जोड़ा जाता है जब दिल दुखी होता है तो कहा जाता है की आज मेरा दिल काफी दुखी है। वही पर जब दिल खुश होता है तो कहते है की आज मेरा दिल ‌‌‌बहुत खुश है ।

और आपको पता होगा की बाग जो होते है वहां पर कई तरह के फुल होते है जो की खिलते रहते है । तो इस तरह से बाग बाग खिलना को दर्शाता है । इस तरह से दिल बाग बाग होना , दिल का खिलना के बारे में बताया जाता है ।

वैसे दिल का खिलाना एक खुशी को दर्शाता है जो की काफी बड़ी खुशी होती है । तो ‌‌‌इस तरह से दिल बाग बाग होना मुहावरे का अर्थ बहुत खुश होना होता है ।

दिल बाग बाग होना मुहावरे का अर्थ और वाक्य लिखकर बताइए

दिल बाग बाग होना मुहावरे का वाक्य में प्रयोग किजिए

‌‌‌1. वाक्य में प्रयोग जब मेरी सहेली वीडीओ अधिकारी बनी तो मेरा दिल बाग बाग हो गया ।

2. वाक्य में प्रयोग – राहुल ने शेयर बाजार से रूपय कमा कर मां के लिए एक सोने की चैन लेकर आ गया जिसे देख कर राहुल की मां का दिल बाग बाग हो गया ।

3. वाक्य में प्रयोग – हनुमान चालिसा का पाठ करने के कारण से मेरा तो दिल बाग बाग हो गया ।

‌‌‌4. वाक्य में प्रयोग – सरिता का जैसे ही रामू के साथ हुआ तो अगले ही दिन उसे पता चला की उसकी जॉब लग गई, और इस खबर को सुन कर सभी का दिल बाग बाग हो गया ।

5. वाक्य में प्रयोग – जब रामू को पता चला की वह बाप बनने वाला है तो खबर सुन कर मानो जैसे रामू का दिल बाग बाग हो गया हो ।

‌‌‌6. वाक्य में प्रयोग – आज जब भी महाभारत देखता हूं तो बुराई पर सच की जीत होते देख कर दिल बाग बाग हो जाता है ।

‌‌‌7. वाक्य में प्रयोग – महेश ने जब शेयर बाजार से एक ही दिन में 10,000 रूपय कमा लिए तो महेश का ही नही बल्की उसके घर के सदस्यो का भी दिल बाग बाग हो गया ।

‌‌‌8. वाक्य में प्रयोग – संतोष ने कहा की जब भी मैं गरीबो की मदद करता हूं तो दिल बाग बाग हो जाता है ।

आखिर कैसे बिल्ली (cat) का दिल बाग बाग हो गया, एक मजेदार कहानी

बिल्ली (cat) वह थी जो की जंगल में सासन तो नही करती थी मगर सभी की प्यारी थी । शेर (lion) हो या जंगल का बंदर (Monkey) सभी के लिए बिल्ली (cat) एक बच्चे के समान थी जो की सभी को अच्छी ‌‌‌लगती थी । बिल्ली (cat) हमेशा अपने आस पास रहने वाले सभी जानवरो (animals) के साथ खुश रहना चाहता थी मगर ऐसा हो नही पाता था ।

 क्योकी सभी बिल्ली (cat) को तो प्यार करते थे मरग बाकी सभी एक दूसरे के दुश्मन बने हुए थे । शेर (lion) मजबूर था अपनी भुख के कारण से क्योकी उसे जिंदा रहने के लिए शिकार करना पड़ता था और बंदर (Monkey) अपनी ‌‌‌शरारतो से बाज नही आ रहे थे । अब हिरण (Deer) का क्या कहे वह तो अपने रंग रूप के कारण से घमंड से चूर थे । और इसी तरह से बाकी जानवर भी थे । कोई भी किसी दूसरे जानवर को पसंद नही करता था ।

अब बिल्ली (cat) जो थी वह चाहती थी जंलग में सभी मिल जूल कर रहे है । ऐसा कोई भी न हो जो की जाति और रंग रूप के कारण से अपने ‌‌‌आप को अन्य से अलग माने । मगर हमारा शरे महान जो था वह सभी को मार मार कर जंगल में अशांति फैलाता रहता था ।

अब बिल्ली (cat) जीवन में केवल एक ही पल में खुश हो सकती थी जब वह सभी जानवरो (animals) को साथ देख । और यही कारण था की बिल्ली (cat) हमेशा दुखी रहती थी ।

एक दिन की बात है जब बिल्ली (cat) जंगल में घुमाई कर रही थी तो ‌‌‌उसे रास्ते में एक हिरण (Deer) मिलता है जो की बिल्ली (cat) को देख कर पूछता है की तुम दुखी क्यो हो । तब बिल्ली (cat) कहती है की भाई हिरण (Deer) मैं चाहती हूं की जंगल के सभी जानवर एक दूसरे से मिलकर रहे और ऐसा जब तक नही होता है मैं दूखी ही रहूगी ।

बिल्ली (cat) की बात सुन कर हिरण (Deer) ने कहा की तुम्हारी बात तो सही है मगर ‌‌‌ऐसा हो नही सकता है । क्योकी तुम्हे सभी को एक करने के लिए पहले तो शेर (lion) को मनाना होगा और तभी हम आगे बढ सकते है । हिरण (Deer) ने कहा की अगर शेर (lion) हमारा शिकार नही करता है तो हम एक दूसरे के साथ रहने के लिए तैयार है । इतना कह कर हिरण (Deer) वहां से चला गया ।

बिल्ली (cat) ने फिर शेर (lion) के पास जाने का फैसला लिया और ‌‌‌शेर (lion) के पास पहुंच कर शिकार छोडने को कहा और कहा की हम सभी को एक साथ रहना चाहिए ओर आप राजा हो तो आपका यह कर्तव्य बनता है । तब शेर (lion) ने कहा की मेरी भुख का क्या । अगर मैं भुखा होता हूं तो मुझे मजबून हिरण (Deer) को मारना होता है । तब बिल्ली (cat) ने कहा की तुम बस तैयार हो जाओ तुम्हारी भुख का समाधान हम कर देगे।

‌‌‌इतना कहने पर शेर (lion) मान गया और बिल्ली (cat) के साथ मिल गया । तब वह हिरण (Deer) के पास जाते है हिरण (Deer) को कहते है की शेर (lion) शिकार करना छोड़ने के लिए तैयार है । यह सुन कर सभी हिरण (Deer) भी एक साथ हो जाते है । और अब बंदर (Monkey) के पास जाते है और बंदर (Monkey) से उसकी शरारत करनी छोड़ने के लिए कहते है ।

 बंदर (Monkey) शेर (lion) और हिरण (Deer) को साथ देख कर ‌‌‌तैयार हो जाता है । और अब बिल्ली (cat) हिरण (Deer), शेर (lion), बंदर (Monkey) के साथ जंगल के सभी जानवरो (animals) के पास जाती है और सभी का एक करने का प्रयास करती है । और इस प्रयास में सभी एक हो भी जाते है । जिसके कारण से बिल्ली (cat) का दिल बाग बाग हो गया और वह नाचने लगी ।

आखिर कैसे बिल्ली (cat) का दिल बाग बाग हो गया, एक मजेदार कहानी

तब हिरण (Deer) ने सभी को बताया की हम सभी एक साथ हो गए है तो ‌‌‌बिल्ली (cat) का दिल बाग बाग हो चुका है । यह देख कर सभी ने यह ठान लिया की आगे सभी एक साथ रहेगे । अब समस्या हिरण (Deer) के भूख की थी तो सभी जानवरो (animals) ने फैसला लिया की वे कही न कही से हिरण (Deer) के लिए भोजन लेकर आ जाएगे । और इस तरह से फिर जंगल में सभी एक साथ रहने लगे थे और सभी आराम से जीवन जीने लगे थे ।

तो इस ‌‌‌तरह से सभी के मिल जाने के कारण से बिल्ली (cat) का दिल बाग बाग हो गया था ।

अन्य प्रसिद्ध मुहावरे और उनके बारे में जानकारी

बीड़ा उठाना मुहावरे का अर्थ और वाक्य प्रयोग

भैंस के आगे बीन बजाना मुहावरे का अर्थ क्या है और वाक्य में प्रयोग लिखिए

मक्खन लगाना मुहावरे का अर्थ और वाक्य व कहानी

मिट्टी का माधो मुहावरे का अर्थ और वाक्य बताइए

हाथ पीले करना मुहावरे का अर्थ और वाक्य लिखकर बताइए

ठहाका लगाना मुहावरे का अर्थ और वाक्य में प्रयोग लिखिए

हाथ पैर मारना मुहावरे का अर्थ और वाक्य में प्रयोग लिखकर बताइए

टेढ़ी खीर मुहावरे का अर्थ लिखकर अच्छी तरह से समझाइए

हाथ मलना मुहावरे का अर्थ और वाक्य में प्रयोग

फूला न समाना मुहावरे का अर्थ लिखते हुए वाक्य में प्रयोग कीजिए

loha lena, लोहा लेना मुहावरे का अर्थ और वाक्य में प्रयोग

गाल बजाना मुहावरे का अर्थ क्या होता है और वाक्य प्रयोग भी बता दिजिए

कोल्हू का बैल मुहावरे का अर्थ और वाक्य में प्रयोग

छठी का दूध याद आना मुहावरे का अर्थ

छक्के छुड़ाना मुहावरे का अर्थ और वाक्य में प्रयोग , और एक मजेदार कहानी

Leave a Comment