dum dabakar bhagna muhavare ka arth, दुम दबाकर भागना मुहावरे का अर्थ और वाक्य
अगर आप दुम को दबाकर भागते हो तो फिर इसे दुम दबारक भागना ही तो कहेगे ……….. मजाक कर रहे है ऐसा नही होता है ।
दरसल यह एक प्रसिद्ध मुहावरा रह चुका है जो की पीछले कुछ वर्षों में काफी बार पूछा गया है । वैसे आपको बता दे की यह जो मुहावरा है उसका अर्थ कुछ अलग ही होता है और इसके बारे में हम आपको इस लेख में अच्छी जानकारी देने वाले है तो आइए शुरू करते है –
दुम दबा कर भागना मुहावरे का सही अर्थ क्या होगा
मुहावरा हिंदी में (idiom in Hindi) | मतलब या अर्थ (Meaning in Hindi) |
दुम दबा कर भागना | डर कर भाग जाना । |
दुम दबा कर भागना मुहावरे के अर्थ को समझने का प्रयास करे
वैसे दूम जो होती है वह पूंछ को कहा जाता है । वैसे ऐसा कहा जाता है की मानव पहले बंदर के जैसे थे और जब बंदर थे तो उनके एक पूछ हुआ करती थी जिसे हम दूम कह सकते है ।
अब आपने पूंछ वाले जानवरो को देखा है तो आपको पता होगा की जब भी वे भागते है तो अपनी पूंछ जो होती है वह दबा लेते है यानि पूरी तरह से टाईट कर कर अपने शरीर से चीपका लेते है । मगर यह जरूरी नही की हमेशा इसी तरह से भागा जाए । बल्की जब उनको डर लगता है तो वे विशेष रूप से इस तरह से भागते है । तो इस कारण से हम यह कह सकते है की दुम दबा कर भागना मुहावरे का सही अर्थ डर कर भाग जाना होता है ।
विद्वानो आपको बता दे की आपके लिए इस मुहावरे के बारे में ज्ञान कम है तो आप वाक्य में प्रयोग भी देखे –
दुम दबा कर भाग जाना मुहावरे का वाक्य में प्रयोग किजिए
1. वाक्य में प्रयोग – जब गाव के लोगो के सामने शेर (lion) आया तो सभी दूम दबा कर भाग गए ।
2. वाक्य में प्रयोग – आतंकवादियो को जब पता चला की उन्हे रोकने के लिए इंडियन आर्मी आ रही है तो वे दूम दबा कर भागने लगे मगर वे कामयाब न हो सके ।
3. वाक्य में प्रयोग – जैसे ही बैंक में चोरी कर रहे राहुल ने सुना की बाहर तो पुलिस आ चुकी है तो वह दूम दबा कर भागने की कोशिश करने लगा मगर पुलिस ने उसे ऐसा करने नही दिया ।
4. वाक्य में प्रयोग – पप्पू पहलवान के आने के कारण से बदमाश दूम दबा कर भाग गए ।
5. वाक्य में प्रयोग – महेश ज्यादा ही बड़ी बड़ी बात करने लगा है लगता है की पप्पू पहलवान को बुलाना ही होगा तभी यह दूम दबा कर भागेगा ।
6. वाक्य में प्रयोग – रात को घर में चोरी करने आय चोर के पीछे जब कुत्ता पड़ गया तो चोर दूम दबा कर भाग गया ।
7. वाक्य में प्रयोग – स्कूल में के पुराने छात्र स्कूल के बहार शौर मचा रहे थे मगर जैसे ही अध्यापक को अपनी और आते देखते है तो दूम बदा बर भाग गए ।
8. वाक्य में प्रयोग – सिंघम को आते देख कर हर गुन्हेगार दूम दबा कर भाग जाता है ।
पांडा (panda) दूम दबा कर भाग गया , एक कहानी
एक बार एक पांडा (panda) जंगल में रहता था। वह बहुत ही खुशनुमा जीवन जीता था और जंगल में अपने मित्रों के साथ बहुत मजे करता था। पांडा (panda) जो था वह जंगल में रहता हुआ अपने मित्रो के साथ मोज करता था दिन रात उनके साथ खेलता था और भोजन भी उन्ही के साथ करता था और इस तरह से पांडा (panda) का जीवन मोज के साथ चल रहा था ।
एक दिन उसे जंगल में एक शेर (lion) मिला। शेर (lion) ने जैसे ही पांडा (panda) को देखा तो शेर (lion) ने सोचा की क्यो न पांडा (panda) को पकड़ा जाए और इसे मार दिया जाए । ताकी आज रात का भोजन मेरा हो जाए । और इस तरह से सारे कर शेर (lion) पांडा (panda) के पास जाता है और उसे मारने की सोच लेता है ।मगर पांडा (panda) चालाक था वह शेर (lion) से बचने के बारे में जानता था । जिसके कारण से उसने कोशिश की और शेर (lion) से लड़ने के लिए तैयार हो गया ।
पांडा (panda) भी कम नही था वह भी शेर (lion) से नही डरता था जिसके कारण से उसने शेर (lion) से कहा की देखो शेर (lion) अगर तुम मुझे जाने नही देते हो तो यह भूल जाना की कभी तुम्हारा दुश्मन तुम्हे नुकसान पहुंचा चुका है । क्योकी मेरा एक मुक्का तुम्हारो सो हमलो के बराबर है और इस तरह से कहते हुए पांडा (panda) शेर (lion) को धमकाने लग गया था ।
शेर (lion) कम नही था वह पांडा (panda) से कहता है की तुम किससे बाते कर रहे हो तुम्हे पता थोड़े है । देखो मैं हू शेर (lion)खान जो की इस जंगल का राजा है और तुम जैसे कायर जानवरो का अंत करने वाला शिकारी । और इसत रह से कह कर दोनो के अंदर काफी समय तक बहस होती रही ।
अंत में शेर (lion) ने कहा की चलो देखते है की आज किसका अंत आ चुका है । इस तरह कर शेर (lion) ने हमला किया मगर पहली बार में ही पांडा (panda) ने शेर (lion) को जम कर मुक्का मार दिया । और यह देख कर शेर (lion) हैरान हो जाता है क्योकी पांडा (panda) की बातो के अनुसार शेर (lion) के मुक्के में जरा सा भी दम नही था । मगर अब शेर (lion) जोर जोर से हंसते हुए पांडा (panda) पर हमला करता है और शेर (lion) का एक पंजा पांडा (panda) को चीर कर रख देता है और यह सब देखने के कारण से पांडा (panda) हैरान हो जाता और वह काफी डर जाता है ।
पांडा (panda) को यह अहसास हो जाता है की शेर (lion) उससे काफी अधिक ताक्तवर है और वह उसे मार देगा । जिसके कारण से पांडा (panda) ने शेर (lion) से अपनी जान की भिख मागी । मगर शेर (lion) नही माना और उस पर हमलो पर हमला करने की कोशिश कर रहा था और यह सब देख कर पांडा (panda) काफी अधिक डर जाता है और अपनी जान बचाने के लिए पांडा (panda) दूम दबा कर भाग जाता है ।
शेर (lion) ने पांडा (panda) को पकड़ने की कोशिश की थी मगर वह असफल रहा । और इसी के चलते शेर (lion) काफी दूखी हुआ था । मरग वह खुश भी था की उसने पांडा (panda) को उसकी असली औकात दिखा दी थी ।
इसके बाद में जब भी पांडा (panda) शेर (lion) को देखता था तो तुरन्त दूम दबा कर भाग जात था और यह सब शेर (lion) के लिए काफी मजेदार होता था । और जंगल में बाकी सभी इसी तरह से चलता रहता है और कहानी आगे बढती रहती है ।
अन्य प्रसिद्ध मुहावरे और उनके बारे में जानकारी
बीड़ा उठाना मुहावरे का अर्थ और वाक्य प्रयोग
भैंस के आगे बीन बजाना मुहावरे का अर्थ क्या है और वाक्य में प्रयोग लिखिए
मक्खन लगाना मुहावरे का अर्थ और वाक्य व कहानी
मिट्टी का माधो मुहावरे का अर्थ और वाक्य बताइए
हाथ पीले करना मुहावरे का अर्थ और वाक्य लिखकर बताइए
ठहाका लगाना मुहावरे का अर्थ और वाक्य में प्रयोग लिखिए
हाथ पैर मारना मुहावरे का अर्थ और वाक्य में प्रयोग लिखकर बताइए
टेढ़ी खीर मुहावरे का अर्थ लिखकर अच्छी तरह से समझाइए
हाथ मलना मुहावरे का अर्थ और वाक्य में प्रयोग
फूला न समाना मुहावरे का अर्थ लिखते हुए वाक्य में प्रयोग कीजिए
loha lena, लोहा लेना मुहावरे का अर्थ और वाक्य में प्रयोग
गाल बजाना मुहावरे का अर्थ क्या होता है और वाक्य प्रयोग भी बता दिजिए
कोल्हू का बैल मुहावरे का अर्थ और वाक्य में प्रयोग
छठी का दूध याद आना मुहावरे का अर्थ
छक्के छुड़ाना मुहावरे का अर्थ और वाक्य में प्रयोग , और एक मजेदार कहानी